विकासनगर: होटलों और ढाबों पर हो रहे घरेलू गैस सिलेंडर के इस्तेमाल की सूचना पर चकराता एसडीएम के नेतृत्व में सामूहिक छापेमारी अभियान चलाया गया. पूर्ति विभाग और तहसील प्रशासन ने साहिया बाजार से 19 घरेलू गैस सिलेंडर जब्त कर जुर्माना लगाया.
बता दें कि बीते कई दिनों से तहसील प्रशासन को साहिया बाजार में होटलों और ढाबों में घरेलू गैस सिलेंडर के उपयोग की सूचना मिल रही थी. वहीं एसडीएम चकराता अपूर्वा सिंह ने संज्ञान लेते हुए पूर्ति विभाग और तहसील प्रशासन के साथ मिलकर तीन टीमों का गठन किया. जिसमें साहिया बाजार के चकराता मार्ग और क्वानू मार्ग पर होटलों और ढाबों से 19 घरेलू गैस सिलेंडर जब्त किए गए. कार्रवाई से साहिया बाजार में स्थित होटलों और ढाबों में हड़कंप मच गया.
यह भी पढ़ें: नामांकन दाखिल करने के लिए इंतजार कर रहे हैं केजरीवाल, कहा- मेरा टोकन नंबर 45वां
वहीं एसडीएम अपूर्वा सिंह ने बताया कि साहिया बाजार में कई होटलों और ढाबों पर घरेलू गैस इस्तेमाल होने की सूचना मिल रही थी. जिस पर पूर्ति विभाग और तहसील विभाग के साथ होमगार्डों को लेकर 3 टीमें बनाई गई. साथ ही छापेमारी अभियान चलाकर घरेलू गैस सिलेंडर जब्त कर प्रति सिलेंडर पर एक जहार रुपए का जुर्माना लगाया गया.