देहरादून: उत्तराखंड में 24 घंटे के भीतर कोरोना के 4 नए मरीज मिले हैं. जबकि 27 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे हैं. वहीं, एक्टिव केस की संख्या 61 रह गई है. पिछले 24 घंटे में एक भी कोरोना मरीज की मौत नहीं हुई है. प्रदेश में सैंपल पॉजिटिविटी रेट की बात करें तो 0.20% है.
उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, एक जनवरी 2022 से लेकर अभीतक प्रदेश में 92,216 मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें से 88,666 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. कोरोना संक्रमित मरीजों का रिकवरी रेट 96.15% है. वहीं, इस साल अब तक 274 मरीजों की मौत हुई है.
पिछले 24 घंटे का आंकड़ाः जिलेवार आंकड़ों पर नजर डालें तो 24 घंटे में देहरादून में 3 और उत्तरकाशी में 1 नया कोरोना मरीज मिला है. इसके अलावा किसी भी जनपद में कोई नया कोरोना संक्रमित नहीं मिला है.
ये भी पढ़ेंः कोरोना और महंगाई ने तोड़ी ढोलक व्यवसाय की कमर, चैती मेले में भी नहीं मिल रहे ग्राहक
उत्तराखंड में वैक्सीनेशन: प्रदेश में बुधवार को 7,953 लोगों का कोविड वैक्सीनेशन (Covid vaccination in Uttarakhand) हुआ है. अभी तक कुल 87,77,379 लोग फुल वैक्सीनेट हो चुके हैं. वहीं, 3 जनवरी से शुरू हुए 15 से 17 साल के बच्चों के टीकाकरण में अभी तक 3,28,017 बच्चों को फुल वैक्सीनेट किया गया है. जबकि 4,85,717 बच्चों को पहली डोज लग चुकी है. वहीं, 12 से 14 वर्ष तक के 1,64,290 बच्चों को वैक्सीन लगी है.