देहरादून: मुख्य सचिव ओमप्रकाश की अध्यक्षता में विभिन्न स्तरों पर लंबित बाह्य सहायतित परियोजना के प्रस्तावों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई. बैठक में मुख्य सचिव ने संबन्धित विभागों से बाह्य सहायतित परियोजना के प्रस्तावों के स्टेटस की जानकारी ली. उन्होंने वित्त वर्ष में परियोजनाओं की प्राथमिकता निर्धारण के संबन्ध में दिशा-निर्देश दिए. बैठक में विभिन्न स्तरों पर लम्बित बाह्य सहायतित परियोजनाओं के कुल 16 प्रस्तावों में से 8 परियोजनाओं के प्रस्तावों की प्राथमिकता का निर्धारण किया गया.
इस दौरान सिंचाई विभाग की जमरानी बहुउद्देश्यीय परियोजना, सौंग बांध पेयजल परियोजना और शहरी विकास विभाग की ऋषिकेश हेतु एकीकृत अवस्थापना विकास परियोजना को उच्च प्राथमिकता में लिया गया. इसी तरह अन्य विभागों से संबन्धित महत्वपूर्ण परियोजनाओं के प्रस्तावों की प्राथमिकता का निर्धारण किया गया.
ये भी पढ़ें: टीचर के जेवर ठगने वाला ईरानी गैंग का ठग मुंबई से अरेस्ट, आज दून लाएगी पुलिस
मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने कहा कि वर्तमान समय में विभिन्न स्तरों पर लम्बित बाह्य सहायतित परियोजनाओं के प्रस्तावों की कुल संख्या 16 है. जिसमें से 8 परियोजनाओं के प्रस्तावों को इस वित्त वर्ष में उच्च प्राथमिकता में लिया गया है. मुख्य सचिव ने उच्च प्राथमिकता में लिए गये परियोजना के प्रस्तावों के संबन्ध में अग्रिम कार्रवाई करते हुए प्रगति बढ़ाने के निर्देश दिए.