देहरादून: उत्तराखंड में लॉकडाउन फेज 4 में नियमों के उल्लंघन करने का सिलसिला जारी है. 30 मई को प्रदेश भर में लॉकडाउन उल्लंघन मामले में 19 मुकदमे दर्ज किए गए. जिसके तहत 431 लोगों को गिरफ्तार किया गया.
ऐसे में अभी तक उत्तराखंड प्रदेश में तालाबंदी के दौरान नियमों को ताक पर रखने वाले मामले में 3462 मुकदमे दर्ज किए जा चुके हैं. जबकि इस दौरान 24326 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.
पढ़े: उत्तराखंड में मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग अनिवार्य, उल्लंघन पर होगा जुर्माना और मुकदमा दर्ज
उधर, राज्य में लागू लॉकडाउन के दौरान 12 घंटे के छूट मिलने के बावजूद अनावश्यक रूप से बेवजह सड़कों पर वाहन दौड़ाने वाले मामले भी थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. ऐसे में अभी तक मोटर व्हीकल एक्ट के अंतर्गत कुल 50463 छोटे-बड़े वाहनों का चालान किया जा चुका है. जबकि 7382 वाहनों को सीज करने के साथ अभी तक 2.81 करोड़ रुपये संयोजन शुल्क के रूप में वसूले गए हैं.