ETV Bharat / state

वर्कशॉप की आड़ में चल रहा था नकली शराब का कारोबार, 4 आरोपी गिरफ्तार

राजधानी पुलिस ने शराब के काले कारोबार में छापेमारी की. इस छापेमारी के दौरान पुलिस और एसओजी की टीम ने नकली शराब बनाने वाले 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही शराब बनाने वाले उपकरण भी बरामद किए हैं.

राजधानी में चल रहा था नकली शराब का कारोबार.
author img

By

Published : May 15, 2019, 2:31 AM IST

देहरादून: राजधानी दून के थाना नेहरू कॉलोनी क्षेत्र के निलाया हिल्स के सामने एक वर्कशॉप में अवैध शराब का गोरख धंधा चल रहा था. इस वर्कशॉप के ऊपर बने कमरे में शराब बनाने की नकली फैक्टरी चल रही थी, जिसमें थाना नेहरु नगर पुलिस, थाना रानीपोखरी पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने दबिश देकर शराब बनाने के उपकरण सहित भारी मात्रा में देशी शराब बरामद की. साथ ही 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के दौरान पुलिस को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है. कई दिनों से शराब तस्कर नकली देशी शराब और अंग्रेजी शराब बनाकर आसपास के क्षेत्र में सप्लाई कर रहे थे, जिसकी सूचना पुलिस को मिलने के बाद मौके पर छापेमारी की. इस छापेमारी के दौरान बुलंदशहर निवासी संजय, यतेंद्र, राहुल और रविन्द्र नाम के शराब तस्करों को मौके से गिरफ्तार किया है. पुलिस द्वारा गोदाम की तलाशी लेने पर मौके से देशी ओर अंग्रेजी शराब बनाने के उपकरण भी बरामद किए गए हैं.

राजधानी में चल रहा था नकली शराब का कारोबार.

पुलिस के अनुसार, मौके से अवैध देशी शराब जाफरान की 65 पेटी, लगभग 400 लीटर स्प्रिट एल्कोहल, 29 कट्टे खाली बोतलें, ढक्कन लगाने वाली मशीन, एक बंडल जाफरान के ढक्कन की थैली, 4 इंपीरियल ब्लू के रैपर का कट्टा, 20 बिसलेरी की बोतल, दो बोतल फ्लेवर की, एक एल्कोमीटर, टाइपिंग मशीन, टेप के बंडल ओर हॉल मार्क के 2 पैकेट बरामद किए गए हैं.

एसपी सिटी श्वेता चौबे ने बताया कि संजय और रविंदर पाल पहले हरियाणा से शराब तस्करी करके देहरादून में बेचा करते थे, लेकिन मुनाफा अधिक न होने के कारण इन दोनों ने शराब बनाने की योजना बनाई. यतेंद्र और रविंद्र पाल मिलकर देहरादून में ही नकली शराब बनाना का काम शुरू किए थे. रविंद्र पाल स्प्रिट एल्कोहल की व्यवस्था हरियाणा से देहरादून सप्लाई करके लाता था. संजय शराब के लेबल हॉल मार्क और स्टीकर शामली से छपवा कर देहरादून लाता था, जिसमें चारों को नकली शराब बेचने पर काफी मुनाफा होने लगा था. साथ ही चारों मिलकर यहां पर शराब बनाकर अलग-अलग गाड़ियों से सप्लाई करते थे. चारों आरोपियों द्वारा जिन लोगों को शराब तस्करी की जा रही थी उन लोगों के संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है.

देहरादून: राजधानी दून के थाना नेहरू कॉलोनी क्षेत्र के निलाया हिल्स के सामने एक वर्कशॉप में अवैध शराब का गोरख धंधा चल रहा था. इस वर्कशॉप के ऊपर बने कमरे में शराब बनाने की नकली फैक्टरी चल रही थी, जिसमें थाना नेहरु नगर पुलिस, थाना रानीपोखरी पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने दबिश देकर शराब बनाने के उपकरण सहित भारी मात्रा में देशी शराब बरामद की. साथ ही 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के दौरान पुलिस को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है. कई दिनों से शराब तस्कर नकली देशी शराब और अंग्रेजी शराब बनाकर आसपास के क्षेत्र में सप्लाई कर रहे थे, जिसकी सूचना पुलिस को मिलने के बाद मौके पर छापेमारी की. इस छापेमारी के दौरान बुलंदशहर निवासी संजय, यतेंद्र, राहुल और रविन्द्र नाम के शराब तस्करों को मौके से गिरफ्तार किया है. पुलिस द्वारा गोदाम की तलाशी लेने पर मौके से देशी ओर अंग्रेजी शराब बनाने के उपकरण भी बरामद किए गए हैं.

राजधानी में चल रहा था नकली शराब का कारोबार.

