देहरादून: थाना क्लेमेंटटाउन क्षेत्र के अंर्तगत आरटीओ चेक पोस्ट के सामने वाली गली में 19 वर्षीय लड़की ने आत्महत्या कर ली. परिजनों को जानकारी मिलने के बाद लड़की को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टर ने लड़की को मृत घोषित कर दिया. परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस को जांच पड़ताल में एक सुसाइड नोट मिला.
19 वर्षीय लड़की निवासी मोहब्बेवाला में आरटीओ चेक पोस्ट के सामने वाली गली में घर पर अकेली थी. उसके पिता काम से बाहर गए हुए थे. मां भी काम से दिल्ली गई थी. आज शाम को जब लड़की के पिता ने फोन किया तो उसने फोन नहीं उठाया. जब वो घर पर आये तो दरवाजा अंदर से बंद था. पिता ने खिड़की की जाली तोड़कर कुंडी खोली. अंदर देखा तो बेटी मृत पड़ी थी. आनन-फानन में परिजन लड़की को अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
पढ़ें- दैवीय आपदा से मुसीबत में 'धर्मनगरी', मनसा देवी की पहाड़ियों को ट्रीटमेंट की जरूरत, तभी बचेगा हरिद्वार
थाना क्लेमेंटटाउन प्रभारी शिशुपाल राणा ने बताया पुलिस को सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घटनास्थल की जांच पड़ताल की. मौके पर एक सुसाइड नोट मिला है. जिसमें मृतिका ने अपने माता-पिता से माफी मांगी है. उसने लिखा है- 'मैं काफी थक चुकी हूं, अब मैं जीना नहीं चाहती.' उन्होंने बताया कि शव का पंचायत नामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. साथ ही मामले की जांच की जा रही है.