ऋषिकेश: नगर निगम ऋषिकेश में दूसरी बोर्ड बैठक बुलाई गई. बैठक में 23 प्रस्तावों पर मुहर लगी. जिसमें से 20 प्रस्ताव पर सर्वसम्मति से बोर्ड की ओर से पास कर दिए गए. इसके साथ ही बैठक में सफाई की उचित व्यवस्था का मुद्दा और लाइट का मुद्दा खास रहा. नगर आयुक्त नरेंद्र क्युरियाल ने बताया कि कुछ प्रस्ताव ऐसे भी हैं, जिन्हें शासन को भेजा जाएगा. शासन से हरी झंडी मिलने के बाद काम शुरू किये जाएंगे.
इन प्रस्तावों पर लगी मुहर
- आवारा पशु और बंदरों से निजात पाने के लिए प्रस्ताव पास
- देहरादून की तर्ज पर सब्जी-फल रेहड़ी के लिए बनाए गये वेंडर जोन
- टैक्स में छूट के लिए प्रस्ताव
- निगम की संपत्तियों को कब्जा मुक्त कराने का प्रस्ताव
पढ़ें- जानें कौन थे नैनीताल की खोज करने वाले पीटर बैरन, 178 साल पहले ऐसे हुआ था इस शहर का सौदा
इन मुद्दों पर रहा जोर
- इसी महीने के अंत तक सफाई व्यस्था दुरुस्त करने के निर्देश
- नगर निगम ने खरीदे 10 अतिरिक्त कूड़ा वाहन
- 4500 स्ट्रीट लाइट खरीदी गई