देहरादून: उत्तराखंड में तेजी से बढ़ रहे डेंगू के मामले अब बेकाबू होते जा रहे हैं. लगातार बढ़ रहे डेंगू के मामले ने अब स्वास्थ्य विभाग की चिताओं को बढ़ा दिया है. जिसके चलते अब स्वास्थ्य विभाग महामारी एक्ट के तहत व्यवस्थाओं को मुकम्मल करने की कवायद में जुट गया है. वर्तमान स्थिति यह है कि अस्पतालों में प्लेटलेट्स की व्यवस्था नहीं हो पा रही है
प्रदेश में लगातार बढ़ रहे डेंगू के मामले को देखते हुए स्वास्थ्य सचिव डॉ आर राजेश कुमार ने सभी जिला अधिकारियों को इस बाबत निर्देश जारी किये. जिसमें कहा गया 'उत्तराखंड महामारी (मलेरिया एवं डेंगू) विनियम 2019' के तहत तकनीकी और प्रशासनिक कार्यवाही को जिला स्तर पर लागू किया जाए. जिसके बाद से ही जिला स्तर पर महामारी के तहत व्यवस्थाएं मुकम्मल होने की कवायद शुरू हो गई है. इसी के तहत आईटीडीए में कंट्रोल रूम भी शुरू कर दिया गया है, जोकि 24 घंटे संचालित होगी.
पढ़ें- डेंगू को लेकर प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने कसी कमर, कहा-बचाव के लिए करें ये काम
कंट्रोल रूम के जरिए जीतेंगे डेंगू से जंग: स्वास्थ्य विभाग जिस तरह से कोरोना काल के दौरान कंट्रोल रूम बनाकर कोविड महामारी को कंट्रोल किया था, उसी के तहत डेंगू से जंग जीतने को लेकर कंट्रोल रूम बनाया गया है. जिसके तहत टोल फ्री नंबर 18001802525 जारी किया है. ऐसे में मरीज या तीमारदार टोल फ्री नंबर पर कॉल कर टेस्ट, बेड की स्तिथि, प्लेटलेट्स की उपलब्धता, लैब की जानकारी, अस्पतालो की जानकारी समेत अपनी शिकायत भी दर्ज करा सकते हैं. कुल मिलाकर, डेंगू से संबंधित हर तरह की जानकारी ले सकते हैं. इसके अलावा ही मरीजों की काउंसलिंग भी कंट्रोल रूम करेगा.
पढ़ें- हल्द्वानी में फैलने लगा डेंगू, बेस अस्पताल में भर्ती हैं 14 मरीज, प्लेटलेट्स का संकट गहराया
प्रदेश भर में 692 मरीजों में हो चुकी है डेंगू की पुष्टि: स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, प्रदेश के 6 जिले डेंगू से प्रभावित हैं. जिसमे देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल, पौड़ी गढ़वाल, उधमसिंह नगर और चमोली शामिल हैं. सबसे अधिक देहरादून जिला डेंगू से प्रभावित है. आंकड़ों के अनुसार, पिछले दो महीने के भीतर प्रदेश भर में 692 मरीजों में डेंगू की पुष्टि हो चुकी है. इसके साथ ही अभी तक एक संक्रमित मरीज की मौत हो चुकी है. पिछले 24 घंटे में 19 नए डेंगू संक्रमित मरीज सामने आए हैं. इसके साथ ही वर्तमान समय में 88 मरीज अभी भी डेंगू से जंग लड़ रहे हैं.
पढ़ें- डेंगू जैसे लक्षण लेकिन रिपोर्ट नेगेटिव, डरने का नहीं, लड़ने का...
देहरादून डीएम ने तय किए डेंगू के टेस्ट रेट: महामारी एक्ट के तहत देहरादून जिला प्रशासन ने डेंगू के टेस्ट रेट भी तय कर दिए हैं. दरअसल, सरकारी अस्पतालों में डेंगू की जांच मुफ्त में की जा रही है, लेकिन निजी अस्पतालों और लैब में डेंगू के मनमाने रेट लिए जा रहे हैं. जिसकी तमाम शिकायतों के बाद जिला प्रशासन हरकत में आया है. अब रेट लिस्ट जारी कर दी गई है. तय रेट के अनुसार, जो लैब, राष्ट्रीय परीक्षण और अंशशोधन प्रयोगशाला प्रत्यायन बोर्ड (NABL) से रजिस्टर्ड है उसके लिए एलाइजा टेस्ट (ELISA) का रेट 1100 रुपए और जो लैब रजिस्टर्ड नहीं हैं उसके लिये 1000 रुपए तय किए हैं. इसके साथ ही डेंगू के रैपिड टेस्ट के लिए 500 और 800 रुपए तय किए हैं.
प्रदेश में डेंगू की स्थिति
- प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या 88 है.
- प्रदेश में अभी तक डेंगू संक्रमित 603 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं.
- प्रदेश में अभी तक एक संक्रमित मरीज की मौत हो चुकी है.
- प्रदेश में अब तक 692 मरीजों में डेंगू की पुष्टि हो चुकी है.
- देहरादून जिले में 446 मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है.
- हरिद्वार जिले में 91 मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है.
- नैनीताल जिले में 96 मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है.
- पौड़ी गढ़वाल जिले में 50 मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है.
- उधमसिंह नगर जिले में 5 मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है.
- चमोली जिले में 4 मरीजों मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है.