देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना के लेकर स्थिति अब बदलने लगी है. धीरे-धीरे आंकड़ों में कमी आ रही है. बुधवार को बीते 24 घंटे में जहां 4492 नए मामले सामने आए हैं. वहीं राहत की बात ये है कि बीते 24 घंटे के अंदर 7333 लोगों ने कोरोना से जंग जीती भी है. बीते 24 घंटे में 110 मरीजों ने कोरोना से दम तोड़ा है. इसके अलावा राजधानी देहरादून समेत प्रदेश के कई जिलों में अप्रैल और मई में 83 लोगों की मौत हुई थी, जिसकी जानकारी स्वास्थ्य विभाग को बुधवार को मिली है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
पढ़ें- प्रदेश में दिखने लगा कोरोना कर्फ्यू का असर, करीब तीन लाख लोगों पर हुई कार्रवाई: DGP
4492 नए मामले सामने आने के बाद प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 73172 पहुंच गई है. मंगलवार के मुकाबले बुधवार को एक्टिव केसों की संख्या में तीन हजार की कमी आई है. प्रदेश में अभीतक कोरोना के 300282 केस मिले है, जिसमें 216529 लोग स्वस्थ हो चुकी है. कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट 72.11 है. वहीं सैंपल पॉजिटिवि दर 6.88% है. प्रदेश में अभीतक कोरोना की वजह से 5325 लोगों की मौत हुई है. उत्तराखंड में कोरोना डेथ रेट 1.77% है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
वहीं अभीतक प्रदेश में 680310 लोगों को वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी है. इसके अलावा 18+ वालों में 174978 लोगों को वैक्सीन लग चुकी है. प्रदेश में बुधवार को 12621 लोगों को वैक्सीन लगी.