देहरादून: उत्तराखंड में शुक्रवार 27 अगस्त को कोरोना के 32 नए मामले सामने आए हैं. वहीं , 32 मरीज कोरोना को मात देकर स्वस्थ हुए हैं. राहत की बात ये है कि प्रदेश में आज कोरोना से कोई मौत नहीं हुई है. प्रदेश में अब एक्टिव केस की 321 रह गये हैं.
प्रदेश में कोरोना के कुल आंकड़ों की बात की जाए तो अभीतक 3,42,875 मरीज मिले हैं. इसमें से 3,29,122 स्वस्थ हुए हैं. वहीं अभीतक प्रदेश में 7,380 कोरोना मरीजों की मौत हुई है. प्रदेश में कोरोना सैंपल पॉजिटिविटी रेट 0.191% है. वहीं, रिकवरी रेट 95.99% है.
आज का आंकड़ा: प्रदेश में शुक्रवार को चमोली में 4 नए कोरोना केस मिले हैं. आज सबसे ज्यादा 16 केस पौड़ी गढ़वाल में मिले हैं. वहीं चमोली में 4, देहरादून में 7, हरिद्वार में 1, पिथौरागढ़ में 1 और उधम सिंह नगर में 3 केस मिले हैं, जबकि अन्य जिलों में कोरोना का कोई भी नया केस नहीं मिला है.
ये भी पढ़ें- उत्तराखंड में डेल्टा प्लस वैरिएंट की दस्तक, इस जिले में मिले तीन नए मरीज
वैक्सीनेशन: प्रदेश में शुक्रवार को 1,07,527 लोगों को वैक्सीन लगी है. वहीं 45+ के 14,13,166 लोगों को वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी है. वहीं 18+ में 3,06,052 लोगों को पूरा वैक्सीनेशन हो चुका है.