ETV Bharat / state

लॉकडाउन में डिजिटल पेमेंट का क्रेज, 53% लोगों ने ऑनलाइन जमा किया बिल

लॉकडाउन के दौरान 53% लोग डिजिटल पेमेंट के जरिए बिजली का बिज जमा कर रहे हैं.

uttarakhand
उत्तराखंड विद्युत विभाग
author img

By

Published : Jun 8, 2020, 10:00 PM IST

देहरादून: कोरोना संक्रमण के खतरे के बीच जारी लॉकडाउन के चलते ऊर्जा विभाग को डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने में खासी मदद मिली है. मार्च माह की शुरूआत जहां प्रदेश में महज 25% लोग ही डिजिटल पेमेंट के माध्यम से अपने विद्युत बिल का भुगतान करते थे. वहीं मौजूदा समय में 53% लोगों ने डिजिटल पेमेंट के माध्यम से अपने विद्युत बिल का भुगतान करना शुरू कर दिया है. डिजिटल पेमेंट के माध्यम से विद्युत बिल समय पर जमा करने पर बिजली विभाग की तरफ से उपभोक्ताओं को 1% की छूट भी दी जा रही है.

पढ़ें: गैरसैंण ग्रीष्मकालीन राजधानी को कांग्रेस ने बताया महज औपचारिकता, त्रिवेंद्र सरकार पर साधा निशाना

उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (यूपीसीएल) के प्रबंध निदेशक बीसीके मिश्रा बताते हैं कि लॉकडाउन के बीच लोगों ने डिजिटल पेमेंट में खासी रुचि दिखाई है. ऐसे में आम जनता की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए विभाग की ओर से अपने सभी सब-स्टेशन में पीओएस मशीन मुहैया कराई गई है. ऐसे में जिन लोगों को फोन पर अपने विद्युत बिल का भुगतान करने में असुविधा हो रही है. वे कलेक्शन सेंटर में जाकर अपने डेबिट या क्रेडिट कार्ड से आसानी से विद्युत बिल का भुगतान कर सकते हैं.

देहरादून: कोरोना संक्रमण के खतरे के बीच जारी लॉकडाउन के चलते ऊर्जा विभाग को डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने में खासी मदद मिली है. मार्च माह की शुरूआत जहां प्रदेश में महज 25% लोग ही डिजिटल पेमेंट के माध्यम से अपने विद्युत बिल का भुगतान करते थे. वहीं मौजूदा समय में 53% लोगों ने डिजिटल पेमेंट के माध्यम से अपने विद्युत बिल का भुगतान करना शुरू कर दिया है. डिजिटल पेमेंट के माध्यम से विद्युत बिल समय पर जमा करने पर बिजली विभाग की तरफ से उपभोक्ताओं को 1% की छूट भी दी जा रही है.

पढ़ें: गैरसैंण ग्रीष्मकालीन राजधानी को कांग्रेस ने बताया महज औपचारिकता, त्रिवेंद्र सरकार पर साधा निशाना

उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (यूपीसीएल) के प्रबंध निदेशक बीसीके मिश्रा बताते हैं कि लॉकडाउन के बीच लोगों ने डिजिटल पेमेंट में खासी रुचि दिखाई है. ऐसे में आम जनता की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए विभाग की ओर से अपने सभी सब-स्टेशन में पीओएस मशीन मुहैया कराई गई है. ऐसे में जिन लोगों को फोन पर अपने विद्युत बिल का भुगतान करने में असुविधा हो रही है. वे कलेक्शन सेंटर में जाकर अपने डेबिट या क्रेडिट कार्ड से आसानी से विद्युत बिल का भुगतान कर सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.