देहरादून/हल्द्वानी: कांग्रेस पार्टी के मेनिफेस्टो को लेकर राजस्थान और छत्तीसगढ़ से आई 35 टीमें स्थानीय 5 सदस्यों के साथ 70 विधानसभा सीटों का भ्रमण करेंगी. कांग्रेस की प्रदेश सह प्रभारी दीपिका पांडे ने कहा कि आज तीसरे चरण के प्रतिज्ञा पत्र को स्टेट के मेनिफेस्टो कमेटी के चेयरमैन नवप्रभात के सामने रखा गया. इससे पहले न्याय प्रवास के दौरान लोगों से सुझाव लिए गए थे. वहीं तीसरे चरण में विधानसभा सीट वार सुझाव लिए जाएंगे. इस काम में लगातार मेनिफेस्टो कमेटी लगी हुई है.
मेनिफेस्टो कमेटी के चेयरमैन नवप्रभात ने कहा कि आज 2 महीने का समय हो गया है. हम प्रदेश की जनता के साथ संवाद बना रहे हैं. हमने 2 चरण पूरे किए. न्याय पंचायत स्तर पर हम पहुंचे. वहां 670 जगहों पर प्रवास किया. इसके साथ ही हमने जनता के सुझाव एकत्रित किए. उन्होंने बताया कांग्रेस का जो घोषणा पत्र आएगा वह जनता के सुझाव पर आधारित होगा.
पढ़ें- ADR REPORT: उत्तराखंड के 20 विधायकों पर चल रहे हैं आपराधिक केस, 2 पर है हत्या का मुकदमा
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा कि कांग्रेस अपना मेनिफेस्टो अपने विचारों पर नहीं बल्कि जनता के विचारों पर बनाएगी. इसके लिए रोड मैप तैयार किया गया है. राजस्थान और छत्तीसगढ़ से आई 35 टीमें प्रत्येक क्षेत्र में 5 सदस्यों के साथ 70 विधानसभा सीटों का दौरा करने जा रही हैं. इसके तहत यह टीमें स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से ग्रामीण इलाकों में किसानों से मुलाकात करेंगी. पेंशनधारी लोगों से मिलेंगी.
वहीं, नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि 2022 का घोषणा पत्र आम जन को देने का काम किया जा रहा है. यह घोषणा पत्र राज्य की आम जन भावनाओं के अनुरूप होगा. उन्होंने कहा हमारा मेनिफेस्टो यथार्थ पर आधारित होगा. इस बात पर विशेष ध्यान रखा जाए क्योंकि जो वायदे हम करने जा रहे हैं उन्हें हम पूरा कर सकें.
पढ़ें- हरिद्वार में मिले CM धामी और शिवराज सिंह चौहान, भू-कानून जनता के सुझाव के अनुसार
दरअसल, 2 महीने तक जिलेवार परामर्श करने और टोल फ्री नंबर लॉन्च करने के बाद प्रतिज्ञा पथ पर कांग्रेस पार्टी अगले तीसरे चरण में कदम रख रही है. अधिक से अधिक लोगों और समूह और संगठनों तक पहुंचने की दिशा में प्रयास कर रही है. कांग्रेस पार्टी की ओर से बाकायदा इसके लिए एक टोल फ्री नंबर जारी किये गये हैं.
कार्यक्रम के तीसरे चरण यानी 2 दिसंबर से 12 दिसंबर तक अभियान शुरू हो गया है. जिसके बाद सारे सुझावों का आकलन करते हुए प्रतिज्ञा पथ पर अग्रसर होकर प्रतिज्ञा पत्र की तैयारी प्रारंभ की जाएगी. कांग्रेस पार्टी का तीसरा चरण 10 दिन तक चलेगा. जुटाई गई जानकारी का आकलन करने के बाद वापस लोगों तक पहुंचाया जाएगा. 14 दिसंबर को चौथे चरण में प्रवेश कर कांग्रेस पार्टी का प्रतिज्ञा पत्र लोगों के साथ विमर्श के लिए प्रस्तुत किया जाएगा.
पढ़ें- जनेऊ बना राजनीतिक बहस का मुद्दा, सीएम धामी और हरीश रावत आमने-सामने
विधानसभा चुनाव 2022 के लिए चुनावी घोषणा पत्र के द्वितीय चरण की शुरुआत हो गई है. स्वराज आश्रम में पूर्व कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष रंजीत रावत सहित एक दर्जन से अधिक कांग्रेसी नेताओं ने प्रतिज्ञा के पथ पर उत्तराखंड पोस्टर लॉन्च किया. उन्होंने बताया आज से प्रोफेशनल लोगों के बीच जाकर छत्तीसगढ़ से आई टीम पूरे कुमाऊं मंडल के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में लोगों के बीच उनके सुझाव और रायशुमारी को प्रतिज्ञा पत्र पर शामिल करेंगी. जिसके बाद कांग्रेस का दृष्टि पत्र यानी घोषणा पत्र जारी होगा.