पुलिस के अनुसार, मौके से अवैध देशी शराब जाफरान की 65 पेटी, लगभग 400 लीटर स्प्रिट एल्कोहल, 29 कट्टे खाली बोतलें, ढक्कन लगाने वाली मशीन, एक बंडल जाफरान के ढक्कन की थैली, 4 इंपीरियल ब्लू के रैपर का कट्टा, 20 बिसलेरी की बोतल, दो बोतल फ्लेवर की, एक एल्कोमीटर, टाइपिंग मशीन, टेप के बंडल ओर हॉल मार्क के 2 पैकेट बरामद किए गए हैं.

एसपी सिटी श्वेता चौबे ने बताया कि संजय और रविंदर पाल पहले हरियाणा से शराब तस्करी करके देहरादून में बेचा करते थे, लेकिन मुनाफा अधिक न होने के कारण इन दोनों ने शराब बनाने की योजना बनाई. यतेंद्र और रविंद्र पाल मिलकर देहरादून में ही नकली शराब बनाना का काम शुरू किए थे. रविंद्र पाल स्प्रिट एल्कोहल की व्यवस्था हरियाणा से देहरादून सप्लाई करके लाता था. संजय शराब के लेबल हॉल मार्क और स्टीकर शामली से छपवा कर देहरादून लाता था, जिसमें चारों को नकली शराब बेचने पर काफी मुनाफा होने लगा था. साथ ही चारों मिलकर यहां पर शराब बनाकर अलग-अलग गाड़ियों से सप्लाई करते थे. चारों आरोपियों द्वारा जिन लोगों को शराब तस्करी की जा रही थी उन लोगों के संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है.

Intro:थाना नेहरू कॉलोनी क्षेत्र के निलाया हिल्स के सामने एक वर्कशॉप की आड़ में वर्कशॉप के ऊपर कमरे से शराब बनाने की नकली फैक्टरी में थाना नेहरु नगर पुलिस,थाना रानीपोखरी पुलिस और एसओजी की सयुक्त टीम ने दबिश देकर शराब बनाने के उपकरण सहित भारी मात्रा में देशी शराब सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया।आरोपी शराब के लेबल हॉलमार्क ओर स्टीकर शामली से छपवा कर देहरादून लाकर नकली शराब की बोतल में लगाकर देहरादून में बेचा करते थे।पुलिस द्वारा चारो आरोपियों से जानकारी ली जा रही है।


Body:नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के दौरान जनपद पुलिस को कई दिनों से शराब तस्कर नकली देसी शराब और अंग्रेजी शराब बनाकर शहर क्षेत्र में आसपास सप्लाई करने की सूचना आ रही थी। और मुखबिर की सूचना पर नीलाया हिल्स के सामने एक वर्कशॉप की आड़ में वर्कशॉप के ऊपर एक कमरे में शराब बनाई जा रही थी। और थाना नेहरू कॉलोनी पुलिस रानीपोखरी और एसओजी टीम ने आज शाम नकली शराब फैक्ट्री में दबिश देकर शराब बना रहे निवासी बुलंदशहर संजय,यतेंद्र,राहुल ओर रविन्द्र को मौके से ग्रिफ्तार किया।पुलिस द्वारा गोदाम की तलाशी लेने पर मौके से देसी ओर अंग्रेजी शराब बनाने के उपकरण के साथ अवैध देसी शराब जाफरान की 65 पेटी, स्प्रिट अल्कोहल करीब 400 लीटर,29 कट्टे खाली पव्वे प्लास्टिक के, खाली बोतल के प्लास्टिक के कट्टे,एक ढक्कन लगाने वाली मशीन,एक जाफरान के लेबल,एक बंडल जाफरान के ढक्कन की थैली,4 इंपीरियल ब्लू के रैपर का कट्टा,20 बिसलेरी की बोतल,दो बोतल फ्लेवर की,एक एल्कोमीटर,टाइपिंग मशीन,टेप के बंडल ओर हॉल मार्क के दो पैकेट बरामद किए।


Conclusion:एसपी सिटी श्वेता चौबे ने बताया कि संजय और रविंदरपाल पहले हरियाणा से शराब तस्करी करके देहरादून में बेचा करते थे। लेकिन मुनाफा अधिक ना होने के कारण इन दोनों ने शराब बनाने की योजना बनाई।यतेंद्र और रविंद्र पाल से मिलकर देहरादून में ही नकली शराब बनाने शुरू कर दी थी।रविंद्र पाल स्प्रिट अल्कोहल की व्यवस्था हरियाणा से देहरादून सप्लाई करके लाता था।और संजय शराब के लेबल हॉल मार्क और स्टीकर शामली से छपवा कर देहरादून लाता था।जिसमें चारों को नकली शराब बेचने पर काफी मुनाफा होने लगा था।और चारों मिलकर यहां पर शराब बनाकर अलग अलग गाड़ियों से सप्लाई कर रहे थे।चारों आरोपियों द्वारा जिन जिन लोगों को शराब तस्करी की जा रही थी उन लोगों के संबंध में जानकारी की जा रही है।


विसुल मेल किये जा रहे है।मेल से उठाने की कृपा करें।

देर हो जाने के कारण बाइट नही हो पाई है कल सुबह करके भेज दूंगा।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.