ETV Bharat / state

जम्मू कश्मीर से ग्राम प्रधानों का 31 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल पहुंचा मसूरी, गांवों का किया दौरा - मसूरी ग्राम प्रधानों का 31 सदस्यों का प्रतिनिधि मंडल

जम्मू-कश्मीर से ग्राम प्रधानों का 31 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल पंचायती राज व्यवस्था की जानकारी लेने के लिए मसूरी पहुंचा. जहां लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया.

Mussoorie
जम्मू-कश्मीर के ग्राम प्रधानों का 31 सदस्य प्रतिनिधि मंडल पहुंचा मसूरी
author img

By

Published : Dec 26, 2020, 8:43 AM IST

मसूरी: जम्मू-कश्मीर से ग्राम प्रधानों का 31 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल पंचायती राज व्यवस्था की जानकारी लेने के लिए मसूरी पहुंचा. प्रतिनिधि मंडल ने मसूरी के समीप टिहरी जनपद के बंग्लो की कांडी पंचायत के गांव का भ्रमण किया. साथ ही ग्राम सभा में कराए जाने वाले विकास और निर्माण कार्यों के अलावा निस्तारण की भी जानकारी ली. इस मौके पर ग्रामीणों ने जम्मू-कश्मीर से आए प्रतिनिधिमंडल का ढोल-दमाऊ और फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया. साथ ही उन्हें देवभूमि की संस्कृति से रूबरू कराया.

बता दें कि जम्मू-कशमीर से ग्राम प्रधानों का 31 सदस्यों का प्रतिनिधि मंडल पंचायती राज व्यवस्था की जानकारी लेने मसूरी पहुंचा है. प्रतिनिधिमंडल ने गांव में पंचायती व्यवस्था की गहनता से जानकारी ली. इस दौरान स्थानीय लोगों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया. जिसका प्रतिनिधिमंडल ने जमकर लुत्फ उठाया. कार्यक्रम में जौनसारी गीत और लोकनृत्य की शानदार प्रस्तुति ने सबका मन मोह लिया. सांस्कृतिक कार्यक्रम में जम्मू-कश्मीर से आए ग्राम प्रधान भी जमकर थिरके.

पढ़ें- बागेश्वर: दो लाख की चरस के साथ तस्कर गिरफ्तार

वहीं, खंड विकास अधिकारी एडीओ ने बताया कि जम्मू-कश्मीर और उत्तराखंड की भौगोलिक परिस्थितियां एक जैसी ही हैं. इसलिए जम्मू कश्मीर के प्रतिनिधि इलाके का भ्रमण कर पंचायतों के कार्यों को देख, समझकर फिर अपनी पंचायतों में उन कार्यों को अमलीजामा पहनाने की दिशा में कार्य करेंगे. जम्मू-कश्मीर के पंचायत प्रतिनिधि इस तरह के स्वागत से अभिभूत नजर आए.

मसूरी: जम्मू-कश्मीर से ग्राम प्रधानों का 31 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल पंचायती राज व्यवस्था की जानकारी लेने के लिए मसूरी पहुंचा. प्रतिनिधि मंडल ने मसूरी के समीप टिहरी जनपद के बंग्लो की कांडी पंचायत के गांव का भ्रमण किया. साथ ही ग्राम सभा में कराए जाने वाले विकास और निर्माण कार्यों के अलावा निस्तारण की भी जानकारी ली. इस मौके पर ग्रामीणों ने जम्मू-कश्मीर से आए प्रतिनिधिमंडल का ढोल-दमाऊ और फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया. साथ ही उन्हें देवभूमि की संस्कृति से रूबरू कराया.

बता दें कि जम्मू-कशमीर से ग्राम प्रधानों का 31 सदस्यों का प्रतिनिधि मंडल पंचायती राज व्यवस्था की जानकारी लेने मसूरी पहुंचा है. प्रतिनिधिमंडल ने गांव में पंचायती व्यवस्था की गहनता से जानकारी ली. इस दौरान स्थानीय लोगों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया. जिसका प्रतिनिधिमंडल ने जमकर लुत्फ उठाया. कार्यक्रम में जौनसारी गीत और लोकनृत्य की शानदार प्रस्तुति ने सबका मन मोह लिया. सांस्कृतिक कार्यक्रम में जम्मू-कश्मीर से आए ग्राम प्रधान भी जमकर थिरके.

पढ़ें- बागेश्वर: दो लाख की चरस के साथ तस्कर गिरफ्तार

वहीं, खंड विकास अधिकारी एडीओ ने बताया कि जम्मू-कश्मीर और उत्तराखंड की भौगोलिक परिस्थितियां एक जैसी ही हैं. इसलिए जम्मू कश्मीर के प्रतिनिधि इलाके का भ्रमण कर पंचायतों के कार्यों को देख, समझकर फिर अपनी पंचायतों में उन कार्यों को अमलीजामा पहनाने की दिशा में कार्य करेंगे. जम्मू-कश्मीर के पंचायत प्रतिनिधि इस तरह के स्वागत से अभिभूत नजर आए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.