देहरादूनः उत्तराखंड में भोजन माताओं के लिए राज्य सरकार ने बड़ा तोहफा दिया है. शासन ने भोजन माताओं को ड्रेस के लिए धनराशि देने की तैयारी की है और इसके लिए राज्य सरकार ने धनराशि स्वीकृत कर दी है. इसके लिए शासन ने 2 करोड़ 58 लाख रुपए की स्वीकृति दे दी है. बता दें कि राज्य में 25,810 भोजन माताएं हैं, जिनको राज्य सरकार ड्रेस के रूप में धनराशि देने जा रही है.
शासन से धनराशि स्वीकृत होने के बाद जल्द ही भोजन माताओं को इसका लाभ मिलने लगेगा. योजना के तहत सभी भोजन माताओं को डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के जरिए यह धनराशि उनके खातों में मुहैया कराई जाएगी.
यह भी पढ़ेंः मेडिकल टूरिज्म का हब बनेगा ऋषिकेश AIIMS, विदेशों से भी सस्ता होगा इलाज
शासन स्तर पर इसके लिए काफी लंबे समय से कसरत चल रही थी और अब इसे अंतिम रूप दे दिया गया है. उधर इसके बाद भोजन माताओं के मानदेय बढ़ाने पर काम शुरू किया गया है, जिसका भोजन माताओं को भी काफी लंबे समय से इंतजार है. हालांकि इसको लेकर फिलहाल मामला आपसी वार्ता तक ही पहुंच पाया है, लेकिन ड्रेस के रूप में फायदा मिलने के बाद अब मानदेय में बढ़ोतरी की उम्मीदें भी बढ़ गयी हैं.