ETV Bharat / state

होटलों में सिलेंडरों की कालाबाजारी, छापेमारी में 19 घरेलू गैस सिलेंडर जब्त - साहिया बाजार के चकराता मार्ग

विकासनगर के साहिया बाजार के चकराता मार्ग पर कई दिनों से होटलों और ढाबों में घरेलू गैस सिलेंडर के इस्तेमाल की सूचना मिल रही थी. जिसपर एसडीएम के नेतृत्व में सामूहिक छापेमारी अभियान चलाकर 19 घरेलू गैस सिलेंडर जब्त किए गए.

gas cylinders seized.
19 घरेलू गैस सिलेंडर जब्त.
author img

By

Published : Jan 21, 2020, 7:40 PM IST

विकासनगर: होटलों और ढाबों पर हो रहे घरेलू गैस सिलेंडर के इस्तेमाल की सूचना पर चकराता एसडीएम के नेतृत्व में सामूहिक छापेमारी अभियान चलाया गया. पूर्ति विभाग और तहसील प्रशासन ने साहिया बाजार से 19 घरेलू गैस सिलेंडर जब्त कर जुर्माना लगाया.

बता दें कि बीते कई दिनों से तहसील प्रशासन को साहिया बाजार में होटलों और ढाबों में घरेलू गैस सिलेंडर के उपयोग की सूचना मिल रही थी. वहीं एसडीएम चकराता अपूर्वा सिंह ने संज्ञान लेते हुए पूर्ति विभाग और तहसील प्रशासन के साथ मिलकर तीन टीमों का गठन किया. जिसमें साहिया बाजार के चकराता मार्ग और क्वानू मार्ग पर होटलों और ढाबों से 19 घरेलू गैस सिलेंडर जब्त किए गए. कार्रवाई से साहिया बाजार में स्थित होटलों और ढाबों में हड़कंप मच गया.

19 घरेलू गैस सिलेंडर जब्त.

यह भी पढ़ें: नामांकन दाखिल करने के लिए इंतजार कर रहे हैं केजरीवाल, कहा- मेरा टोकन नंबर 45वां

वहीं एसडीएम अपूर्वा सिंह ने बताया कि साहिया बाजार में कई होटलों और ढाबों पर घरेलू गैस इस्तेमाल होने की सूचना मिल रही थी. जिस पर पूर्ति विभाग और तहसील विभाग के साथ होमगार्डों को लेकर 3 टीमें बनाई गई. साथ ही छापेमारी अभियान चलाकर घरेलू गैस सिलेंडर जब्त कर प्रति सिलेंडर पर एक जहार रुपए का जुर्माना लगाया गया.

विकासनगर: होटलों और ढाबों पर हो रहे घरेलू गैस सिलेंडर के इस्तेमाल की सूचना पर चकराता एसडीएम के नेतृत्व में सामूहिक छापेमारी अभियान चलाया गया. पूर्ति विभाग और तहसील प्रशासन ने साहिया बाजार से 19 घरेलू गैस सिलेंडर जब्त कर जुर्माना लगाया.

बता दें कि बीते कई दिनों से तहसील प्रशासन को साहिया बाजार में होटलों और ढाबों में घरेलू गैस सिलेंडर के उपयोग की सूचना मिल रही थी. वहीं एसडीएम चकराता अपूर्वा सिंह ने संज्ञान लेते हुए पूर्ति विभाग और तहसील प्रशासन के साथ मिलकर तीन टीमों का गठन किया. जिसमें साहिया बाजार के चकराता मार्ग और क्वानू मार्ग पर होटलों और ढाबों से 19 घरेलू गैस सिलेंडर जब्त किए गए. कार्रवाई से साहिया बाजार में स्थित होटलों और ढाबों में हड़कंप मच गया.

19 घरेलू गैस सिलेंडर जब्त.

यह भी पढ़ें: नामांकन दाखिल करने के लिए इंतजार कर रहे हैं केजरीवाल, कहा- मेरा टोकन नंबर 45वां

वहीं एसडीएम अपूर्वा सिंह ने बताया कि साहिया बाजार में कई होटलों और ढाबों पर घरेलू गैस इस्तेमाल होने की सूचना मिल रही थी. जिस पर पूर्ति विभाग और तहसील विभाग के साथ होमगार्डों को लेकर 3 टीमें बनाई गई. साथ ही छापेमारी अभियान चलाकर घरेलू गैस सिलेंडर जब्त कर प्रति सिलेंडर पर एक जहार रुपए का जुर्माना लगाया गया.

Intro:विकासनगर_ चकराता एसडीएम के नेतृत्व में पूर्ति विभाग व तहसील प्रशासन ने साहिया बाजार में होटल ढाबों पर हो रहे घरेलू गैस सिलेंडर के इस्तेमाल की सूचना पर सामूहिक छापेमारी अभियान चलाकर 19 घरेलू गैस सिलेंडर किए जप्त ठोका जुर्माना


Body:बीते कई दिनों से तहसील प्रशासन को साहिया बाजार में होटल ढाबों पर घरेलू गैस सिलेंडर के उपयोग की सूचना मिल रही थी एसडीएम चकराता अपूर्वा सिंह ने इसका संज्ञान लेते हुए पूर्ति विभाग व तहसील प्रशासन का नेतृत्व कर तीन टीमों का गठन किया जिसमें साहिया बाजार के चकराता मार्ग वह क्वानू मार्ग पर होटल ढाबों मे छापेमारी कर 19 घरेलू गैस सिलेंडर जप्त किए छापेमारी की कार्रवाई से साहिया बाजार में स्थित होटल ढाबों में हड़कंप मच गया


Conclusion:एसडीएम अपूर्वा सिंह ने बताया साहिया बाजार में होटल ढाबों पर घरेलू गैस इस्तेमाल होने की कई दिनों से सूचना मिल रही थी जिस पर पूर्ति विभाग व तहसील विभाग के साथ होमगार्डों को लेकर 3 टीमें बनाई गई और छापेमारी अभियान चलाया गया जिसमें 19 घरेलू गैस सिलेंडर जप्त किए गए हैं प्रति सिलेंडर पर 1000 का जुर्माना लगाया गया

बाइट _अपूर्वा सिंह _एसडीएम चकराता
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.