डोईवाला: डोईवाला में देश का 32वां और उत्तराखंड का पहला सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ प्लास्टिक इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (सिपेट) संस्थान को केंद्र सरकार से 6 एकड़ जमीन की मंजूरी मिल चुकी है. जमीन मिलने के बाद जल्द ही बिल्डिंग बनाने का कार्य शुरू किया जाएगा.
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के विधानसभा क्षेत्र डोईवाला में उत्तराखंड का पहला सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ प्लास्टिक इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (सिपेट) संस्थान जगह की कमी की परेशानी से जूझ रहा था. अब इसे केंद्र सरकार सरकार की तरफ से 6 एकड़ जमीन की मंजूरी मिल चुकी है.
पढ़ें: लॉकडाउन: जानिए कैसे टीवी एक्ट्रेस शिवांगी दून के अपने घर में बिता रहीं समय
जमीन मिलने के बाद सिपेट संस्थान अब जल्द ही नई बिल्डिंग बनाने की तैयारी में जुट गया है. संस्थान के प्रभारी अभिषेक राजवंश ने बताया कि सिपेट संस्थान की तरफ से राज्य और केंद्र सरकार को जमीन दिलाने का अनुरोध किया गया था. जिससे संस्थान में प्लास्टिक इंजीनियरिंग का कोर्स कर रहे छात्रों को किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े.
संस्थान के प्रभारी अभिषेक राजवंश ने बताया कि बेरोजगार युवाओं को सिपेट संस्थान प्लास्टिक इंजीनियरिंग में दक्ष करके उन्हें रोजगार के साधन उपलब्ध करा रहा है. सैकड़ों छात्र संस्थान में प्लास्टिक इंजीनियरिंग में अपना कैरियर बनाने के लिए प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं. ऐसे में जमीन की मंजूरी मिलने के बाद अत्याधुनिक मशीनों के जरिए बेहतर काम किया जाएगा.
अभिषेक राजवंश ने बताया कि वर्तमान में संस्थान में कई तरह के कोर्स कराए जा रहे हैं. डिप्लोमा इन टेक्नोलॉजी, डिप्लोमा इन प्लास्टिक, मोड टेक्नोलॉजी के लिये साथ-साथ राज्य सरकार के कौशल विकास कार्यक्रम के तहत उत्तराखंड ग्रामीण विकास समिति के तहत एडमिशन ले सकते हैं.