डोइवाला: ऑनलाइन शॉपिंग की आड़ में अब जहर खुरानी गिरोह भी सक्रिय हो गए हैं. डोइवाला के रहने वाले दो युवकों ने एक पुराना सामान बेचने वाले ऐप में अपने नए फोन को बेचने के लिए उसके फोटो अपलोड कर दिए. 7 नवम्बर को अमित नाम के व्यक्ति ने फोन खरीदने की इच्छा जाहिर की. इसके बाद आरोपी अमित ने मोबाइल बेचने वाले 2 युवकों को कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर बेहोश कर दिया. साथ ही दो मोबाइल और नगदी लेकर मौके से फरार हो गया. दोनों युवकों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. होश आने पर युवक के परिजनों ने पुलिस को पूरी घटना बताई.
ये भी पढ़ें: ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत, पुलिस ने जांच शुरू की
युवकों के पास अज्ञात नंबर से फोन आया, जिसमें व्यक्ति ने अपना नाम रायवाला निवासी अमित बताया. अज्ञात युवक ने डोइवाला के रहने वाले दोनों युवकों को रेलवे स्टेशन पर बुलाया और बातों में उलझा कर दोनों युवकों को कोल्डड्रिंक पिला दी. कोल्ड ड्रिंक पीने के बाद दोनों युवक बेहोश हो गए और उसके बाद अज्ञात युवक ने दोनों युवक सतविंदर और नरेंद्र सिंह की जेब में रखे 15 हजार और 2 नए मोबाइल लेकर चंपत हो गए. बेहोशी की हालत में पड़े दोनों युवकों को स्थानीय लोगों ने अस्पताल में भर्ती कराया. ज्यादा तबीयत खराब होने पर दोनों युवकों को देहरादून के सिनर्जी हॉस्पिटल में भर्ती कराया. 2 दिन तक आईसीयू में भर्ती रहने के बाद दोनों युवकों को होश आया.
पुलिस ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे की मदद से आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है. रेलवे स्टेशन और ऋषिकेश रोड की दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखी जा रही है. वहीं, पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी कैमरे में युवक दिखाई दे रहे हैं, जिनकी धरपकड़ के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया है.