ETV Bharat / state

उत्तराखंड सीड एंड ऑर्गेनिक प्रोडक्शन एसोसिएशन की 51वीं बैठक, इन मुद्दों पर हुई चर्चा - dehradun latest hindi news

उत्तराखंड के कृषि मंत्री गणेश जोशी की अध्यक्षता में उत्तराखंड सीड एंड ऑर्गेनिक प्रोडक्शन एसोसिएशन की 51वीं प्रबंध कार्यकारिणी परिषद की बैठक हुई. बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा की गई.

Ganesh Joshi meeting
Ganesh Joshi meeting
author img

By

Published : Dec 15, 2022, 2:12 PM IST

देहरादून: कृषि मंत्री गणेश जोशी की अध्यक्षता में रिंग रोड स्थित किसान भवन में उत्तराखंड सीड एंड ऑर्गेनिक प्रोडक्शन एसोसिएशन की 51वीं प्रबंध कार्यकारिणी परिषद की बैठक आहुत हुई. मंत्री गणेश जोशी की अध्यक्षता में हुई बैठक में पावरलूम स्थापना के संबंध में प्रबंध निदेशक उत्तराखंड कोऑपरेटिव रेशम फेडरेशन लिमिटेड प्रेमनगर देहरादून को धनराशि 50 लाख की वित्तीय सहायता उपलब्ध कराने का प्रस्ताव स्वीकृत किया गया.

साथ ही विधानसभा कालाढूंगी के अंतर्गत विभिन्न सड़क हेतु धनराशि का प्रस्ताव के साथ ही जैविक प्रमाणीकरण के कार्यों को पारदर्शी एवं ससमय निर्बाध रूप से सम्पादित करने के लिए NIC से Software Application विकसित करने का प्रस्ताव भी स्वीकृत किया गया. इस मौके पर मंत्री जोशी ने कहा शासन द्वारा स्वीकृत रिक्त पदों को शीघ्र भरा जाए. नियमावली बनाकर 15 दिन के भीतर शासन से संबंधित सभी कार्य समय पूर्ण किए जाएं.
ये भी पढ़ें- कांग्रेस नेता राजा पटेरिया पर बरसे उत्तराखंड के मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, बोले- जनता माफ नहीं करेगी

साथ ही मंत्री जोशी ने कहा कि इसी माह शीघ्र ही एक चिंतन बैठक की जायेगी, जिसमें सभी सदस्यों के अलावा पंतनगर विवि के वैज्ञानिक सहित विभाग के अधिकारीगण भी उपस्थित रहेंगे, जिसमें सभी संभावनाओं पर विचार विमर्श किया जाएगा. इस अवसर पर अपर सचिव रणवीर सिंह चौहान, कृषि निदेशक गौरी शंकर, निदेशक केसी पाठक सहित प्रबंध कार्यकारिणी के सभी सदस्य उपस्थित रहे.

देहरादून: कृषि मंत्री गणेश जोशी की अध्यक्षता में रिंग रोड स्थित किसान भवन में उत्तराखंड सीड एंड ऑर्गेनिक प्रोडक्शन एसोसिएशन की 51वीं प्रबंध कार्यकारिणी परिषद की बैठक आहुत हुई. मंत्री गणेश जोशी की अध्यक्षता में हुई बैठक में पावरलूम स्थापना के संबंध में प्रबंध निदेशक उत्तराखंड कोऑपरेटिव रेशम फेडरेशन लिमिटेड प्रेमनगर देहरादून को धनराशि 50 लाख की वित्तीय सहायता उपलब्ध कराने का प्रस्ताव स्वीकृत किया गया.

साथ ही विधानसभा कालाढूंगी के अंतर्गत विभिन्न सड़क हेतु धनराशि का प्रस्ताव के साथ ही जैविक प्रमाणीकरण के कार्यों को पारदर्शी एवं ससमय निर्बाध रूप से सम्पादित करने के लिए NIC से Software Application विकसित करने का प्रस्ताव भी स्वीकृत किया गया. इस मौके पर मंत्री जोशी ने कहा शासन द्वारा स्वीकृत रिक्त पदों को शीघ्र भरा जाए. नियमावली बनाकर 15 दिन के भीतर शासन से संबंधित सभी कार्य समय पूर्ण किए जाएं.
ये भी पढ़ें- कांग्रेस नेता राजा पटेरिया पर बरसे उत्तराखंड के मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, बोले- जनता माफ नहीं करेगी

साथ ही मंत्री जोशी ने कहा कि इसी माह शीघ्र ही एक चिंतन बैठक की जायेगी, जिसमें सभी सदस्यों के अलावा पंतनगर विवि के वैज्ञानिक सहित विभाग के अधिकारीगण भी उपस्थित रहेंगे, जिसमें सभी संभावनाओं पर विचार विमर्श किया जाएगा. इस अवसर पर अपर सचिव रणवीर सिंह चौहान, कृषि निदेशक गौरी शंकर, निदेशक केसी पाठक सहित प्रबंध कार्यकारिणी के सभी सदस्य उपस्थित रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.