देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना वायरस के 4 मरीज मिलने से हड़कंप मचा हुआ है. चारों पॉजिटिव मरीज महाराष्ट्र से ऑटो के जरिए उत्तराखंड पहुंचे थे. जहां जांच के दौरान सभी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिसके बाद प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 67 हो गई है.
उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग के हेल्थ बुलेटिन जारी करते हुए अपर सचिव स्वास्थ्य युगल किशोर पंत ने बताया कि पॉजिटिव चारों मरीज उधम सिंह नगर की सीमा से उत्तराखंड में प्रवेश कर रहे थे. जहां पुलिस ने सभी चारों लोगों को रोका और मेडिकल स्क्रीनिंग के बाद इंस्टीट्यूशन क्वारंटाइन किया. कोविड-19 टेस्ट में सभी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में संक्रमितों की संख्या बढ़कर हुई 67, आज आए 4 नए मामले
अपर सचिव स्वास्थ्य युगल किशोर पंत के मुताबिक प्रदेश में शनिवार को 221 सैंपल की रिपोर्ट आई है. जिसमें चार लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. पॉजिटिव चारों लोग गुजरात, हरियाणा और महाराष्ट्र के रहने वाले हैं और ऑटो के जरिए 4 दिनों में उत्तराखंड पहुंचे थे.