ETV Bharat / state

बदरीनाथ-केदारनाथ धाम से प्रसाद घर भेजने की तैयारी, 427 श्रद्धालु करा चुके है ऑनलाइन पूजा

author img

By

Published : Jun 1, 2021, 9:44 PM IST

बदरीनाथ और केदारनाथ धाम के कपाट खुलने के बाद से अभी तक 427 श्रद्धालु ऑनलाइन पूजा करा चुके हैं. इसके लिए अभी तक 10 लाख रुपये का शुल्क प्राप्त हो चुका है. वहीं अब पर्यटन विभाग प्रसाद श्रद्धालुओं के घर पहुंचाने की तैयारी कर रहा है.

dehradun
देहरादून

देहरादूनः बदरीनाथ और केदारनाथ धाम के कपाट खुलने के बाद से अभी तक 427 श्रद्धालु ऑनलाइन पूजा करा चुके हैं. इसके अंतर्गत अभी तक 10 लाख रुपये की रसीद कट चुकी है. यह व्यवस्था पिछले साल ही शुरू की गई थी. जिससे कोरोना संक्रमण की वजह से चारधाम यात्रा पर नहीं आने वाले श्रद्धालु घर बैठे ही अपने नाम की पूजा इन धामों में करा सकें. हालांकि अभी तक ऑनलाइन पूजा कराने वाले श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण नहीं हो पा रहा था. लेकिन अब पर्यटन महकमा इसकी भी व्यवस्था कर रहा है.

बदरीनाथ-केदारनाथ धाम में 427 श्रद्धालु करा चुके ऑनलाइन पूजा

वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर लागू कोरोना कर्फ्यू का असर हर वर्ग और हर तबके पर पड़ा है. हालांकि पिछले साल भी लोगों के सामने आर्थिक संकट गहराया था. इस साल भी हालात उसी तरह ही बने हुए हैं. ऐसे में चारधाम से जुड़ी लोगों की आस्था और चारों धामों के तीर्थ पुरोहितों के इनकम के लिए राज्य सरकार ने पिछले साल ऑनलाइन पूजा कराने की व्यवस्था शुरू की थी. जिसके तहत इस साल भी इस व्यवस्था को लागू किया गया.

ये भी पढ़ेंः बदरीधाम में कुछ ऐसा हुआ जिसे बताने से डर रहे धर्माधिकारी, कहा- कुछ बोलूंगा तो चली जाएगी नौकरी

कूरियर के जरिए पहुंचाया जाएगा प्रसाद

बता दें कि 17 मई को केदारनाथ धाम और 18 मई को बदरीनाथ धाम के कपाट पूरे विधि-विधान से खोले गए थे. पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने बताया कि तीर्थ पुरोहितों का सम्मान करते हुए ऑनलाइन पूजा पद्धति शुरू की गई. जिसके माध्यम से तीर्थ पुरोहितों को रोजगार उपलब्ध कराया जा सके. ऑनलाइन पूजा पद्धति शुरू होने से श्रद्धालु ऑनलाइन रसीद कटवा कर अपने नाम की पूजा करवा सकते हैं. ऐसे में जो तीर्थ पुरोहित पूजा करेगा, वह कूरियर के जरिए प्रसाद श्रद्धालु के पते पर भिजवा सकेंगे.

विदेशों से भी कराई गई पूजा

सतपाल महाराज का कहना है कि इस प्रक्रिया से तीर्थ पुरोहितों को ना सिर्फ रोजगार उपलब्ध होगा. बल्कि धर्म की भी बढ़ोतरी होगी. वहीं अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी बीडी सिंह ने बताया कि बदरीनाथ और केदारनाथ में अभी तक 427 ऑनलाइन पूजा कराई जा चुकी है. यह पूजा देश ही नहीं बल्कि विदेशों से भी कराई गई है. इन सभी ऑनलाइन पूजा के लिए करीब 10 लाख का शुल्क प्राप्त हुआ है.

देहरादूनः बदरीनाथ और केदारनाथ धाम के कपाट खुलने के बाद से अभी तक 427 श्रद्धालु ऑनलाइन पूजा करा चुके हैं. इसके अंतर्गत अभी तक 10 लाख रुपये की रसीद कट चुकी है. यह व्यवस्था पिछले साल ही शुरू की गई थी. जिससे कोरोना संक्रमण की वजह से चारधाम यात्रा पर नहीं आने वाले श्रद्धालु घर बैठे ही अपने नाम की पूजा इन धामों में करा सकें. हालांकि अभी तक ऑनलाइन पूजा कराने वाले श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण नहीं हो पा रहा था. लेकिन अब पर्यटन महकमा इसकी भी व्यवस्था कर रहा है.

बदरीनाथ-केदारनाथ धाम में 427 श्रद्धालु करा चुके ऑनलाइन पूजा

वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर लागू कोरोना कर्फ्यू का असर हर वर्ग और हर तबके पर पड़ा है. हालांकि पिछले साल भी लोगों के सामने आर्थिक संकट गहराया था. इस साल भी हालात उसी तरह ही बने हुए हैं. ऐसे में चारधाम से जुड़ी लोगों की आस्था और चारों धामों के तीर्थ पुरोहितों के इनकम के लिए राज्य सरकार ने पिछले साल ऑनलाइन पूजा कराने की व्यवस्था शुरू की थी. जिसके तहत इस साल भी इस व्यवस्था को लागू किया गया.

ये भी पढ़ेंः बदरीधाम में कुछ ऐसा हुआ जिसे बताने से डर रहे धर्माधिकारी, कहा- कुछ बोलूंगा तो चली जाएगी नौकरी

कूरियर के जरिए पहुंचाया जाएगा प्रसाद

बता दें कि 17 मई को केदारनाथ धाम और 18 मई को बदरीनाथ धाम के कपाट पूरे विधि-विधान से खोले गए थे. पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने बताया कि तीर्थ पुरोहितों का सम्मान करते हुए ऑनलाइन पूजा पद्धति शुरू की गई. जिसके माध्यम से तीर्थ पुरोहितों को रोजगार उपलब्ध कराया जा सके. ऑनलाइन पूजा पद्धति शुरू होने से श्रद्धालु ऑनलाइन रसीद कटवा कर अपने नाम की पूजा करवा सकते हैं. ऐसे में जो तीर्थ पुरोहित पूजा करेगा, वह कूरियर के जरिए प्रसाद श्रद्धालु के पते पर भिजवा सकेंगे.

विदेशों से भी कराई गई पूजा

सतपाल महाराज का कहना है कि इस प्रक्रिया से तीर्थ पुरोहितों को ना सिर्फ रोजगार उपलब्ध होगा. बल्कि धर्म की भी बढ़ोतरी होगी. वहीं अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी बीडी सिंह ने बताया कि बदरीनाथ और केदारनाथ में अभी तक 427 ऑनलाइन पूजा कराई जा चुकी है. यह पूजा देश ही नहीं बल्कि विदेशों से भी कराई गई है. इन सभी ऑनलाइन पूजा के लिए करीब 10 लाख का शुल्क प्राप्त हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.