ऋषिकेश: तीर्थ नगरी ऋषिकेश की हृदय स्थली त्रिवेणी घाट पर अब 86 फीट ऊंचा तिरंगा झंडा लहराया जाएगा. इस झंडे के लगने के बाद त्रिवेणी घाट से धार्मिकता के साथ-साथ लोगों को देश भक्ति का भी संदेश मिलेगा. ऋषिकेश में इतना ऊंचा झंडा पहली बार लहरायेगा.
तीर्थ नगरी ऋषिकेश में त्रिवेणी घाट पर पिछले कई सालों से हाई मास्क लाइट का पोल लगा हुआ है, लेकिन इस पोल पर लाइटिंग सिस्टम ठीक ना होने की वजह से लाइट अक्सर खराब पड़ी रहती है. यही कारण है कि कई सालों से इस पोल पर लाइट नहीं लगाई गई है. इसी को देखते हुए ऋषिकेश नगर निगम के मुख्य नगर आयुक्त ने मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण को पत्र लिखकर इस पोल पर तिरंगा झंडा लगाने का प्रस्ताव भेजा है.
पढें- जन्नत से कम नहीं देवभूमि, यहां आप कर सकेंगे खुद से बातें
मुख्य नगर आयुक्त नरेंद्र सिंह ने बताया कि इस पुल पर तिरंगा झंडा लगाने के बाद त्रिवेणी घाट की खूबसूरती में चार चांद लग जाएंगे. तिरंगा झंडा लगने के बाद लोगों में देशभक्ति का भी संदेश जाएगा. बता दें कि ऋषिकेश क्षेत्र में अभी तक कहीं पर भी इतना ऊंचा तिरंगा नहीं लहराया गया है. यह पहली बार होगा जब 86 फीट ऊंचा तिरंगा ऋषिकेश में लहराएगा.