ऋषिकेश: एम्स ऋषिकेश से शव लेकर बाजार की तरफ जा रही एक एंबुलेंस का कोयल घाटी के पास टेंपो के साथ भिड़ंत हो गई. घटना में दोनों वाहन में सवार 7 लोगों को मामूली चोटें आई हैं. घटना में एंबुलेंस और टेंपो बुरी तरफ क्षतिग्रस्त हो गए. घायलों को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
जानकारी के मुताबिक, बुधवार शाम एम्स ऋषिकेश से एंबुलेंस शव लेकर बाजार की ओर निकली. कोयल घाटी पहुंचने पर टेंपो के साथ एंबुलेंस की भिड़ंत हो गई. इस दौरान एंबुलेंस में शव के साथ बैठे दो लोग और टेंपो में सवार 5 सवारियों को मामूली चोटें आई. सभी घायलों को अन्य वाहन से सरकारी अस्पताल के लिए रवाना किया गया. एंबुलेंस चालक ने भी शव ले जाने के लिए दूसरी एंबुलेंस की व्यवस्था की. घटना में एंबुलेंस और टेंपो दोनों क्षतिग्रस्त हो गए. फिलहाल मामला कोतवाली नहीं पहुंचा है. वाहन क्षतिग्रस्त होने पर दोनों चालक एक दूसरे की गलती निकालते हुए आपस में बहस करते हुए दिखाई दिए.
तेज रफ्तार ट्रक खेत में पलटा
देवप्रयाग मार्ग पर एक तेज रफ्तार ट्रक सड़क से अनियंत्रित होकर 30 फीट नीचे खेतो में जा गिरा. घटना में वाहन चालक समेत तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए. घटना के मुताबिक, थाना हिंडोलाखाल क्षेत्र के अंतर्गत ट्रक संख्या UA 09 CA01780 पुनाणू से अंजनीसैण आते हुए रोड से 30 फीट नीचे खेत में पलट गया. घटना में चालक गोविंद राम पुत्र महेश आनंद ग्राम बागवान उम्र 54 वर्ष, प्रकाश चंद्र पुत्र दीनदयाल बागवान उम्र 55 वर्ष, दरमियान सिंह पुत्र खंडू सिंह उम्र 56 वर्ष ग्राम जोगियाना बुरी तरह से घायल हो गए.
ये भी पढ़ेंः टिहरी में तेज रफ्तार ट्रक बेकाबू होकर खेत में पलटा, चालक समेत 3 घायल