देहरादून: उत्तराखंड शासन ने 20 IPS अधिकारियों के तबादले किये हैं. सबसे बड़ा बदलाव देहरादून और हरिद्वार जिले में हुआ है. इन दोनों ही जिलों के एसएसपी को बदला गया है. उत्तराखंड में काफी लंबे समय से आईपीएस अधिकारियों के तबादलों का इंतजार था, जो आज खत्म हो गया.
शनिवार देर रात शासन ने इसे लेकर आदेश जारी कर दिए हैं. देहरादून के एसएसपी योगेंद्र सिंह रावत को हरिद्वार का एसएसपी बनाया है. वहीं, जन्मेजय खंडूरी को देहरादून का एसएसपी बनाया गया है. वहीं, नीलेश आनंद भरणे को डीआईजी कुमाऊं की बड़ी जिम्मेदारी दी गई है.
पढ़ें- कांग्रेस ने खटीमा से शुरू की परिवर्तन यात्रा, BJP को सत्ता से उखाड़ फेंकने का संकल्प
इसके साथ ही अमित कुमार सिन्हा को निदेशक सतर्कता की जिम्मेदारी दी गई है. एपी अंशुमन को कार्मिक और मुख्यालय का बड़ा दायित्व दिया गया है. जबकि अब तक इस जिम्मेदारी को संभाल रहे पुष्पक ज्योति को कारागार और एसडीआरएफ दिया गया है.
केवल खुराना से निदेशक यातायात की जिम्मेदारी वापस लेते हुए पुलिस उप महानिरीक्षक अभिसूचना बनाया गया है. रिद्धिम अग्रवाल को अब अपर सचिव गृह की जिम्मेदारी दी गई है. मुख्तार मोहसीन को निदेशक यातायात बनाया गया है.
पढ़ें- बचपन में की मजदूरी अब टोक्यो पैरालंपिक में दिखाएगा कमाल, ये है 75 मेडल जीतने वाले मनोज का सफरनामा
अरुण मोहन शर्मा से पुलिस उपमहानिरीक्षक सतर्कता की जिम्मेदारी भी वापस ले ली गई है. सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस को हरिद्वार एसएसपी से हटाकर प्रभारी पुलिस उपमहानिरीक्षक पीएएम बनाया गया है. लोकेश्वर सिंह को एसपी चंपावत से हटाकर पिथौरागढ़ का एसपी बनाया गया है.