ETV Bharat / state

किसान सम्मान निधि: उत्तराखंड के 8.27 लाख किसानों को मिले 165 करोड़ रुपए

author img

By

Published : Dec 25, 2020, 6:36 PM IST

Updated : Dec 25, 2020, 7:18 PM IST

पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की 96वीं जयंती को मोदी सरकार सुशासन दिवस के रूप में मना रही है. इस कार्यक्रम में सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत भी ऑनलाइन जुड़े.

Kisan Samman Nidhi in Uttarakhand
किसान सम्मान निधि

देहरादून/थराली/खटीमा: केंद्र और राज्य सरकार ने शुक्रवार पूर्व प्रधानमंत्री दिवंगत अटल बिहारी वाजयेपी की जयंती सुशासन दिवस के रूप में मनाई. सुशासन दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के नौ करोड़ किसान परिवार के बैंक खातों में 18 हजार करोड़ रुपए किसान सम्मान निधि के तौर पर हस्तांतरित किए. वहीं इस अवसर पर देहरादून में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें उत्तराखंड बीजेपी की सह मीडिया प्रभारी रेखा वर्मा समेत पार्टी के सभी वरिष्ठ नेताओं और सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे.

उत्तराखंड के 8.27 लाख किसानों को मिले 165 करोड़ रुपए

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत कोरोना संक्रमित है. इसीलिए उन्होंने वर्जुअली इस कार्यक्रम में हिस्सा. सुशासन दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी ने किसानों से संवाद किया और उन्हें संबोधित किया. किसान सम्मान निधि का लाभ उत्तराखंड के किसानों को मिला है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड के करीब 8.27 लाख किसान परिवारों के बैंक खातों में सीधे 165 करोड़ रुपए पहुंचे हस्तांतरित किए है. ये कार्यक्रम देहरादून के परेड ग्राउंड में आयोजित किया गया था.

पढ़ें- पीएम मोदी का किसानों से संवाद, ट्रांसफर किए ₹18 हजार करोड़

थराली: प्रगतिशाली किसानों किया गया सम्मानित

थराली ब्लॉक के सभागार में पहुंचे किसानों और बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संबोधन वर्जुअली सुना. कार्यक्रम में पेयजल अनुश्रवण समिति के उपाध्यक्ष और दर्जा मंत्री रिपुदमन सिंह रावत सहित थराली ब्लॉक प्रमुख, नगर पंचायत अध्यक्ष और बीजेपी कार्यकर्ता मौजूद रहे. इस मौके पर कृषि विभाग की ओर से काश्तकारों को खेती से जुड़ी आवश्यक जानकारियां दी गई है. वहीं प्रगतिशील किसानों को सम्मानित करने के साथ ही उन्हें कृषि संयंत्र भी दिए गए.

Kisan Samman Nidhi
पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी को किया गया याद

खटीमा में भी आयोजित किया गया कार्यक्रम

सुशासन दिवस के अवसर पर खटीमा ब्लॉक के सभागार में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक पुष्कर धामी व राज्य किसान आयोग के उपाध्यक्ष राज पाल सिंह शामिल हुए. सभागार में उपस्थित बीजेपी के सभी नेताओं ने पीएम मोदी भाषण वर्चुअल सुना. इस अवसर पर विधायक पुष्कर धामी ने खटीमा तहसील के 30 गांव के 350 से अधिक परिवारों को समय स्वामित्व कार्डों का वितरण किया.

विधायक पुष्कर धामी ने कहा कि पीएम मोदी ने पूरे देश में स्वामित्व योजना की शुरुआत की थी. जिसकी फायदा खटीमा के किसानों को मिल रहा है. 30 गांवों के 827 स्वामित्व कार्ड बनकर तैयार हो चुके है. जिनको बांटने की शुरुआत शिविरा से माध्यम से की जा चुकी है. बाकी बचे हुए स्वामित्व कार्ड जो बनने है उनको 26 जनवरी के अवसर पर बांटने का प्रशासन ने लक्ष्य रखा हुआ है.

