ETV Bharat / state

बसंत विहार थाना क्षेत्र में मिले 2 शव, जांच में जुटी पुलिस - महिला और पुरुष का मिला शव

2 dead bodies found in Dehradun बसंत विहार थाना क्षेत्र में दरू चौक के पास नहर में महिला और एक पुरुष का शव मिलने का मामला सामने आया है. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 26, 2023, 3:27 PM IST

Updated : Nov 26, 2023, 4:43 PM IST

देहरादून: थाना प्रेम नगर क्षेत्र अंतर्गत आने वाले बसंत विहार थाना क्षेत्र में दरू चौक के पास नहर में एक महिला और एक पुरुष का शव मिला है. जिससे इलाके में सनसनी फैली गई है. स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को घटना के संबंध में सूचना दी गई. वहीं, सूचना मिलने के बाद एसपी सिटी और पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची और दोनों शवों को 108 एंबुलेंस के जरिए अस्पताल भेजा, जहां मोर्चरी में शव को पोस्टमार्टम के लिए रखा गया है.

महिला और पुरुष का मिला शव: मिली जानकारी के अनुसार 40 वर्षीय संदीप मोहन धस्माना अंबीवाला निवासी हैं और वह फौज से रिटायर्ड हैं, जबकि 26 वर्षीय महिला हेमलता पितांबरपुर की रहने वाली है. संदीप मोहन धस्माना प्रतिदिन सुबह टहलने के लिए जाते थे और हेमलता घरों में काम करने के लिए जाती थी. दोनों की आपस में किसी भी प्रकार की जान-पहचान होने की जानकारी नहीं मिली है. मृतकों की चोटों के आधार पर प्रथम दृष्टया प्रतीत हो रहा है कि तेज गाड़ी से टकराकर गंभीर घायल होने से दोनों की मौत हुई है.

ये भी पढ़ें: हल्द्वानी में संदिग्ध परिस्थितियों में नहर में मिली युवक की लाश, पुलिस जांच में जुटी

पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का होगा खुलासा:एसपी सिटी सरिता डोभाल ने बताया कि दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का पता लगेगा. उन्होंने बताया कि मृतकों की चोटों के आधार पर प्रथम दृष्टया तेज गाड़ी से टकराकर गंभीर घायल होने से मौत होना प्रतीत हो रहा है. फिलहाल पुलिस द्वारा घटना के संबध में अग्रिम कार्रवाई जारी है.

ये भी पढ़ें: हल्द्वानी पार्थ हत्याकांड: मैगी के लिए कर दिया दोस्त का कत्ल, पुलिस ने हत्यारोपी को किया अरेस्ट

देहरादून: थाना प्रेम नगर क्षेत्र अंतर्गत आने वाले बसंत विहार थाना क्षेत्र में दरू चौक के पास नहर में एक महिला और एक पुरुष का शव मिला है. जिससे इलाके में सनसनी फैली गई है. स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को घटना के संबंध में सूचना दी गई. वहीं, सूचना मिलने के बाद एसपी सिटी और पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची और दोनों शवों को 108 एंबुलेंस के जरिए अस्पताल भेजा, जहां मोर्चरी में शव को पोस्टमार्टम के लिए रखा गया है.

महिला और पुरुष का मिला शव: मिली जानकारी के अनुसार 40 वर्षीय संदीप मोहन धस्माना अंबीवाला निवासी हैं और वह फौज से रिटायर्ड हैं, जबकि 26 वर्षीय महिला हेमलता पितांबरपुर की रहने वाली है. संदीप मोहन धस्माना प्रतिदिन सुबह टहलने के लिए जाते थे और हेमलता घरों में काम करने के लिए जाती थी. दोनों की आपस में किसी भी प्रकार की जान-पहचान होने की जानकारी नहीं मिली है. मृतकों की चोटों के आधार पर प्रथम दृष्टया प्रतीत हो रहा है कि तेज गाड़ी से टकराकर गंभीर घायल होने से दोनों की मौत हुई है.

ये भी पढ़ें: हल्द्वानी में संदिग्ध परिस्थितियों में नहर में मिली युवक की लाश, पुलिस जांच में जुटी

पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का होगा खुलासा:एसपी सिटी सरिता डोभाल ने बताया कि दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का पता लगेगा. उन्होंने बताया कि मृतकों की चोटों के आधार पर प्रथम दृष्टया तेज गाड़ी से टकराकर गंभीर घायल होने से मौत होना प्रतीत हो रहा है. फिलहाल पुलिस द्वारा घटना के संबध में अग्रिम कार्रवाई जारी है.

ये भी पढ़ें: हल्द्वानी पार्थ हत्याकांड: मैगी के लिए कर दिया दोस्त का कत्ल, पुलिस ने हत्यारोपी को किया अरेस्ट

Last Updated : Nov 26, 2023, 4:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.