देहरादूनः उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा उच्च शिक्षा विभाग के अंतर्गत राजनीतिक विज्ञान के असिसटेंट प्रोफेसर पद पर चयनित किए गए 75 असिस्टेंट प्रोफेसरों को कुछ शर्तों के साथ अस्थाई नियुक्ति दे दी गई है.
बुधवार को उच्च शिक्षा विभाग द्वारा जारी किए गए आदेश के अनुसार अलग-अलग यूनिवर्सिटी और कॉलेजों में 75 असिस्टेंट प्रोफेसरों की अस्थाई नियुक्ति पर राज्यपाल ने स्वीकृति प्रदान कर दी है. वहीं, उच्च शिक्षा विभाग द्वारा अस्थाई आधार पर तैनात किए गए इन असिस्टेंट प्रोफेसरों के लिए कुछ शर्तें भी रखी गई हैं, जिनका इन्हें पालन करना होगा.
नियुक्त किये गये असिस्टेंट प्रोफेसरों की सूची-
![75-assistant-professors in uttarakhand](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/10866904_1.jpg)
![75-assistant-professors in uttarakhand](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/10866904_3img.jpg)
![75-assistant-professors in uttarakhand](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/10866904_2.jpg)