खानपुर विधायक चैंपियन भी पहुंचे कार्यक्रम में

खानपुर ब्लॉक के सभागार में बीजेपी विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने सुशासन दिवस पीएम मोदी का संबोधन सुना. इस दौरान विधायक चैंपियन ने किसानों को कृषि कानूनों के फायदें के बारे में बताया.

देहरादून/थराली/खटीमा: केंद्र और राज्य सरकार ने शुक्रवार पूर्व प्रधानमंत्री दिवंगत अटल बिहारी वाजयेपी की जयंती सुशासन दिवस के रूप में मनाई. सुशासन दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के नौ करोड़ किसान परिवार के बैंक खातों में 18 हजार करोड़ रुपए किसान सम्मान निधि के तौर पर हस्तांतरित किए. वहीं इस अवसर पर देहरादून में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें उत्तराखंड बीजेपी की सह मीडिया प्रभारी रेखा वर्मा समेत पार्टी के सभी वरिष्ठ नेताओं और सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे.

उत्तराखंड के 8.27 लाख किसानों को मिले 165 करोड़ रुपए

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत कोरोना संक्रमित है. इसीलिए उन्होंने वर्जुअली इस कार्यक्रम में हिस्सा. सुशासन दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी ने किसानों से संवाद किया और उन्हें संबोधित किया. किसान सम्मान निधि का लाभ उत्तराखंड के किसानों को मिला है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड के करीब 8.27 लाख किसान परिवारों के बैंक खातों में सीधे 165 करोड़ रुपए पहुंचे हस्तांतरित किए है. ये कार्यक्रम देहरादून के परेड ग्राउंड में आयोजित किया गया था.

पढ़ें- पीएम मोदी का किसानों से संवाद, ट्रांसफर किए ₹18 हजार करोड़

थराली: प्रगतिशाली किसानों किया गया सम्मानित

थराली ब्लॉक के सभागार में पहुंचे किसानों और बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संबोधन वर्जुअली सुना. कार्यक्रम में पेयजल अनुश्रवण समिति के उपाध्यक्ष और दर्जा मंत्री रिपुदमन सिंह रावत सहित थराली ब्लॉक प्रमुख, नगर पंचायत अध्यक्ष और बीजेपी कार्यकर्ता मौजूद रहे. इस मौके पर कृषि विभाग की ओर से काश्तकारों को खेती से जुड़ी आवश्यक जानकारियां दी गई है. वहीं प्रगतिशील किसानों को सम्मानित करने के साथ ही उन्हें कृषि संयंत्र भी दिए गए.

Kisan Samman Nidhi
पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी को किया गया याद

खटीमा में भी आयोजित किया गया कार्यक्रम

सुशासन दिवस के अवसर पर खटीमा ब्लॉक के सभागार में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक पुष्कर धामी व राज्य किसान आयोग के उपाध्यक्ष राज पाल सिंह शामिल हुए. सभागार में उपस्थित बीजेपी के सभी नेताओं ने पीएम मोदी भाषण वर्चुअल सुना. इस अवसर पर विधायक पुष्कर धामी ने खटीमा तहसील के 30 गांव के 350 से अधिक परिवारों को समय स्वामित्व कार्डों का वितरण किया.

विधायक पुष्कर धामी ने कहा कि पीएम मोदी ने पूरे देश में स्वामित्व योजना की शुरुआत की थी. जिसकी फायदा खटीमा के किसानों को मिल रहा है. 30 गांवों के 827 स्वामित्व कार्ड बनकर तैयार हो चुके है. जिनको बांटने की शुरुआत शिविरा से माध्यम से की जा चुकी है. बाकी बचे हुए स्वामित्व कार्ड जो बनने है उनको 26 जनवरी के अवसर पर बांटने का प्रशासन ने लक्ष्य रखा हुआ है.

खानपुर विधायक चैंपियन भी पहुंचे कार्यक्रम में

खानपुर ब्लॉक के सभागार में बीजेपी विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने सुशासन दिवस पीएम मोदी का संबोधन सुना. इस दौरान विधायक चैंपियन ने किसानों को कृषि कानूनों के फायदें के बारे में बताया.

Last Updated : Dec 25, 2020, 7:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.