ETV Bharat / state

कोरोना संक्रमित अति संवेदनशील स्थानों पर तैनात 339 पुलिस कर्मी अब तक क्वारंटाइन - policemen in quarantine dehradun news

कोरोना के कहर के बीच अति संवेदनशील स्थानों पर तैनात 339 पुलिस कर्मी को एहतियातन क्वारंटाइन किया गया था. गनीमत है कि सभी सुरक्षित हैं.

कोरोना में पुलिस की ड्यूटी देहरादून समाचार , policemen in quarantine dehradun news
पुलिसकर्मियों में नहीं आया है कोरोना का कोई मामला.
author img

By

Published : May 23, 2020, 9:22 PM IST

देहरादून: कोरोना संक्रमण को लेकर लॉकडाउन के दौरान संक्रमित लोगों पर पुलिस कार्रवाई और अति संवेदनशील संक्रमित क्षेत्रों में लंबे समय से भारी पुलिस फोर्स 24 घंटे की ड्यूटी में तैनात है. इसके बावजूद पुलिस विभाग के लिए फिलहाल बड़ी राहत की बात है कि अभी तक कोई भी पुलिस कर्मी कोरोना संक्रमित नहीं पाया गया है. हालांकि अब पुलिस पहले के मुकाबले चौथे चरण के लॉकडाउन में देश के अलग-अलग राज्यों से घर लौटने वाले प्रवासियों की ड्यूटी में एडवांस मेडिकल उपकरण का सहारा लेकर अतिरिक्त सावधानी बरत रही है.

लॉकडाउन के दूसरे चरण में जानकारी छुपाने वाले संक्रमित जमातियों की धरपकड़ से लेकर आइसोलेशन अस्पताल व इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन सेंटर जैसे अति संवेदनशील स्थानों पर ड्यूटी करने वाले 339 पुलिसकर्मियों को अब तक एहतियातन क्वारंटाइन किया जा चुका है. इतना ही नहीं एहतियात के तौर पर क्वारंटाइन किए गए 339 पुलिसकर्मियों में से 271 पुलिस कर्मी क्वारंटाइन की तय समय अवधि पूरा कर मेडिकल जांच के बाद सुरक्षित अपने ड्यूटी पर लौट चुके हैं.

कोरोना से सुरक्षित पुलिस कर्मी.

वहीं मामले में राज्य में अपराध व कानून व्यवस्था संभालने वाले महानिदेशक अशोक कुमार ने बताया कि पहले दिन से कोरोना संवेदनशील ड्यूटी करने वाले सभी पुलिसकर्मियों की सुरक्षा को देखते हुए फुल बॉडी कवर पीपीई किट सहित मास्क, सैनिटाइजर फेस मास्क सील्ड जैसे सभी मेडिकल सतर्कता अपनाई जा रही है.

यह भी पढ़ें-उत्तराखंड के DG ने की अपील, कहा- घर पर ही पढ़ें ईद की नमाज

हालांकि लॉकडाउन के चौथे चरण में देश के अलग-अलग संक्रमित राज्यों से उत्तराखंड घर वापसी करने के दौरान पुलिस ड्यूटी में पहले से कई तरह की सावधानी बढ़ गई हैं. ऐसे में अब ट्रेन व बसों से वापस लौटने वाले लोगों को सुरक्षित घर पहुंचाने के दौरान ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मी अधिक सतर्क होकर एडवांस तरह के सभी तरह के मेडिकल एहतियात बरत रहे हैं, ताकि पुलिस ड्यूटी में संक्रमण का खतरा कम से कम हो.

देहरादून: कोरोना संक्रमण को लेकर लॉकडाउन के दौरान संक्रमित लोगों पर पुलिस कार्रवाई और अति संवेदनशील संक्रमित क्षेत्रों में लंबे समय से भारी पुलिस फोर्स 24 घंटे की ड्यूटी में तैनात है. इसके बावजूद पुलिस विभाग के लिए फिलहाल बड़ी राहत की बात है कि अभी तक कोई भी पुलिस कर्मी कोरोना संक्रमित नहीं पाया गया है. हालांकि अब पुलिस पहले के मुकाबले चौथे चरण के लॉकडाउन में देश के अलग-अलग राज्यों से घर लौटने वाले प्रवासियों की ड्यूटी में एडवांस मेडिकल उपकरण का सहारा लेकर अतिरिक्त सावधानी बरत रही है.

लॉकडाउन के दूसरे चरण में जानकारी छुपाने वाले संक्रमित जमातियों की धरपकड़ से लेकर आइसोलेशन अस्पताल व इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन सेंटर जैसे अति संवेदनशील स्थानों पर ड्यूटी करने वाले 339 पुलिसकर्मियों को अब तक एहतियातन क्वारंटाइन किया जा चुका है. इतना ही नहीं एहतियात के तौर पर क्वारंटाइन किए गए 339 पुलिसकर्मियों में से 271 पुलिस कर्मी क्वारंटाइन की तय समय अवधि पूरा कर मेडिकल जांच के बाद सुरक्षित अपने ड्यूटी पर लौट चुके हैं.

कोरोना से सुरक्षित पुलिस कर्मी.

वहीं मामले में राज्य में अपराध व कानून व्यवस्था संभालने वाले महानिदेशक अशोक कुमार ने बताया कि पहले दिन से कोरोना संवेदनशील ड्यूटी करने वाले सभी पुलिसकर्मियों की सुरक्षा को देखते हुए फुल बॉडी कवर पीपीई किट सहित मास्क, सैनिटाइजर फेस मास्क सील्ड जैसे सभी मेडिकल सतर्कता अपनाई जा रही है.

यह भी पढ़ें-उत्तराखंड के DG ने की अपील, कहा- घर पर ही पढ़ें ईद की नमाज

हालांकि लॉकडाउन के चौथे चरण में देश के अलग-अलग संक्रमित राज्यों से उत्तराखंड घर वापसी करने के दौरान पुलिस ड्यूटी में पहले से कई तरह की सावधानी बढ़ गई हैं. ऐसे में अब ट्रेन व बसों से वापस लौटने वाले लोगों को सुरक्षित घर पहुंचाने के दौरान ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मी अधिक सतर्क होकर एडवांस तरह के सभी तरह के मेडिकल एहतियात बरत रहे हैं, ताकि पुलिस ड्यूटी में संक्रमण का खतरा कम से कम हो.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.