देहरादून: कोतवाली पटेल नगर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने गौकशी के मामले में उत्तर प्रदेश के 3 हिस्ट्रीशीटर सहित कुल 6 आरोपियों को टी स्टेट के पास से गिरफ्तार किया है. आरोपियों के खिलाफ थाना पटेल नगर, बसंत विहार के अतिरिक्त उत्तर प्रदेश में गैंगस्टर, गुंडा एक्ट सहित कई मुकदमे पंजीकृत हैं. साथ सभी आरोपी पहले भी अवैध मांस की बिक्री और पशु क्रूरता मामले में जेल जा चुके हैं. आरोपियों के खिलाफ जनपद देहरादून और अन्य राज्यों में विभिन्न मुकदमे पंजीकृत हैं, सभी आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत भी कार्रवाई की जाएगी.
कोतवाली पटेल नगर पुलिस को सूचना मिली कि जिन लोगों ने 3 दिन पहले ग्राम हरभजवाला में जंगल किनारे आसन नदी के पास गाय काटी थी, वह लोग आज फिर गाय काटने के लिए उसी गाड़ी से आये हैं. पुलिस टीम ने तेलपुर चौक पर बाइक पर बैठे दोनों व्यक्तियों को पकड़ लिया. पकड़े गये व्यक्तियों से नाम पता पूछने पर रहमान और फरमान बताया. पुलिस पूछताछ करने पर बताया कि दोनों पिछले कुछ महीनों से यहां आते हैं.
पुलिस ने बताया कि आरोपी देहरादून के टी स्टेट, शिमला बाईपास रोड और प्रेम नगर के इलाकों में बाहर घूमने वाली गाय और बछड़ो की तलाश करते हैं. वह लोग गाड़ी से गाय व बछड़ों को उठाकर ले जाते हैं. एकांत में ले जाकर काटते हैं. उसका मांस महंगे दामों पर बेचते हैं. आरोपियों के चार साथी गाड़ी में गोरखपुर की ओर जाने वाले रास्ते पर पानी की टंकी से थोड़ा आगे टी स्टेट की ओर जाने वाले कच्चे रास्ते पर खड़े हैं. जिस पर पुलिस टीम ने आरोपियों के बताए गए स्थान पर जाकर एक सफेद रंग की कार से चार अन्य लोगों को गिरफ्तार किया. जिन्होंने अपना नाम वकील,तस्लीम,वजीर और कलीम बताया.
एसपी सिटी सरिता डोभाल ने बताया 28 जनवरी की रात सभी आरोपी कार और दो मोटरसाइकिल से आये थे. ग्राम हरभजवाला में आसन नदी के किनारे आवारा घूमने वाली गायों को ले जाकर काट दिया था. गाय काटते समय गांव वाले उठ गये. आरोपियों को पकड़ने के लिए आये तो यह लोग मौके से भाग गये थे.
पढ़ें- Budget 2023 Reaction: CM धामी बोले- बजट लोगों की उम्मीदों पर उतरेगा खरा, उत्तराखंड को मिलेगा फायदा
ग्राम हरभजवाला की घटना के सम्बन्ध में थाना पटेल नगर पर मुकदमा पंजीकृत है. उन्होंने बताया आरोपी वकील उर्फ कसाई थाना फतेहपुर जनपद सहारनपुर का हिस्ट्रीशीटर है. इसके खिलाफ फतेहपुर सहित देहरादून में अलग -अलग थानों में 13 मुकदमे पंजीकृत हैं. आरोपी तस्लीम कुरैशी थाना फतेहपुर का हिस्ट्रीशीटर है. इसके खिलाफ देहरादून सहित थाना फतेहपुर जनपद सहारनपुर में 6 मुकदमे पंजीकृत हैं. आरोपी वजीर कुरैशी हिस्ट्रीशीटर थाना फतेहपुर का है. इसके खिलाफ देहरादून सहित थाना फतेहपुर में मुकदमा पंजीकृत हैं. आरोपी कलीम के खिलाफ जनपद देहरादून सहित थाना फतेहपुर में 14 मुकदमें पंजीकृत हैं. आरोपी रहमान के खिलाफ 13 मुकदमे पंजीकृत हैं.