ETV Bharat / state

उत्तराखंड में 82 कंटेनमेंट जोन, सबसे ज्यादा हरिद्वार में - उत्तराखंड कंटेनमेंट जोन

उत्तराखंड में अभी भी 82 कंटेनमेंट जोन हैं. सबसे ज्यादा कंटेनमेंट जोन हरिद्वार में है.

containment zone
कंटेनमेंट जोन
author img

By

Published : Jul 5, 2020, 9:16 PM IST

देहरादूनः उत्तराखंड में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. अभी तक 3124 कोरोना मरीज सामने आ चुके हैं. जबकि, 42 लोग अभी तक जान गंवा चुके हैं. प्रदेश में अभी भी 530 एक्टिव केस हैं. प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना मरीज मिलने के बाद 82 कंटेनमेंट जोन घोषित किए हैं. वहीं, देहरादून की बात करें तो रविवार को 3 कंटेनमेंट जोन मुक्त किए गए हैं. इसके साथ ही 47 जगह कंटेनमेंट जोन से बाहर आ गए हैं.

देहरादून नगर निगम क्षेत्र के तहत राम विहार बल्लुपुर और तहसील डोईवाला क्षेत्र के अवस्थित जॉलीग्रांट वार्ड नंबर-5 बिचली जॉली समेत सौलंकी मोहल्ला को लॉकडाउन किया गया था. तीनों क्षेत्रों को 28 दिन के एक्टिव सर्विलांस और मुख्य चिकित्सा अधिकारी की संस्तुति मिलने के बाद कंटेनमेंट जोन से मुक्त कर दिया गया है.

ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या 3124 पहुंची, आज मिले 31 केस

जिलेवार कंटेनमेंट जोन-

देहरादून में 6 कंटेनमेंट जोन

  • पूर्वी पटेल नगर, देहरादून.
  • चमनपुरी, पटेलनगर, देहरादून.
  • 16 मोहिनी रोड, देहरादून.
  • 60/1 गोविंदगढ़, देहरादून.
  • 202 ईदगाह, चकराता रोड, देहरादून.
  • वार्ड नं-15, तेलीवाला, डोईवाला.

उधम सिंह नगर में 4 कंटेनमेंट जोन

  • पंचौरिया गांव, खटीमा.
  • मयूर विहार मोहल्ला, सेक्टर-3 वार्ड नं-9, लोहिया रोड, खटीमा.
  • सुरेंद्रनगर गांव, सितारगंज.
  • वार्ड नं-5, मोती मस्जिद, काशीपुर

उत्तरकाशी में 4 कंटेनमेंट जोन

  • पटूड़ी, डुंगीधार, डुडा.
  • मातली की घोटया तोक, डुडा.
  • वार्ड नं-9, नगर पालिका परिषद, लड़ादी.
  • वार्ड नं-2, नगर पालिका परिषद, उत्तरकाशी

नैनीताल में 2 कंटेनमेंट जोन

  • इंदरा नगर छोटी रोड.
  • उजाला नगर, हल्द्वानी

टिहरी में 5 कंटेनमेंट जोन

  • भाटी गांव, मगधार, घनशाली.
  • लामनीधार, जाखनीधार.
  • क्युलागी गांव, कंडीसौड़.
  • डोबरी वाला गांव, देवप्रयाग.
  • डांडा गांव, देवप्रयाग.

