ETV Bharat / state

उडुपी में आयोजित राष्ट्रीय थ्रो बॉल प्रतियोगिता के लिए मसूरी के 7 खिलाड़ियों का चयन

4 मार्च से दक्षिण भारत में कर्नाटक के उडुपी में राष्ट्रीय थ्रो बॉल प्रतियोगिता आयोजित होगी. इस प्रतियोगिता के लिए उत्तराखंड की टीम में मसूरी के मानव भारती इंडिया इंटरनेशनल स्कूल के 7 खिलाड़ियों का चयन हुआ है.

Mussoorie players
Mussoorie players
author img

By

Published : Feb 25, 2022, 10:52 AM IST

मसूरी: 4 मार्च से दक्षिण भारत के उडुपी में राष्ट्रीय थ्रो बॉल प्रतियोगिता का आयोजन होने जा रहा है. राष्ट्रीय थ्रो बॉल प्रतियोगिता में उत्तराखंड की टीम में मसूरी के मानव भारती इंडिया इंटरनेशनल स्कूल के 7 खिलाड़ियों का चयन हुआ है. वहीं, अन्य 8 खिलाड़ी रुड़की और हरिद्वार से चयनित हुए हैं. एक होटल के सभागार में आयोजित पत्रकार वार्ता में मसूरी नगर पालिका के सभासद प्रताप पंवार व सभासद दर्शन पंवार ने बताया कि मसूरी और आसपास के क्षेत्र में प्रतिभाओं की भरमार हैं. लेकिन उन्हें सही समय पर प्लेटफॉर्म न मिलने के कारण उनकी प्रतिभा निखर नहीं पाती है. उन्होंने कहा कि उनके द्वारा खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए आर्थिक मदद दी गई है.

सभासद दर्शन रावत और प्रताप पंवार ने कहा कि मसूरी के लिए गर्व की बात है कि राष्ट्रीय थ्रो बॉल प्रतियोगिता में मसूरी के खिलाड़ियों का चयन किया गया है. जोकि उत्तराखंड की टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे. उन्होंने बताया कि खिलाड़ियों के प्रोत्साहन के लिए सभी को आगे आना चाहिए और उनका मनोबल बढ़ाया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि मसूरी में खेल मैदान की कमी है. इस कारण खिलाड़ियों को प्लेटफॉर्म नहीं मिल पा रहा है. ऐसे में सरकार द्वारा मसूरी में भिलाडू स्टेडियम के निर्माण को लेकर जल्द कार्रवाई करनी चाहिए.

टीम के कोच ललित वर्मा ने कहा कि इससे पूर्व भी मानव भारती इंडिया इंटरनेशनल स्कूल के खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग कर चुके हैं. 4 मार्च से शुरू होने वाली प्रतियोगिता में मसूरी के 7 खिलाड़ियों के साथ ही उत्तराखंड की 15 सदस्यीय टीम थ्रो बॉल प्रतियोगिता में भाग लेने जाएगी.

पढ़ें: Pithoragarh Foundation Day: पिथौरागढ़ जिले का 63वां स्थापना दिवस, तरक्की के पायदान में अभी भी पिछड़ा जनपद

थ्रो बॉल टीम के खिलाड़ी अक्षय पंवार ने बताया कि वह पहले भी अन्य राज्यों में हुई राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में थ्रो बॉल प्रतियोगिता में हिस्सा ले चुके हैं. उन्हें उम्मीद है कि कर्नाटक के उडुपी में होने वाली इस प्रतियोगिता में वे जीत का परचम लहराएंगे. अक्षय को उम्मीद है कि उत्तराखंड की टीम वहां से खाली हाथ नहीं लौटेगी.

मसूरी: 4 मार्च से दक्षिण भारत के उडुपी में राष्ट्रीय थ्रो बॉल प्रतियोगिता का आयोजन होने जा रहा है. राष्ट्रीय थ्रो बॉल प्रतियोगिता में उत्तराखंड की टीम में मसूरी के मानव भारती इंडिया इंटरनेशनल स्कूल के 7 खिलाड़ियों का चयन हुआ है. वहीं, अन्य 8 खिलाड़ी रुड़की और हरिद्वार से चयनित हुए हैं. एक होटल के सभागार में आयोजित पत्रकार वार्ता में मसूरी नगर पालिका के सभासद प्रताप पंवार व सभासद दर्शन पंवार ने बताया कि मसूरी और आसपास के क्षेत्र में प्रतिभाओं की भरमार हैं. लेकिन उन्हें सही समय पर प्लेटफॉर्म न मिलने के कारण उनकी प्रतिभा निखर नहीं पाती है. उन्होंने कहा कि उनके द्वारा खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए आर्थिक मदद दी गई है.

सभासद दर्शन रावत और प्रताप पंवार ने कहा कि मसूरी के लिए गर्व की बात है कि राष्ट्रीय थ्रो बॉल प्रतियोगिता में मसूरी के खिलाड़ियों का चयन किया गया है. जोकि उत्तराखंड की टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे. उन्होंने बताया कि खिलाड़ियों के प्रोत्साहन के लिए सभी को आगे आना चाहिए और उनका मनोबल बढ़ाया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि मसूरी में खेल मैदान की कमी है. इस कारण खिलाड़ियों को प्लेटफॉर्म नहीं मिल पा रहा है. ऐसे में सरकार द्वारा मसूरी में भिलाडू स्टेडियम के निर्माण को लेकर जल्द कार्रवाई करनी चाहिए.

टीम के कोच ललित वर्मा ने कहा कि इससे पूर्व भी मानव भारती इंडिया इंटरनेशनल स्कूल के खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग कर चुके हैं. 4 मार्च से शुरू होने वाली प्रतियोगिता में मसूरी के 7 खिलाड़ियों के साथ ही उत्तराखंड की 15 सदस्यीय टीम थ्रो बॉल प्रतियोगिता में भाग लेने जाएगी.

पढ़ें: Pithoragarh Foundation Day: पिथौरागढ़ जिले का 63वां स्थापना दिवस, तरक्की के पायदान में अभी भी पिछड़ा जनपद

थ्रो बॉल टीम के खिलाड़ी अक्षय पंवार ने बताया कि वह पहले भी अन्य राज्यों में हुई राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में थ्रो बॉल प्रतियोगिता में हिस्सा ले चुके हैं. उन्हें उम्मीद है कि कर्नाटक के उडुपी में होने वाली इस प्रतियोगिता में वे जीत का परचम लहराएंगे. अक्षय को उम्मीद है कि उत्तराखंड की टीम वहां से खाली हाथ नहीं लौटेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.