देहरादून: प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने को लेकर जहां एक ओर प्रदेश सरकार हर एक ब्लॉक में कुल 190 अटल उत्कृष्ट विद्यालय खोलने की योजना पर काम कर रही है, तो वहीं दूसरी ओर एडीबी की परियोजना से प्रदेश के 110 प्राथमिक विद्यालयों की तस्वीर भी बदली जाएगी.
शिक्षा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम ने जानकारी देते हुए बताया कि एशियन डेवलपमेंट बैंक (एडीबी) के प्रोजेक्ट के तहत अगले 5 सालों में 300 लीडर स्कूल चुने जाने हैं. जिनमें 190 अटल उत्कृष्ट विद्यालय शामिल हैं. इसके साथ ही 110 प्राइमरी स्कूलों को शामिल किया जाएगा. इन सभी स्कूलों का लगभग 700 करोड़ की लागत से कायाकल्प किया जाएगा.
पढ़ें- मरीजों के लिए बड़ी राहत, 11 महीने बाद दून मेडिकल कॉलेज में शुरू हुए ऑपरेशन
इसमें स्कूलों में आधुनिक कंप्यूटर लैब तैयार करने के साथ ही स्मार्ट क्लासरूम इत्यादि तैयार करने का कार्य किया जाएगा. जिससे प्रदेश के सरकारी स्कूलों में भी छात्रों को बेहतर शिक्षा और सुविधा मिल सके.