देहरादून: उत्तराखंड में चारधाम यात्रा को लेकर समिति की रिपोर्ट के बाद स्वास्थ्य विभाग ने बड़ा फैसला लिया है. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से 75 अनुबंधित चिकित्सकों को चारधाम वाले 3 जिलों में तैनाती दी गई है, यही नहीं आदेश की नाफरमानी करने वाले चिकित्सकों के खिलाफ सख्त रुख अपनाते उनपर पर कार्रवाई भी की जाएगी.
उत्तराखंड में चारधाम यात्रा को लेकर हाल ही में निदेशक एनएचएम की तरफ से दी गई रिपोर्ट के बाद स्वास्थ्य विभाग ने चिकित्सकों की कमी को दूर करने पर बड़ा निर्णय लिया है. महकमे ने चारधाम यात्रा वाले 3 जिलों उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग और चमोली में 75 अनुबंधित चिकित्सकों की तैनाती की है.
खास बात यह है कि इन तैनाती के बाद जो चिकित्सक आदेश का पालन नहीं करेगा उस पर कार्रवाई भी की जाएगी. उधर, स्वास्थ्य विभाग की तरफ से पहले ही अटैचमेंट व्यवस्था को खत्म किया गया है. ताकि कोई भी चिकित्सक तैनाती से बचने के लिए अटैचमेंट का सहारा ना ले सकें.
पढ़ें- SDRF ने गौरीकुंड में मंदाकिनी नदी से किया शव का रेस्क्यू, 4 दिन से शख्स था मिसिंग
बता दें कि चिकित्सकों की कमी को दूर करने के लिए सरकार काफी लंबे समय से प्रयास कर रही है. फिलहाल, राज्य में चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं का बेहद ज्यादा दबाव है. ऐसे में इन जिलों में ज्यादा से ज्यादा चिकित्सकों की तैनाती करने की कोशिश की जा रही है. यही नहीं आयुष विभाग के स्टाफ को भी अब चार धाम ड्यूटी पर लगाया जा रहा है. ताकि किसी भी तरह की स्टाफ की कमी ना हो.