ETV Bharat / state

मसूरी में कोरोना के 36 नए मामले आए सामने, कोरोना कर्फ्यू को लेकर प्रशासन सख्त

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए मसूरी में भी कोरोना कर्फ्यू लगाया है. जिसको लेकर पुलिस और प्रशासन सख्त है.

Mussoorie news
Mussoorie news
author img

By

Published : May 6, 2021, 8:36 PM IST

मसूरी: उत्तराखंड में कोरोना तेजी से पैर पसार रहा है. गुरुवार को मसूरी में कोरोना के 36 नए मामले सामने आए हैं. वहीं अच्छी खबर ये है कि बीते दिन 35 लोग स्वस्थ भी हुए हैं. इसके साथ ही 136 लोगों को वैक्सीन लगाई गई है.

Mussoorie
कोरोना कर्फ्यू को लेकर पुलिस-प्रशासन सख्त

मसूरी में गुरुवार को 248 लोगों ने कोरोना की जांच कराई थी, जिसमें 36 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. पॉजिटिव आए सभी लोगों को मेडिकल किट देकर होम क्वारंटाइन किया गया है. वहीं कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए मसूरी उपजिलाधिकारी मनीष कुमार के नेतृत्व प्रशासन, पुलिस व नगर पालिका ने संयुक्त रूप से लोगों को जागरूक किया. साथ ही कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई भी की.

पढ़ें- 'दगाबाज' दावे दे गए जीवन भर का दर्द, उद्घाटन के 24 घंटे में ही खुली 'VIP' अस्पताल की कलई

कोरोना कर्फ्यू में सख्ती

पालिका अधिशासी अधिकारी सती ने बताया कि कोरोना संक्रमण की दर बढ़ने के बाद भी कुछ लोग लॉकडाउन में बाहर घूम रहे हैं. उन पर सख्ती की जा रही है. बिना किसी कारण के घूमने वाले तीन-चार लोगों के चालान किये गए हैं.

Mussoorie
मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन ने दिया ज्ञापन.

कैबिनेट मंत्री को दिया ज्ञापन

मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन ने स्थानीय विधायक और कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ज्ञापन दिया है. जिसमें उन्होंने मांग की है कि मसूरी में लगातार कोरोना संक्रमण बढ रहा है. ऐसे में उप जिलाचिकित्सालय में मसूरी के नागरिकों को प्राथमिकता दी जाय.

उन्होंने अपने ज्ञापन में कहा कि मसूरी में एक मात्र कोविड हॉस्पिटल है. जिसमें 19 बेड ऑक्सीजन युक्त और पांच बेड आईसीयू के हैं. लेकिन जिस रफ्तार से कोरोना रफ्तार पकड़ रहा है, उसके लिहाज से ये पर्याप्त नहीं है. इसीलिए मसूरी सिविल हॉस्पिटल में समस्त उपचार के लिए मसूरी के निवासियों को प्राथमिकता दी जाए.

मसूरी: उत्तराखंड में कोरोना तेजी से पैर पसार रहा है. गुरुवार को मसूरी में कोरोना के 36 नए मामले सामने आए हैं. वहीं अच्छी खबर ये है कि बीते दिन 35 लोग स्वस्थ भी हुए हैं. इसके साथ ही 136 लोगों को वैक्सीन लगाई गई है.

Mussoorie
कोरोना कर्फ्यू को लेकर पुलिस-प्रशासन सख्त

मसूरी में गुरुवार को 248 लोगों ने कोरोना की जांच कराई थी, जिसमें 36 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. पॉजिटिव आए सभी लोगों को मेडिकल किट देकर होम क्वारंटाइन किया गया है. वहीं कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए मसूरी उपजिलाधिकारी मनीष कुमार के नेतृत्व प्रशासन, पुलिस व नगर पालिका ने संयुक्त रूप से लोगों को जागरूक किया. साथ ही कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई भी की.

पढ़ें- 'दगाबाज' दावे दे गए जीवन भर का दर्द, उद्घाटन के 24 घंटे में ही खुली 'VIP' अस्पताल की कलई

कोरोना कर्फ्यू में सख्ती

पालिका अधिशासी अधिकारी सती ने बताया कि कोरोना संक्रमण की दर बढ़ने के बाद भी कुछ लोग लॉकडाउन में बाहर घूम रहे हैं. उन पर सख्ती की जा रही है. बिना किसी कारण के घूमने वाले तीन-चार लोगों के चालान किये गए हैं.

Mussoorie
मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन ने दिया ज्ञापन.

कैबिनेट मंत्री को दिया ज्ञापन

मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन ने स्थानीय विधायक और कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ज्ञापन दिया है. जिसमें उन्होंने मांग की है कि मसूरी में लगातार कोरोना संक्रमण बढ रहा है. ऐसे में उप जिलाचिकित्सालय में मसूरी के नागरिकों को प्राथमिकता दी जाय.

उन्होंने अपने ज्ञापन में कहा कि मसूरी में एक मात्र कोविड हॉस्पिटल है. जिसमें 19 बेड ऑक्सीजन युक्त और पांच बेड आईसीयू के हैं. लेकिन जिस रफ्तार से कोरोना रफ्तार पकड़ रहा है, उसके लिहाज से ये पर्याप्त नहीं है. इसीलिए मसूरी सिविल हॉस्पिटल में समस्त उपचार के लिए मसूरी के निवासियों को प्राथमिकता दी जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.