हरिद्वार में 62 कंटेनमेंट जोन

  • महवाड़ कलां, रुड़की.
  • वार्ड नं.- 24 सुनहरा गांव, रुड़की.
  • दनधेरा गांव, रुड़की.
  • मोहल्ला राजेंद्र नगर, रुड़की.
  • वार्ड नं.- 31, मोहल्ला पुरानी, रुड़की.
  • मोहल्ला शक्ति विहार, रुड़की.
  • मोहल्ला मलकपुरा, रुड़की.
  • पुहाना गांव, रुड़की.
  • नगर पंचायत लंढौर, रुड़की.
  • बड़हेदी गांव, महावातपुर, रुड़की.
  • दनधेरा गांव, आवासीय कॉलोनी, रुड़की.
  • वनहेड़ा गांव, टांडा ब्लॉक नारसन.
  • मोहल्ला महा लक्ष्मी पुरम, रुड़की.
  • तहसील रुड़की, मोहल्ला पठानपुरा, रुड़की.
  • पनियाला गांव, चांदपुर, रुड़की.
  • कृष्णानगर, गली नं-20 सलेमपुर, भगवानपुर हरिद्वार.
  • शयाना नगर, गली नं-1 वार्ड नं- 38, रुड़की.
  • करोंदी गांव-1, रुड़की.
  • करोंदी गांव-2, रुड़की.
  • चावमंडी, वार्ड नं-20, रुड़की.
  • मंगलौर किला, कस्बा, रुड़की.
  • गली नं- 9बी, मोहल्ला सुभाषनगर, शिवालिक नगर.
  • किशनपुर जमालपुर गांव, रुड़की.
  • टोड़ा गांव, कल्याणपुर, रुड़की.
  • वार्ड नं-10, मोहनपुरा, मोहमदपुर, रुड़की.
  • वार्ड नं-9, मोहनपुरा, मोहमदपुर, रुड़की.
  • गली नं- 3, कृष्णा नगर, सलेमपुर, राजपुतां
  • गली नं- 3,अशोक नगर, धनदेरा, रुड़की.
  • हाउस नं- 142, वार्ड नं- 28 चंद्रापुरी, रुड़की.
  • मेवाड़ उर्फ नागल परगना गांव, रुड़की.
  • वार्ड नं-28, पूर्वी दीनदयाल, रुड़की.
  • नागला गांव, सलरू, मंगलौर.
  • वार्ड नं- 9, डबल फाटक, रतनपुरा, मोहमदपुर.
  • वार्ड नं- 18, नगर पालिका, मोहल्ला किला, मंगलौर.
  • खेड़ी गांव, भगवानपुर.
  • इनायतपुर, भगवानपुर.
  • चुड़ियाला गांव, मोहनपुर, भगवानपुर.
  • चंचाक गांव, भगवानपुर.
  • चंचाक माजरा, सिकंदपुर, भगवानपुर.
  • जलापुर गांव, थाना- भावनपुर, भगवानपुर.
  • वार्ड नं- 2 बुग्गावाला गांव, भगवानपुर.
  • भालवागढ़,भगवानपुर.
  • महदी चौक, सम्राट कॉलोनी, सिंकदरपुर, बैसवाल.
  • चौली गांव, शहाबुद्दीनपुर, भगवानपुर.
  • मिर्जापुर गांव, लक्सर.
  • वार्ड नं- 14, सुलतान पुर गांव, लक्सर.
  • नियामतपुर, हरिद्वार.
  • खेड़ी गांव, मुबारकपुर, लक्सर.
  • मोहल्ला रामनगर, हरिद्वार.
  • हरिद्वार ग्राम, सलीमपुर.
  • टांडा भागमल गांव, माजरा भोगपुर.
  • शिवालिक नगर, हरिद्वार.
  • भेल, सेक्टर-3, हरिद्वार.
  • हरिहरधाम, सप्तऋषि चौक, भूपतवाल.
  • हाउस नं- 9B, शिवालिक नगर, हरिद्वार.
  • ज्वालापुर गांव, अंदर सीमा नगर निगम मोहल्ला, तोपवन नगर.
  • मोहल्ला नाथ नगर, नजदीक सैंट मैरी स्कूल, ज्वालापुर रेलवे स्टेशन.
  • गली नं- 1 तिबड़ी, नजदीक रविदास मंदिर.
  • समासपुर गांव, कटवाड़ परगना, नजीबाबाद.
  • मोहल्ला गणेश विहार, सितापुर, हरिद्वार.

देहरादूनः उत्तराखंड में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. अभी तक 3124 कोरोना मरीज सामने आ चुके हैं. जबकि, 42 लोग अभी तक जान गंवा चुके हैं. प्रदेश में अभी भी 530 एक्टिव केस हैं. प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना मरीज मिलने के बाद 82 कंटेनमेंट जोन घोषित किए हैं. वहीं, देहरादून की बात करें तो रविवार को 3 कंटेनमेंट जोन मुक्त किए गए हैं. इसके साथ ही 47 जगह कंटेनमेंट जोन से बाहर आ गए हैं.

देहरादून नगर निगम क्षेत्र के तहत राम विहार बल्लुपुर और तहसील डोईवाला क्षेत्र के अवस्थित जॉलीग्रांट वार्ड नंबर-5 बिचली जॉली समेत सौलंकी मोहल्ला को लॉकडाउन किया गया था. तीनों क्षेत्रों को 28 दिन के एक्टिव सर्विलांस और मुख्य चिकित्सा अधिकारी की संस्तुति मिलने के बाद कंटेनमेंट जोन से मुक्त कर दिया गया है.

ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या 3124 पहुंची, आज मिले 31 केस

जिलेवार कंटेनमेंट जोन-

देहरादून में 6 कंटेनमेंट जोन

  • पूर्वी पटेल नगर, देहरादून.
  • चमनपुरी, पटेलनगर, देहरादून.
  • 16 मोहिनी रोड, देहरादून.
  • 60/1 गोविंदगढ़, देहरादून.
  • 202 ईदगाह, चकराता रोड, देहरादून.
  • वार्ड नं-15, तेलीवाला, डोईवाला.

उधम सिंह नगर में 4 कंटेनमेंट जोन

  • पंचौरिया गांव, खटीमा.
  • मयूर विहार मोहल्ला, सेक्टर-3 वार्ड नं-9, लोहिया रोड, खटीमा.
  • सुरेंद्रनगर गांव, सितारगंज.
  • वार्ड नं-5, मोती मस्जिद, काशीपुर

उत्तरकाशी में 4 कंटेनमेंट जोन

  • पटूड़ी, डुंगीधार, डुडा.
  • मातली की घोटया तोक, डुडा.
  • वार्ड नं-9, नगर पालिका परिषद, लड़ादी.
  • वार्ड नं-2, नगर पालिका परिषद, उत्तरकाशी

नैनीताल में 2 कंटेनमेंट जोन

  • इंदरा नगर छोटी रोड.
  • उजाला नगर, हल्द्वानी

टिहरी में 5 कंटेनमेंट जोन

  • भाटी गांव, मगधार, घनशाली.
  • लामनीधार, जाखनीधार.
  • क्युलागी गांव, कंडीसौड़.
  • डोबरी वाला गांव, देवप्रयाग.
  • डांडा गांव, देवप्रयाग.

