ETV Bharat / state

उत्तराखंड में बढ़ी कोरोना की रफ्तार, मिले 86 नए मरीज, एक्टिव केस 366

उत्तराखंड में 22 अप्रैल को कोरोना के 86 नए मरीज मिले हैं. इसके साथ ही प्रदेश में एक्टिव केस बढ़कर 366 हो गई है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Apr 22, 2023, 9:06 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना की रफ्तार बढ़ती ही जा रही है. प्रदेश में मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. शनिवार 22 अप्रैल को प्रदेश में कोरोना के 86 नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं. वहीं, 103 मरीज स्वस्थ्य होकर घर लौट चुके हैं. प्रदेश में फिलहाल एक्टिव मरीजों की संख्या 366 है.

बात जिलेवार मरीजों की करें तो सबसे ज्यादा 48 मरीज राजधानी देहरादून में पाए गए हैं. इसके साथ ही नैनीताल में 19 मरीज मिले हैं. अल्मोडा़ में 6, धर्मनगरी हरिद्वार में 5, उधमसिंहनगर में तीन, टिहरी गढ़वाल और बागेश्वर में दो-दो मरीज मिले हैं. वहीं, पौड़ी गढ़वाल में कोरोना का एक नया मरीज मिला है. इसके अलावा चमोली, चंपावत, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग और उत्तरकाशी में कोई नया संक्रमित नहीं मिला है.

गौर हो कि, एक जनवरी 2023 से अभी उत्तराखंड में 1937 मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई है और 1560 मरीज कोरोना को मात देकर घर लौट चुके हैं. एक जनवरी 2023 से उत्तराखंड में 11 मरीजों की मौत हुई है.

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में मिले कोरोना के 90 नए मरीज, एक्टिव केस 302

राज्य सरकार के साथ-साथ केंद्र सरकार भी कोरोना के बढ़ते मामलों पर लगातार नजर रखे हुए है. लोगों को बूस्टर डोज लगवाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है.इसके साथ ही जल्द ही केंद्र की तरफ से कोरोना की नई गाइडलाइन जारी हो सकती है. उत्तराखंड सरकार भी केंद्र के अनुसार अपनी गाइडलाइन प्रदेश के लिए जारी करेगी. उत्तराखंड सरकार को सबसे चिंता ज्यादा चारधाम यात्रा को लेकर है. ऐसे में सरकार नियमों का पालन करने की अपील कर रही है.

देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना की रफ्तार बढ़ती ही जा रही है. प्रदेश में मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. शनिवार 22 अप्रैल को प्रदेश में कोरोना के 86 नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं. वहीं, 103 मरीज स्वस्थ्य होकर घर लौट चुके हैं. प्रदेश में फिलहाल एक्टिव मरीजों की संख्या 366 है.

बात जिलेवार मरीजों की करें तो सबसे ज्यादा 48 मरीज राजधानी देहरादून में पाए गए हैं. इसके साथ ही नैनीताल में 19 मरीज मिले हैं. अल्मोडा़ में 6, धर्मनगरी हरिद्वार में 5, उधमसिंहनगर में तीन, टिहरी गढ़वाल और बागेश्वर में दो-दो मरीज मिले हैं. वहीं, पौड़ी गढ़वाल में कोरोना का एक नया मरीज मिला है. इसके अलावा चमोली, चंपावत, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग और उत्तरकाशी में कोई नया संक्रमित नहीं मिला है.

गौर हो कि, एक जनवरी 2023 से अभी उत्तराखंड में 1937 मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई है और 1560 मरीज कोरोना को मात देकर घर लौट चुके हैं. एक जनवरी 2023 से उत्तराखंड में 11 मरीजों की मौत हुई है.

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में मिले कोरोना के 90 नए मरीज, एक्टिव केस 302

राज्य सरकार के साथ-साथ केंद्र सरकार भी कोरोना के बढ़ते मामलों पर लगातार नजर रखे हुए है. लोगों को बूस्टर डोज लगवाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है.इसके साथ ही जल्द ही केंद्र की तरफ से कोरोना की नई गाइडलाइन जारी हो सकती है. उत्तराखंड सरकार भी केंद्र के अनुसार अपनी गाइडलाइन प्रदेश के लिए जारी करेगी. उत्तराखंड सरकार को सबसे चिंता ज्यादा चारधाम यात्रा को लेकर है. ऐसे में सरकार नियमों का पालन करने की अपील कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.