ETV Bharat / state

मसूरी: LBS एकेडमी में 3 आईएएस अधिकारी कोरोना संक्रमित, 6 अन्य होम आइसोलेट

author img

By

Published : Apr 10, 2021, 10:51 PM IST

Updated : Apr 10, 2021, 11:53 PM IST

मसूरी लाल बहादुर शास्त्री प्रशासनिक अकादमी में 3 आईएएस अधिकारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इसके अलावा शहर में 7 नए कोरोना मरीज भी मिले हैं.

3 आईएएस अधिकारी कोरोना संक्रमित
3 आईएएस अधिकारी कोरोना संक्रमित

मसूरी: लाल बहादुर शास्त्री प्रशासनिक अकादमी में 3 आईएएस अधिकारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इनमें से एक आईएएस ऑफिसर डिप्टी डायरेक्टर लाल बहादुर शास्त्री अकादमी हैं. वहीं, 2 आईएएस ऑफिसर महाराष्ट्र से मसूरी अकादमी में इंडक्शन ट्रेनिंग के लिए आए थे. तीनों अधिकारियों को अकादमी परिसर स्थित आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है.

वहीं, उनके साथ आए 6 अन्य आईएएस ऑफिसर को भी होम आइसोलेट किया गया है. रविवार को इन सभी 6 आईएएस अफसरों का कोरोना टेस्ट किया जाएगा. दूसरी ओर मसूरी में शनिवार को 7 कोरोना संक्रमित मरीज भी मिले हैं, जिनको होम आइसोलेट कर दिया गया है. मसूरी में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है.

ये भी पढ़ें: राज्य के सबसे बड़े मेडिकल संस्थान में खत्म हुई कोरोना वैक्सीन, दून मेडिकल कॉलेज से वापस लौटे लोग

लाल बहादुर शास्त्री प्रशासनिक अकादमी के कोविड इंचार्ज डॉ. वीरेंद्र पांती ने बताया कि हाल में महाराष्ट्र और अन्य जगहों से आईएएस ऑफिसर का एक प्रतिनिधिमंडल इंडक्शन ट्रेनिंग के लिए मसूरी अकादमी आया था. मसूरी आते समय सभी ऑफिसर अपनी नेगेटिव रिपोर्ट लाए थे, लेकिन कुछ दिनों से दो अफसरों में कोरोना संक्रमण के लक्षण देखने को मिले, जिनका टेस्ट कराये जाने पर दोनों ऑफिसर की रिपोर्ट पॉजिटिव आई, जिसके बाद से ही दोनों को अकादमी परिसर के आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है.

उन्होंने कहा कि अकादमी परिसर पूरी तरीके से सुरक्षित है. कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से पालन किया जा रहा है. अकादमी में बाहर से आने वाले लोगों पर भी विशेष नजर रखी जा रही है.

मसूरी: लाल बहादुर शास्त्री प्रशासनिक अकादमी में 3 आईएएस अधिकारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इनमें से एक आईएएस ऑफिसर डिप्टी डायरेक्टर लाल बहादुर शास्त्री अकादमी हैं. वहीं, 2 आईएएस ऑफिसर महाराष्ट्र से मसूरी अकादमी में इंडक्शन ट्रेनिंग के लिए आए थे. तीनों अधिकारियों को अकादमी परिसर स्थित आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है.

वहीं, उनके साथ आए 6 अन्य आईएएस ऑफिसर को भी होम आइसोलेट किया गया है. रविवार को इन सभी 6 आईएएस अफसरों का कोरोना टेस्ट किया जाएगा. दूसरी ओर मसूरी में शनिवार को 7 कोरोना संक्रमित मरीज भी मिले हैं, जिनको होम आइसोलेट कर दिया गया है. मसूरी में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है.

ये भी पढ़ें: राज्य के सबसे बड़े मेडिकल संस्थान में खत्म हुई कोरोना वैक्सीन, दून मेडिकल कॉलेज से वापस लौटे लोग

लाल बहादुर शास्त्री प्रशासनिक अकादमी के कोविड इंचार्ज डॉ. वीरेंद्र पांती ने बताया कि हाल में महाराष्ट्र और अन्य जगहों से आईएएस ऑफिसर का एक प्रतिनिधिमंडल इंडक्शन ट्रेनिंग के लिए मसूरी अकादमी आया था. मसूरी आते समय सभी ऑफिसर अपनी नेगेटिव रिपोर्ट लाए थे, लेकिन कुछ दिनों से दो अफसरों में कोरोना संक्रमण के लक्षण देखने को मिले, जिनका टेस्ट कराये जाने पर दोनों ऑफिसर की रिपोर्ट पॉजिटिव आई, जिसके बाद से ही दोनों को अकादमी परिसर के आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है.

उन्होंने कहा कि अकादमी परिसर पूरी तरीके से सुरक्षित है. कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से पालन किया जा रहा है. अकादमी में बाहर से आने वाले लोगों पर भी विशेष नजर रखी जा रही है.

Last Updated : Apr 10, 2021, 11:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.