ETV Bharat / state

देहरादून में गुलदार का आतंक, पकड़ने के लिए 20 ट्रैप कैमरे और चार पिंजरे लगाए गए, 3 दिन पहले मासूम का किया था शिकार - तेंदुए का आतंक देहरादून

Leopard Terror in Dehradun राजधानी देहरादून के राजपुर थाना क्षेत्र में अभी भी गुलदार का खौफ बना हुआ है. तीन पहले यहां सिंगली गांव में गुलदार आंगन में खेल रहे बच्चे को उठाकर ले गया था, जिसके बाद से ही वन विभाग की टीम गुलदार को पकड़ने का प्रयास कर रही है. लेकिन टीम को कोई कामयाबी नहीं मिली है. हाालंकि वहां लगाए गए कुछ ट्रैप कैमरों में गुलदार कैद हुआ है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 29, 2023, 6:46 PM IST

Updated : Dec 29, 2023, 6:59 PM IST

देहरादून: राजधानी देहरादून के सिंगली गांव में तीन दिन पहले चार साल के मासूम बच्चे को निवाला बनाने वाला गुलदार अभी भी गांव के आसपास ही घूम रहा है, लेकिन वन विभाग की टीम अभीतक उसे पकड़ नहीं पाई है. गुलदार को पकड़ने के लिए 20 ट्रैप कैमरे, चार पिंजरे और दो दर्जन से अधिक कर्मचारियों को लगाया गया है.

वन विभाग की टीम को गांव के आसपास ही गुलदार के फुटप्रिंट मिले हैं. ऐसे में वन विभाग के अधिकारियों ने ग्रामीणों को सर्तक रहने को कहा है. वन विभाग की माने तो उनकी टीम को शुक्रवार सुबह मिट्टी पर गुलदार के पैर के निशान दिखे थे. टीम ने उन निशानों के लिए जरिए गुलदार का पता लगाने के प्रयास भी किया, लेकिन कुछ ही दूरी पर वे निशान मिट गए थे, लेकिन इससे ये साफ हो गया था कि गुलदार अभी भी आसपास ही घूम रहा है, जिस जगह पर उसने मासूम बच्चे को छोड़ा था.

Dehradun
गुलदार को पकड़ने के लिए वन विभाग की टीम दिन रात इलाके में गश्त कर रही है.
पढ़ें- अयांश को देख हर किसी का कांपा कलेजा, गुलदार से बेटे को बचाने के लिए कूदी थी मां, डॉक्टर भी सहमी

वन विभाग ने बताया कि इलाके में 20 ट्रैप कैमरे लगाए गए है, जिनकी हर दो घंटे बाद मॉनिटरिंग की जा रही है. कुछ कैमरों में गुलदार कैद भी हुआ है. डीएफओ मसूरी वैभव सिंह ने बताया कि उनकी टीम लगातार गश्त कर रही है. गुलदार को पकड़ने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है. टीम का प्रयास है कि इलाके में जो पिंचरे लगाए है, उनमें एक दो दिन के अंदर गुलदार कैद हो जाए.

गुलदार को ट्रेंकुलाइज किए जाने के विचार पर डीएफओ मसूरी वैभव सिंह ने कहा कि उनका पहला प्रयास गुलदार को सुरक्षित पकड़ना है. अगर गुलदार पिंजरे में कैद नहीं हो पाया तो फिर अन्य विकल्पों पर विचार किया जा सकता है. डीएफओ मसूरी वैभव सिंह ने बताया कि गुलदार गुलदार बेहद शातिर जानवर होता है, लिहाजा वह आसपास की गतिविधियों पर भी नजर रख रहा होगा. गुलदार को पकड़ने में वन विभाग के साथ पुलिस की टीम भी लगी हुई है.
पढ़ें- गुलदार ने मलवाताल और पिनरों के ग्रामीणों के उड़ाए होश! स्कूल करने पड़े बंद, 2 महिलाओं को बना चुका निवाला

देहरादून एसएसपी अजय सिंह का कहना है कि जिस दिन से बच्चे का शव मिला है, उसे दिन से ही स्थानीय पुलिस लोगों से समय से घर पहुंचने की अपील कर रही है. ताकी इस तरह की घटना दोबार न हो. दरअसल, देहरादून के राजपुर थाना क्षेत्र में अभिमन्यु क्रिकेट एकेडमी के पास मंगलवार को सिंगली गांव में गुलादर चार साल से बच्चे आयांश को घर से आंगन से उठाकर ले गया था. जिसका शव कई घंटों बाद जंगल में मिला था, तभी से इस इलाके के लोग काफी डरे हुए है.

