देहरादून: उत्तराखंड पुलिस विभाग में लंबे समय प्रमोशन का इंतजार कर रहे सिविल पुलिस दारोगाओं के लिए आखिरकार खुशखबरी की घड़ी आ ही गई. सोमवार शाम पुलिस मुख्यालय कार्मिक विभाग ने नागरिक पुलिस के अंतर्गत आने वाले 88 सब इंस्पेक्टरों के पदोन्नति के आदेश जारी कर दिए हैं.
ऐसे में पुलिस संशोधन सेवा नियमावली 2019 के अनुसार चयन वर्ष 2017-18-19 और2020 के अंतर्गत 88 उपनिरक्षकों (दारोगा) को तत्काल निरीक्षक (इंस्पेक्टर) बनाने के आदेश पारित किए गए हैं. बता दें कि इस प्रमोशन प्रक्रिया के लिए लंबे समय से पुलिस मुख्यालय और शासन के बीच खींचतान चल रही थी. हालांकि प्रमोशन का यह मामला तकनीकी पेंच फंसने के चलते हाईकोर्ट तक भी पहुंच गया था.
पढ़ें- हरिद्वारः मंदिर को तोड़ने पहुंची प्रशासन की टीम को झेलना पड़ा विरोध, लोगों ने की नारेबाजी
ऐसे में उत्तराखंड सरकार ने एक महीने पहले निर्णय लिया की वरिष्ठता के आधार पर दरोगा से इंस्पेक्टर बनने वाले कर्मचारियों को प्रमोशन दिया जाये. जिसके आदेश जारी किए गए थे. इसी क्रम में पुलिस मुख्यालय कार्मिक विभाग द्वारा राज्य भर से चयनित पुलिसकर्मियों की सूची तैयार की जा रही थी. ऐसे में आखिरकार सिविल पुलिस के 88 सब-इंस्पेक्टरों को इंस्पेक्टर बनने का तोहफा दिया गया है.