मसूरी: कोरोना के कहर को देखते हुए पहाड़ो की रानी मसूरी में 4 विदेशियों को क्वारंटाइन किया गया है. एलआईयू और आईबी ने मसूरी के विभिन्न क्षेत्रों में लोगों के घरों पर रह रहे लोगों को क्वारंटाइन किया.
एलआईयू और आईबी विभाग के अधिकारियों ने बताया कि 4 विदेशी, 3 महिलाएं और एक पुरुष शामिल है. वे अलग-अलग जगह लोगों के घरों पर रह रहे हैं. जिसमें दो यूएस और दो यूनाइटेड किंगडम के हैं. साथ ही फ्रांस से लौटी मसूरी की युवती का हालचाल भी लिया गया.
यह भी पढ़ें-बड़ी खबरः यहां सूखे पत्ते खाने को मजबूर गुर्जर परिवार, घर तक पहुंचा ETV BHARAT
उन्होंने बताया कि चारों विदेशियों को 14 दिन के लिए क्वारंटाइन किया गया है. उन्हें 14 दिन तक घरों के अंदर ही रहने के निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि अगर विदेशी दूतावास द्वारा उनसे संपर्क किया जाता है और वह वापस अपने देश जाना चाहते हैं तो उनको सूचना दें. जिससे वह उनको उनके घर भेजने में मदद करे.