ETV Bharat / state

मिशन 2022: राज्य स्वराज पार्टी और यूकेडी डेमोक्रेटिक समेत 6 दलों ने किया महागठबंधन

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 के लिए राज्य स्वराज पार्टी और यूकेडी डेमोक्रेटिक समेत छह राजनीतिक पार्टियों ने महागठबंधन बना लिया है.

राज्य स्वराज पार्टी
राज्य स्वराज पार्टी
author img

By

Published : Nov 12, 2021, 3:04 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 के लिए राज्य स्वराज पार्टी और यूकेडी डेमोक्रेटिक समेत छह राजनीतिक पार्टियों ने महागठबंधन बना लिया है. इस मौके पर स्वराज पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष देवेश्वर भट्ट का कहना है कि आज गठबंधन की शुरुआत हुई है और हम सब की क्षमताएं एक ताकत के रूप में प्रदेश को सौंपी जाएंगी.

उन्होंने बताया कि राज्य गठन को 21 वर्ष हो गए हैं. इन 21 सालों में राष्ट्रीय पार्टियों ने राज किया है, बावजूद इसके गुड गवर्नेंस नहीं दिखाई दिया है. इसका एक उदाहरण हाल ही में देखने को मिला, जब बीजेपी को तीन-तीन मुख्यमंत्री बनाने पड़े. इसीलिए उन्होंने महागठबंधन बनाया है. ताकि वे सत्ता में आ सके और एक सपनों को उत्तराखंड बना सके.

पढ़ें- केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी बोले- हफ्ते भर के अंदर घोषित होगी उत्तराखंड की नई खेल नीति

भट्ट ने कहा कि गठबंधन की ताकत से वे उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 जीतेंगे. उनका उद्देश्य जनहित के लिए बेहतर विकल्प बनाना है. उन्होंने कहा कि हम जन सेवक के रूप में काम करेंगे और हमारा लक्ष्य 2022 में बदलाव का है.

उत्तराखंड क्रांति दल डेमोक्रेटिक के केंद्रीय अध्यक्ष बलविंदर सिंह नेगी का कहना है कि ये नए आगाज की शुरुआत है और हम एक बेहतर विकल्प के रूप में उभरेंगे. उन्होंने बताया कि यह प्रथम चरण की शुरुआत है, लेकिन यह नहीं माना जाना चाहिए कि महागठबंधन बन गया और दरवाजे बंद हो गए. उत्तराखंड के हित में और नया उत्तराखंड बनाने के लिए यह पहल की गई है.

देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 के लिए राज्य स्वराज पार्टी और यूकेडी डेमोक्रेटिक समेत छह राजनीतिक पार्टियों ने महागठबंधन बना लिया है. इस मौके पर स्वराज पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष देवेश्वर भट्ट का कहना है कि आज गठबंधन की शुरुआत हुई है और हम सब की क्षमताएं एक ताकत के रूप में प्रदेश को सौंपी जाएंगी.

उन्होंने बताया कि राज्य गठन को 21 वर्ष हो गए हैं. इन 21 सालों में राष्ट्रीय पार्टियों ने राज किया है, बावजूद इसके गुड गवर्नेंस नहीं दिखाई दिया है. इसका एक उदाहरण हाल ही में देखने को मिला, जब बीजेपी को तीन-तीन मुख्यमंत्री बनाने पड़े. इसीलिए उन्होंने महागठबंधन बनाया है. ताकि वे सत्ता में आ सके और एक सपनों को उत्तराखंड बना सके.

पढ़ें- केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी बोले- हफ्ते भर के अंदर घोषित होगी उत्तराखंड की नई खेल नीति

भट्ट ने कहा कि गठबंधन की ताकत से वे उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 जीतेंगे. उनका उद्देश्य जनहित के लिए बेहतर विकल्प बनाना है. उन्होंने कहा कि हम जन सेवक के रूप में काम करेंगे और हमारा लक्ष्य 2022 में बदलाव का है.

उत्तराखंड क्रांति दल डेमोक्रेटिक के केंद्रीय अध्यक्ष बलविंदर सिंह नेगी का कहना है कि ये नए आगाज की शुरुआत है और हम एक बेहतर विकल्प के रूप में उभरेंगे. उन्होंने बताया कि यह प्रथम चरण की शुरुआत है, लेकिन यह नहीं माना जाना चाहिए कि महागठबंधन बन गया और दरवाजे बंद हो गए. उत्तराखंड के हित में और नया उत्तराखंड बनाने के लिए यह पहल की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.