विकासनगर: आउट क्षेत्र में सघन चेकिंग के दौरान विकासनगर पुलिस ने दो अभियुक्तों को तीन तमंचे, 315 बोर की तीन कारतूस व एक मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया है. बाजार चौकी प्रभारी अर्जुन सिंह गुसाईं के नेतृत्व वाली टीम ने इस कार्य को अंजाम दिया है.
दरअसल, विकासनगर क्षेत्राधिकारी प्रभारी निरीक्षक कोतवाली द्वारा चौकी प्रभारियों को आउट क्षेत्र में सघन चेकिंग के आदेश दिए गए हैं. चेकिंग के दौरान पुलिस टीम ने टाइम्स वर्ल्ड स्कूल के पास एक मोटरसाइकिल को रोका. बाइक चालक ने भागने का प्रयास किया. पुलिस टीम ने मोटरसाइकिल को पकड़कर गाड़ी के कागज दिखाने को कहा तो चालक कागज दिखाने में असमर्थ रहा.
दोनों व्यक्ति संदिग्ध प्रतीत होने पर पुलिस ने उनकी तलाशी ली. इस दौरान अभियुक्त हरिओम के कब्जे से दो तमंचे, दो कारतूस व अभियुक्त सौरभ के कब्जे से एक तमंचा व 315 बोर के कारतूस बरामद हुए. दोनों व्यक्तियों को अवैध तमंचा कारतूस रखने के जुर्म में गिरफ्तार किया गया है. बाजार चौकी प्रभारी अर्जुन सिंह गुसाईं ने बताया कि अभियुक्तों के खिलाफ आर्म्स एक्ट में अभियोग पंजीकृत किया गया है, जिन्हें न्यायालय में पेश किया जा रहा है.
ये भी पढ़ेंः रामनगर में किशोरी से दुष्कर्म, आरोपी की तलाश तेज
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि दोनों एक ही गांव सिलाना (बागपत, उत्तर प्रदेश) के रहने वाले हैं. अभियुक्त हरिओम विकासनगर में फाइनेंस का काम करता था. इसी दौरान उसने बागपत से सस्ते दामों में तमंचे खरीदकर बेचने की योजना बनाई. आरोपी तीन तमंचे और तीन कारतूस बेचने विकासनगर आ रहे थे तभी चेकिंग के दौरान तलाशी पर पुलिस के हत्थे चढ़ गए.
गिरफ्तार आरोपी -
1- हरिओम पुत्र वीरेंद्र निवासी ग्राम सैलाना थाना छपरौली जनपद बागपत उम्र 23 वर्ष.
2- सौरभ पुत्र रामपाल निवासी ग्राम सैलाना थाना छपरोली जनपद बागपत उत्तर प्रदेश उम्र 19 वर्ष.