देहरादून: राजधानी देहरादून के सिंगली गांव में तीन दिन पहले चार साल के मासूम बच्चे को निवाला बनाने वाला गुलदार अभी भी गांव के आसपास ही घूम रहा है, लेकिन वन विभाग की टीम अभीतक उसे पकड़ नहीं पाई है. गुलदार को पकड़ने के लिए 20 ट्रैप कैमरे, चार पिंजरे और दो दर्जन से अधिक कर्मचारियों को लगाया गया है.

वन विभाग की टीम को गांव के आसपास ही गुलदार के फुटप्रिंट मिले हैं. ऐसे में वन विभाग के अधिकारियों ने ग्रामीणों को सर्तक रहने को कहा है. वन विभाग की माने तो उनकी टीम को शुक्रवार सुबह मिट्टी पर गुलदार के पैर के निशान दिखे थे. टीम ने उन निशानों के लिए जरिए गुलदार का पता लगाने के प्रयास भी किया, लेकिन कुछ ही दूरी पर वे निशान मिट गए थे, लेकिन इससे ये साफ हो गया था कि गुलदार अभी भी आसपास ही घूम रहा है, जिस जगह पर उसने मासूम बच्चे को छोड़ा था.

Dehradun
गुलदार को पकड़ने के लिए वन विभाग की टीम दिन रात इलाके में गश्त कर रही है.
पढ़ें- अयांश को देख हर किसी का कांपा कलेजा, गुलदार से बेटे को बचाने के लिए कूदी थी मां, डॉक्टर भी सहमी

वन विभाग ने बताया कि इलाके में 20 ट्रैप कैमरे लगाए गए है, जिनकी हर दो घंटे बाद मॉनिटरिंग की जा रही है. कुछ कैमरों में गुलदार कैद भी हुआ है. डीएफओ मसूरी वैभव सिंह ने बताया कि उनकी टीम लगातार गश्त कर रही है. गुलदार को पकड़ने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है. टीम का प्रयास है कि इलाके में जो पिंचरे लगाए है, उनमें एक दो दिन के अंदर गुलदार कैद हो जाए.

गुलदार को ट्रेंकुलाइज किए जाने के विचार पर डीएफओ मसूरी वैभव सिंह ने कहा कि उनका पहला प्रयास गुलदार को सुरक्षित पकड़ना है. अगर गुलदार पिंजरे में कैद नहीं हो पाया तो फिर अन्य विकल्पों पर विचार किया जा सकता है. डीएफओ मसूरी वैभव सिंह ने बताया कि गुलदार गुलदार बेहद शातिर जानवर होता है, लिहाजा वह आसपास की गतिविधियों पर भी नजर रख रहा होगा. गुलदार को पकड़ने में वन विभाग के साथ पुलिस की टीम भी लगी हुई है.
पढ़ें- गुलदार ने मलवाताल और पिनरों के ग्रामीणों के उड़ाए होश! स्कूल करने पड़े बंद, 2 महिलाओं को बना चुका निवाला

देहरादून एसएसपी अजय सिंह का कहना है कि जिस दिन से बच्चे का शव मिला है, उसे दिन से ही स्थानीय पुलिस लोगों से समय से घर पहुंचने की अपील कर रही है. ताकी इस तरह की घटना दोबार न हो. दरअसल, देहरादून के राजपुर थाना क्षेत्र में अभिमन्यु क्रिकेट एकेडमी के पास मंगलवार को सिंगली गांव में गुलादर चार साल से बच्चे आयांश को घर से आंगन से उठाकर ले गया था. जिसका शव कई घंटों बाद जंगल में मिला था, तभी से इस इलाके के लोग काफी डरे हुए है.

Last Updated : Dec 29, 2023, 6:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.