ETV Bharat / state

राजपुर सड़क हादसे में घायल दोनों युवकों की इलाज के दौरान मौत

author img

By

Published : Jul 7, 2021, 1:23 PM IST

देहरादून के राजपुर सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल दोनों युवकों की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई.

accident
2 death

देहरादून: थाना राजपुर क्षेत्र के अंतर्गत सोमवार देर रात कैनाल रोड के पास स्कूटर और बाइक की टक्कर में 2 युवक गंभीर रूप से घायल हो गए थे. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. एक युवक की मंगलवार दोपहर, जबकि दूसरे युवक की उसी दिन देर शाम मौत हो गई. पुलिस ने दोनों शवों की पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई करते हुए परिजनों को सौंप दिया है.

बता दें कि, सोमवार को देर रात कैनाल रोड के पास राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान (National Institute for the Empowerment of Persons with Visual Disabilities) के सामने स्कूटर और बाइक की आमने-सामने की जबरदस्त टक्कर हो गई थी. हादसे में 2 युवक गंभीर रूप से घायल हो गये थे. दोनों युवकों की मंगलवार को इलाज के दौरान मौत हो गई.

ये भी पढ़ें: PM समेत दिग्गजों ने किया 'ट्रेजेडी किंग' को आखिरी सलाम

20 वर्षीय अर्विन चढाक निवासी जम्मू-कश्मीर की कल दोपहर इलाज के दौरान मौत हो गई. अर्विन चढाक देहरादून में किराए के मकान में रहकर साईं इंस्टीट्यूट से पत्रकारिता में स्नातक (प्रथम वर्ष) कर रहा था. तो वहीं दूसरा घायल 22 वर्षीय जयराज जोशी कुक का काम करता था.

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड से इन नेताओं को केंद्र या संगठन में मिल सकती है नई जिम्मेदारी, जानिए गुणा-भाग

वहीं, थाना राजपुर प्रभारी राजेश शाह ने बताया कि दोनों युवकों के पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई पूरी करने के बाद शवों को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है.

देहरादून: थाना राजपुर क्षेत्र के अंतर्गत सोमवार देर रात कैनाल रोड के पास स्कूटर और बाइक की टक्कर में 2 युवक गंभीर रूप से घायल हो गए थे. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. एक युवक की मंगलवार दोपहर, जबकि दूसरे युवक की उसी दिन देर शाम मौत हो गई. पुलिस ने दोनों शवों की पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई करते हुए परिजनों को सौंप दिया है.

बता दें कि, सोमवार को देर रात कैनाल रोड के पास राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान (National Institute for the Empowerment of Persons with Visual Disabilities) के सामने स्कूटर और बाइक की आमने-सामने की जबरदस्त टक्कर हो गई थी. हादसे में 2 युवक गंभीर रूप से घायल हो गये थे. दोनों युवकों की मंगलवार को इलाज के दौरान मौत हो गई.

ये भी पढ़ें: PM समेत दिग्गजों ने किया 'ट्रेजेडी किंग' को आखिरी सलाम

20 वर्षीय अर्विन चढाक निवासी जम्मू-कश्मीर की कल दोपहर इलाज के दौरान मौत हो गई. अर्विन चढाक देहरादून में किराए के मकान में रहकर साईं इंस्टीट्यूट से पत्रकारिता में स्नातक (प्रथम वर्ष) कर रहा था. तो वहीं दूसरा घायल 22 वर्षीय जयराज जोशी कुक का काम करता था.

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड से इन नेताओं को केंद्र या संगठन में मिल सकती है नई जिम्मेदारी, जानिए गुणा-भाग

वहीं, थाना राजपुर प्रभारी राजेश शाह ने बताया कि दोनों युवकों के पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई पूरी करने के बाद शवों को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.