हरिद्वार में 62 कंटेनमेंट जोन

  • महवाड़ कलां, रुड़की.
  • वार्ड नं.- 24 सुनहरा गांव, रुड़की.
  • दनधेरा गांव, रुड़की.
  • मोहल्ला राजेंद्र नगर, रुड़की.
  • वार्ड नं.- 31, मोहल्ला पुरानी, रुड़की.
  • मोहल्ला शक्ति विहार, रुड़की.
  • मोहल्ला मलकपुरा, रुड़की.
  • पुहाना गांव, रुड़की.
  • नगर पंचायत लंढौर, रुड़की.
  • बड़हेदी गांव, महावातपुर, रुड़की.
  • दनधेरा गांव, आवासीय कॉलोनी, रुड़की.
  • वनहेड़ा गांव, टांडा ब्लॉक नारसन.
  • मोहल्ला महा लक्ष्मी पुरम, रुड़की.
  • तहसील रुड़की, मोहल्ला पठानपुरा, रुड़की.
  • पनियाला गांव, चांदपुर, रुड़की.
  • कृष्णानगर, गली नं-20 सलेमपुर, भगवानपुर हरिद्वार.
  • शयाना नगर, गली नं-1 वार्ड नं- 38, रुड़की.
  • करोंदी गांव-1, रुड़की.
  • करोंदी गांव-2, रुड़की.
  • चावमंडी, वार्ड नं-20, रुड़की.
  • मंगलौर किला, कस्बा, रुड़की.
  • गली नं- 9बी, मोहल्ला सुभाषनगर, शिवालिक नगर.
  • किशनपुर जमालपुर गांव, रुड़की.
  • टोड़ा गांव, कल्याणपुर, रुड़की.
  • वार्ड नं-10, मोहनपुरा, मोहमदपुर, रुड़की.
  • वार्ड नं-9, मोहनपुरा, मोहमदपुर, रुड़की.
  • गली नं- 3, कृष्णा नगर, सलेमपुर, राजपुतां
  • गली नं- 3,अशोक नगर, धनदेरा, रुड़की.
  • हाउस नं- 142, वार्ड नं- 28 चंद्रापुरी, रुड़की.
  • मेवाड़ उर्फ नागल परगना गांव, रुड़की.
  • वार्ड नं-28, पूर्वी दीनदयाल, रुड़की.
  • नागला गांव, सलरू, मंगलौर.
  • वार्ड नं- 9, डबल फाटक, रतनपुरा, मोहमदपुर.
  • वार्ड नं- 18, नगर पालिका, मोहल्ला किला, मंगलौर.
  • खेड़ी गांव, भगवानपुर.
  • इनायतपुर, भगवानपुर.
  • चुड़ियाला गांव, मोहनपुर, भगवानपुर.
  • चंचाक गांव, भगवानपुर.
  • चंचाक माजरा, सिकंदपुर, भगवानपुर.
  • जलापुर गांव, थाना- भावनपुर, भगवानपुर.
  • वार्ड नं- 2 बुग्गावाला गांव, भगवानपुर.
  • भालवागढ़,भगवानपुर.
  • महदी चौक, सम्राट कॉलोनी, सिंकदरपुर, बैसवाल.
  • चौली गांव, शहाबुद्दीनपुर, भगवानपुर.
  • मिर्जापुर गांव, लक्सर.
  • वार्ड नं- 14, सुलतान पुर गांव, लक्सर.
  • नियामतपुर, हरिद्वार.
  • खेड़ी गांव, मुबारकपुर, लक्सर.
  • मोहल्ला रामनगर, हरिद्वार.
  • हरिद्वार ग्राम, सलीमपुर.
  • टांडा भागमल गांव, माजरा भोगपुर.
  • शिवालिक नगर, हरिद्वार.
  • भेल, सेक्टर-3, हरिद्वार.
  • हरिहरधाम, सप्तऋषि चौक, भूपतवाल.
  • हाउस नं- 9B, शिवालिक नगर, हरिद्वार.
  • ज्वालापुर गांव, अंदर सीमा नगर निगम मोहल्ला, तोपवन नगर.
  • मोहल्ला नाथ नगर, नजदीक सैंट मैरी स्कूल, ज्वालापुर रेलवे स्टेशन.
  • गली नं- 1 तिबड़ी, नजदीक रविदास मंदिर.
  • समासपुर गांव, कटवाड़ परगना, नजीबाबाद.
  • मोहल्ला गणेश विहार, सितापुर, हरिद्वार.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.