रुद्रपुर: एक हफ्ते से गायब चल रहे सिडकुल कर्मचारी का शव पंतनगर थाना पुलिस ने नगला बाईपास टोल प्लाजा के पास जंगल से बरामद किया है. साथ ही कर्मचारी के हत्या के मामले एक युवक को भी दबोचा है. आरोपी युवक से पुलिस ने स्कूटी, मृतक का मोबाइल और धारदार हथियार बरामद किया है. बताया जा रहा है कि आरोपी ने युवक की गला रेत कर हत्या कर स्कूटी लूटी थी.
गौर हो कि बीती 28 नवंबर की शाम को ड्यूटी से घर लौट रहे नरेंद्र खाती निवासी बिंदुखत्ता अचानक गायब हो गया था. जिसका शव आज यानी 4 दिसंबर को पंतनगर थाना पुलिस ने नगला बाईपास एनएच 109 से 20 से 25 की मीटर दूरी पर जंगल से बरामद किया. इस मामले में पुलिस ने नरेंद्र की हत्या के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है. युवक का नाम सौरभ कुमार उर्फ गौरव है. जो उत्तर प्रदेश के रामपुर के ईश्वरपुर का रहने वाला है. आरोपी सौरभ ने मोबाइल और स्कूटी लूट कर 80 हजार रुपए के कर्ज से मुक्ति पाने के लिए नरेंद्र की गला रेत कर हत्या की थी.
एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि पंतनगर थाने में सिडकुल स्थित एक फैक्ट्री में कार्यरत नरेंद्र के परिजनों ने उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई थी. घटना के अवलोकन के लिए कई टीमों का गठन किया गया था. काफी तलाश के बाद भी नरेंद्र का कोई सुराग नहीं लग पाया था. ऐसे में पुलिस ने नरेंद्र के मोबाइल को सर्विलांस में लगाया था. कुछ दिन पहले आरोपी सौरभ ने नरेंद्र के मोबाइल पर दूसरा सिम डाल कर इस्तेमाल किया था. जिसके बाद पुलिस ने सौरभ कुमार उर्फ गौरव को गिरफ्तार किया.
दूसरे के कर्ज चुकाने के लिए बनाई थी लूट की योजना: वहीं, सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपी सौरभ ने बताया कि 28 नवंबर को वो भाई के साले से मिलने नगला आया हुआ था. भाई का साल नगला में टायर पंचर की दुकान चलाता है. वो भी रोजगार के लिए फल का ठेला लगाना चाहता था. करीब दो बजे वो रुद्रपुर की ओर पैदल जा रहा था. तभी टोल प्लाजा से पहले पुलिया के पास एक व्यक्ति (नरेंद्र) स्कूटी लेकर खड़ा था.
इस दौरान उसने किसी के और के 80 हजार रुपए के कर्ज को निपटाने के लिए लूट की योजना बनाई. जिसके बाद वो उसके पास पहुंचा और बहला फुसलाकर जंगल की ओर ले गया. जहां पर उसने नरेंद्र का चाकू से गला रेत दिया. आरोपी नरेंद्र का मोबाइल और स्कूटी लेकर भाग गया. आज आरोपी की निशानदेही पर नरेंद्र का शव और हत्या में इस्तेमाल चाकू बरामद कर आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है.
संबंधित खबर पढ़ें-