ऋषिकेश: तीर्थनगरी ऋषिकेश वन क्षेत्र के अंतर्गत लाल पानी के पास मनसा देवी स्थित एक घर के बाहर विशालकाय दुर्लभ प्रजाति का रॉक पाइथन देखा गया. जिसको देख लोगों में अफरा-तफरी मच गई. रॉक पाइथन को देख लोगों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने उसको पकड़कर जंगल में छोड़ा.
मनसा देवी बीट अधिकारी मंसाराम गौड़ ने बताया कि स्थानीय युवक के द्वारा सूचना मिली थी कि एक विशालकाय अजगर किसी के घर के बाहर आ गया है. सूचना मिलने के बाद वे अपनी टीम को लेकर मौके पर पहुंचे. जहां पर उन्होंने करीब 20 फीट लंबा अजगर देखा, जिसको रॉक पाइथन कहा जाता है. वन विभाग की टीम ने तत्काल अजगर को पकड़ने की कोशिश की. जिसके बाद अजगर झाड़ी में घुस गया. वन विभाग की टीम ने लगभग डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद उस पर काबू पाया.
पढ़ें- रास्ते पर जबरन कब्जा कर रहे थे दबंग, विरोध करने वाले ग्रामीणों पर तलवार से किया हमला
उन्होंने बताया कि 10 लोगों की टीम ने इस 100 किलो के अजगर को काबू में किया. फिलहाल वन विभाग की टीम ने अजगर को पकड़ कर जंगल में छोड़ दिया है.