देहरादून: पुलिस विभाग में कई सालों से तबादले नहीं किए गए हैं. जिसको देखते देहरादून जिले में लम्बे समय बाद 531 पुलिस कांस्टेबलों के तबादले किए गए हैं. 3 साल से अधिक समय से एक थाने में तैनात रहने वाले पुलिस कांस्टेबलों का तबादला किया गया है.
देहरादून एसएसपी डॉ. योगेंद्र सिंह रावत ने बताया कि जिले में लगभग 1100 से अधिक कांस्टेबल तैनात हैं. जिनमें से 531 कांस्टेबल के ट्रांसफर के आदेश दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि हेड कांस्टेबल तबादले की सूची तैयार की जा रही है. जल्द हेड कांस्टेबल ट्रांसफर के आदेश भी जारी कर दिए जाएंगे.
पढ़ें- वैक्सीनेशन पर त्रिवेंद्र के बयान से सरकार का किनारा, मुस्लिम समुदाय की पूर्व CM को नसीहत
विधानसभा चुनाव से पहले तबादला
इन पुलिस कांस्टेबल के तबादलों को आगामी उत्तराखंड विधानसभा 2022 चुनाव से पहले के रूटीन के तौर पर देखा जा रहा है. चुनाव से पहले तबादले की एक प्रक्रिया होती है. उसी क्रम में इन तबादलों को किया गया है. बता दें कि कोरोना काल में कर्फ्यू के चलते पुलिस कर्मियों के तबादलों पर भी शून्य सत्र लागू था. लेकिन अब अनलॉक की प्रक्रिया धीरे-धीरे सामान्य होते ही पुलिस के तबादले भी शुरू कर दिए गए हैं.
110 महिला कांस्टेबलों का तबादला
देहरादून जिले में 531 पुलिस कांस्टेबलों के तबादले हुए हैं. इस सूची में 421 पुरुष कांन्स्टेबल हैं, जबकि 110 महिला कांस्टेबल हैं.