ETV Bharat / state

IMA ग्रेजुएशन सेरेमनी: 40 ACC कैडेट्स को मिली स्नातक उपाधि, ट्रेनिंग के बाद बनेंगे सैन्य अफसर - आर्मी कैडेट कॉलेज की ग्रेजुएशन सेरेमनी

देहरादून स्थित भारतीय सैन्य अकादमी (IMA) में पासिंग आउट परेड 11 जून 2022 को होनी है. उससे पहले आईएमए की ऐतिहासिक चेटवुड बिल्डिंग में आयोजित 119वीं ग्रेजुएशन सेरेमनी में आर्मी कैडेट कॉलेज (ACC विंग) के 40 होनहार कैडेट्स को स्नातक की उपाधि से नवाजा गया है.

ima graduation ceremony
आईएमए ग्रेजुएशन सेरेमनी
author img

By

Published : Jun 3, 2022, 2:24 PM IST

Updated : Jun 3, 2022, 3:49 PM IST

देहरादून: आगामी 11 जून 2022 को देहरादून स्थित भारतीय सैन्य अकादमी (IMA) में पासिंग आउट परेड होनी है. उससे पहले हर बार की तरह आर्मी कैडेट कॉलेज की ग्रेजुएशन सेरेमनी का आयोजन किया गया. शुक्रवार 3 जून को आईएमए की ऐतिहासिक चेटवुड बिल्डिंग में आयोजित 119वीं ग्रेजुएशन सेरेमनी में इस बार आर्मी कैडेट कॉलेज (ACC विंग) के 40 होनहार कैडेट्स को स्नातक की उपाधि से नवाजा गया.

आईएमए आर्मी कैडेट कॉलेज (एससीसी विंग) से ग्रेजुएशन की उपाधि पाने वाले कैडेटों को नई दिल्ली जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय द्वारा डिग्रियां प्रदान की गईं. उपाधि पाने वालों में विज्ञान के 16 कैडेट और कला वर्ग में 24 स्नातक बने. समारोह की अध्यक्षता परम विशिष्ट सेवा मेडल लेफ्टिनेंट जनरल हरिंदर सिंह ने की. एसीसी में तीन साल के कड़े प्रशिक्षण और पढ़ाई के बाद ये कैडेट्स आइएमए की मुख्यधारा से जुड़ गए हैं. अब एक साल के प्रशिक्षण के बाद ये सेना में बतौर अधिकारी शामिल हो जाएंगे.

IMA ग्रेजुएशन सेरेमनी में 40 कैडेट्स को मिली स्नातक उपाधि.

एसीसी विंग से स्नातक उपाधि पाने वाले 40 कैडट्स में 5 श्रेष्ठ कैडेट्स को गोल्ड, सिल्वर, ब्रॉन्ज और कमांडो कंपनी बैनर से नवाजा गया. बता दें कि, IMA एकेडमी के ACC विंग से स्नातक की उपाधि पाने वाले इन 40 कैडेट्स को अगले एक साल तक IMA में फ्री कमीशन का प्रशिक्षण दिया जाएगा, जिसके बाद यह कैडेट्स पासिंग आउट परेड का हिस्सा बनकर देश की सेना में बतौर अधिकारी शामिल होंगे.

भारतीय सैन्य अकादमी में पासिंग आउट परेड की तैयारी.

बेस्ट कैडेट्स कमांडेंट कंपनी बैनर से सम्मानित: आईएमए में ग्रेजुएशन सेरेमनी के दौरान आर्मी कैडेट कॉलेज की चैंपियन कारगिल कंपनी को कंपनी कमांडेंट बैनर से सम्मानित किया गया. ये कंपनी बैनर, खेल, शिक्षा, शिविर, वाद विवाद और इंटीरियर जैसी विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले को दी जाती है. इसमें हरप्रीत सिंह डब्ल्यूसीए को यह सम्मान मिला.

आईएमए ग्रेजुएशन सेरेमनी के दौरान एसीसी विंग के कमांडर शैलेश सती ने अपने संबोधन में कहा कि भारतीय सैन्य अकादमी में 3 साल के कठोर प्रशिक्षण के बाद ये कैडेट्स अपने पेशेवर कैरियर के मुकाम को हासिल कर रहे हैं. एकेडमी से ट्रेनिंग इनके लिए मील का पत्थर साबित होगी.
ये भी पढ़ें- विकास कार्यों से लौटाऊंगा जनता का आशीर्वाद, चंपावत की जीत पर बोले CM धामी

चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ मेडल

  • अर्श कुमार, चंबा हिमाचल प्रदेश- गोल्ड मेडल
  • अभिनाश शर्मा, जम्मू- सिल्वर मेडल
  • हरप्रीत सिंह, पठानकोट पंजाब- ब्रॉन्ज मेडल
  • कारगिल कंपनी- कमान्डेंट बैनर

कमान्डेंट सिल्वर मेडल

  • हरप्रीत सिंह, पठानकोट पंजाब- सर्विस
  • निशांत सांगले, अहमदनगर महाराष्ट्र- ह्यूमैनिटीज
  • सच्चिदानंद तिवारी, गोरखपुर उत्तर प्रदेश- साइंस

आर्मी कैडेट कॉलेज: गौर हो कि, आर्मी कैडेट कॉलेज (एसीसी) की पहचान पहले 'दि किचनर कॉलेज' के रूप में वर्ष 1929 में तत्कालीन फील्ड मार्शल बिर्डवुड ने नौगांव (मध्य प्रदेश) में रखी थी. 16 मई 1960 में किचनर कॉलेज आर्मी कैडेट कॉलेज के रूप में कार्य करने लगा, जिसका शुभारंभ तत्कालीन रक्षा मंत्री वीके कृष्णा व जनरल केएस थिमैया ने किया. यहां से पहली ग्रेजुएशन सेरेमनी 10 फरवरी 1961 को हुई. साल 1977 में इस कॉलेज को भारतीय सैन्य अकादमी से अटैच कर दिया गया. इस कॉलेज से पास होकर कैडेट्स आइएमए में जेंटलमेन कैडेट के रूप में प्रशिक्षण लेकर सैन्य अफसर बनते हैं.

