ETV Bharat / state

गुजरात से उत्तराखंड आए 22 तीर्थयात्री कोरोना पॉजिटिव मिले - ऋषिकेश

गुजरात से उत्तराखंड आए 22 तीर्थयात्रियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. ऋषिकेश में आरटी पीसीआर टेस्ट की रिपोर्ट के बाद इसकी जानकारी मिली है. खास बात ये है कि रिपोर्ट आने तक ये यात्री ऋषिकेश से निकल चुके हैं.

Rishikesh
ऋषिकेश
author img

By

Published : Mar 23, 2021, 7:40 AM IST

Updated : Mar 23, 2021, 9:41 AM IST

ऋषिकेशः गुजरात से ऋषिकेश घूमने आए 22 तीर्थयात्री कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. सूचना के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम अब इन यात्रियों के संपर्क में आए लोगों के टेस्ट कराने की तैयारी कर रही है. 18 मार्च को गुजरात से चलकर ऋषिकेश पहुंचे 22 यात्रियों का कोविड टेस्ट किया गया जिसमें सभी लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए. हालांकि अब सभी लोग गुजरात वापस लौट चुके हैं. लेकिन इस मामले के बाद स्थानीय प्रशासन की परेशानी बढ़ गई है.

ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में कोरोना की रफ्तार ने बढ़ाई चिंता, रैंडम सैंपलिंग बढ़ाने के निर्देश

जानकारी के मुताबिक ऋषिकेश के मुनि की रेती क्षेत्र में बस लेकर घूमने आए 22 तीर्थयात्रियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जानकारी के मुताबिक 4 दिन पहले मुनि की रेती चेक पोस्ट पर इन यात्रियों के आरटी पीसीआर टेस्ट किये गये थे. सोमवार को इनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई. खास बात यह है कि सैंपल देने के बाद ये सभी यात्री ऋषिकेश से नीलकंठ महादेव मंदिर गए और उसके बाद मुनि की रेती के शीशम झाड़ी स्थित एक गुजराती आश्रम में ठहरे. अब स्वास्थ्य विभाग की टीम इन यात्रियों के संपर्क में आए लोगों और आश्रम में रहने वालों के सैंपल लेने की तैयारी कर रहा है. हालांकि ये लोग कितने लोगों के संपर्क में आए ये अभी कहा नहीं जा सकता.

कोरोना सैंपल टीम के इंचार्ज डॉ. जगदीश जोशी ने बताया कि सभी 22 यात्रियों की ट्रैवल हिस्ट्री खंगाली जा रही है.

ऋषिकेशः गुजरात से ऋषिकेश घूमने आए 22 तीर्थयात्री कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. सूचना के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम अब इन यात्रियों के संपर्क में आए लोगों के टेस्ट कराने की तैयारी कर रही है. 18 मार्च को गुजरात से चलकर ऋषिकेश पहुंचे 22 यात्रियों का कोविड टेस्ट किया गया जिसमें सभी लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए. हालांकि अब सभी लोग गुजरात वापस लौट चुके हैं. लेकिन इस मामले के बाद स्थानीय प्रशासन की परेशानी बढ़ गई है.

ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में कोरोना की रफ्तार ने बढ़ाई चिंता, रैंडम सैंपलिंग बढ़ाने के निर्देश

जानकारी के मुताबिक ऋषिकेश के मुनि की रेती क्षेत्र में बस लेकर घूमने आए 22 तीर्थयात्रियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जानकारी के मुताबिक 4 दिन पहले मुनि की रेती चेक पोस्ट पर इन यात्रियों के आरटी पीसीआर टेस्ट किये गये थे. सोमवार को इनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई. खास बात यह है कि सैंपल देने के बाद ये सभी यात्री ऋषिकेश से नीलकंठ महादेव मंदिर गए और उसके बाद मुनि की रेती के शीशम झाड़ी स्थित एक गुजराती आश्रम में ठहरे. अब स्वास्थ्य विभाग की टीम इन यात्रियों के संपर्क में आए लोगों और आश्रम में रहने वालों के सैंपल लेने की तैयारी कर रहा है. हालांकि ये लोग कितने लोगों के संपर्क में आए ये अभी कहा नहीं जा सकता.

कोरोना सैंपल टीम के इंचार्ज डॉ. जगदीश जोशी ने बताया कि सभी 22 यात्रियों की ट्रैवल हिस्ट्री खंगाली जा रही है.

Last Updated : Mar 23, 2021, 9:41 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.