देहरादून: आगामी 11 जून 2022 को देहरादून स्थित भारतीय सैन्य अकादमी (IMA) में पासिंग आउट परेड होनी है. उससे पहले हर बार की तरह आर्मी कैडेट कॉलेज की ग्रेजुएशन सेरेमनी का आयोजन किया गया. शुक्रवार 3 जून को आईएमए की ऐतिहासिक चेटवुड बिल्डिंग में आयोजित 119वीं ग्रेजुएशन सेरेमनी में इस बार आर्मी कैडेट कॉलेज (ACC विंग) के 40 होनहार कैडेट्स को स्नातक की उपाधि से नवाजा गया.

आईएमए आर्मी कैडेट कॉलेज (एससीसी विंग) से ग्रेजुएशन की उपाधि पाने वाले कैडेटों को नई दिल्ली जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय द्वारा डिग्रियां प्रदान की गईं. उपाधि पाने वालों में विज्ञान के 16 कैडेट और कला वर्ग में 24 स्नातक बने. समारोह की अध्यक्षता परम विशिष्ट सेवा मेडल लेफ्टिनेंट जनरल हरिंदर सिंह ने की. एसीसी में तीन साल के कड़े प्रशिक्षण और पढ़ाई के बाद ये कैडेट्स आइएमए की मुख्यधारा से जुड़ गए हैं. अब एक साल के प्रशिक्षण के बाद ये सेना में बतौर अधिकारी शामिल हो जाएंगे.

IMA ग्रेजुएशन सेरेमनी में 40 कैडेट्स को मिली स्नातक उपाधि.

एसीसी विंग से स्नातक उपाधि पाने वाले 40 कैडट्स में 5 श्रेष्ठ कैडेट्स को गोल्ड, सिल्वर, ब्रॉन्ज और कमांडो कंपनी बैनर से नवाजा गया. बता दें कि, IMA एकेडमी के ACC विंग से स्नातक की उपाधि पाने वाले इन 40 कैडेट्स को अगले एक साल तक IMA में फ्री कमीशन का प्रशिक्षण दिया जाएगा, जिसके बाद यह कैडेट्स पासिंग आउट परेड का हिस्सा बनकर देश की सेना में बतौर अधिकारी शामिल होंगे.

भारतीय सैन्य अकादमी में पासिंग आउट परेड की तैयारी.

बेस्ट कैडेट्स कमांडेंट कंपनी बैनर से सम्मानित: आईएमए में ग्रेजुएशन सेरेमनी के दौरान आर्मी कैडेट कॉलेज की चैंपियन कारगिल कंपनी को कंपनी कमांडेंट बैनर से सम्मानित किया गया. ये कंपनी बैनर, खेल, शिक्षा, शिविर, वाद विवाद और इंटीरियर जैसी विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले को दी जाती है. इसमें हरप्रीत सिंह डब्ल्यूसीए को यह सम्मान मिला.

आईएमए ग्रेजुएशन सेरेमनी के दौरान एसीसी विंग के कमांडर शैलेश सती ने अपने संबोधन में कहा कि भारतीय सैन्य अकादमी में 3 साल के कठोर प्रशिक्षण के बाद ये कैडेट्स अपने पेशेवर कैरियर के मुकाम को हासिल कर रहे हैं. एकेडमी से ट्रेनिंग इनके लिए मील का पत्थर साबित होगी.
ये भी पढ़ें- विकास कार्यों से लौटाऊंगा जनता का आशीर्वाद, चंपावत की जीत पर बोले CM धामी

चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ मेडल

  • अर्श कुमार, चंबा हिमाचल प्रदेश- गोल्ड मेडल
  • अभिनाश शर्मा, जम्मू- सिल्वर मेडल
  • हरप्रीत सिंह, पठानकोट पंजाब- ब्रॉन्ज मेडल
  • कारगिल कंपनी- कमान्डेंट बैनर

कमान्डेंट सिल्वर मेडल

  • हरप्रीत सिंह, पठानकोट पंजाब- सर्विस
  • निशांत सांगले, अहमदनगर महाराष्ट्र- ह्यूमैनिटीज
  • सच्चिदानंद तिवारी, गोरखपुर उत्तर प्रदेश- साइंस

आर्मी कैडेट कॉलेज: गौर हो कि, आर्मी कैडेट कॉलेज (एसीसी) की पहचान पहले 'दि किचनर कॉलेज' के रूप में वर्ष 1929 में तत्कालीन फील्ड मार्शल बिर्डवुड ने नौगांव (मध्य प्रदेश) में रखी थी. 16 मई 1960 में किचनर कॉलेज आर्मी कैडेट कॉलेज के रूप में कार्य करने लगा, जिसका शुभारंभ तत्कालीन रक्षा मंत्री वीके कृष्णा व जनरल केएस थिमैया ने किया. यहां से पहली ग्रेजुएशन सेरेमनी 10 फरवरी 1961 को हुई. साल 1977 में इस कॉलेज को भारतीय सैन्य अकादमी से अटैच कर दिया गया. इस कॉलेज से पास होकर कैडेट्स आइएमए में जेंटलमेन कैडेट के रूप में प्रशिक्षण लेकर सैन्य अफसर बनते हैं.

Last Updated : Jun 3, 2022, 3:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.