ETV Bharat / state

उत्तराखंड के 188 छात्र यूक्रेन में फंसे, वीडियो जारी कर बोले- यहां से जल्दी निकालो

author img

By

Published : Feb 26, 2022, 4:49 PM IST

Updated : Feb 26, 2022, 5:10 PM IST

यूक्रेन में फंसे भारतीय नागरिकों को निकालने का काम भारत सरकार ने शुरू कर दिया है. रोमानिया के रास्ते से भारत वापसी का मिशन चलाया जा रहा है. इसी बीच जानकारी मिली है कि कोटद्वार के भी कई छात्र यूक्रेन में फंसे हैं. उत्तराखंड के कुल 188 छात्र यूक्रेन में फंसे हैं.

russia ukraine war
यूक्रेन रूस युद्ध

ऋषिकेश/कोटद्वार/काशीपुर/: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जानकारी दी है कि यूक्रेन में उत्तराखंड के 188 छात्र फंसे हैं. मुख्यमंत्री का दावा है कि लगातार अपने राज्य के छात्रों को सकुशल वापस वतन लाने के लिए भारत सरकार ही नहीं बल्कि विदेश मंत्रालय के साथ भी सामंजस्य बनाया हुआ है. सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से भी लगातार संपर्क कर छात्रों को सुरक्षित वापस लाने की दिशा में सरकार प्रयासरत है.

मुख्यमंत्री के अनुसार उत्तराखंड में नोडल और सहायक नोडल अधिकारियों की नियुक्ति भी कर दी गई है, जो उत्तराखंड के सभी जनपदों से यूक्रेन में फंसे छात्रों और नागरिकों का डाटा एकत्रित कर रहे हैं. फिलहाल, 188 छात्रों के यूक्रेन में फंसे होने की लिस्ट बन चुकी है. इसी बीच जानकारी मिल रही है कि कोटद्वार के कई छात्र और छात्राएं भी यूक्रेन के युवाना शहर में फंसे हैं. अभिभावकों से बात करने पर पता चला है कि सभी छात्र कुशलपूर्वक हॉस्टलों में हैं.

यूक्रेन में फंसे उत्तराखंड के स्टूडेंट.

कोटद्वार निवासी जयवीर सिंह की पुत्री शिवानी नेगी MBBS प्रथम वर्ष की छात्रा हैं, जो कि दिसंबर माह में ही यूक्रेन गई थीं. यूक्रेन के युवाना शहर के फ्रैंक कुस्क जगह पर सुरक्षित हैं. जयवीर सिंह ने बताया कि उनकी लगातार शिवानी से बात हो रही है. जल्द ही कुशलपूर्वक घर कोटद्वार आना चाहिए है. इसके साथ ही कोटद्वार के लालपानी के निवासी सुरेश असवाल के बेटे रजत असवाल भी यूक्रेन में फंसे हैं. पिता सुरेश असवाल ने बताया कि रजत यूक्रेन के मुलाना में MBBS का पंचम वर्ष का छात्र है.

russia ukraine war
यूक्रेन में फंसे उत्तराखंड निवासी.

कोटद्वार कलालघाटी निवासी आंचल नैथानी भी यूक्रेन में MBBS की छात्रा हैं. उनके पिता शोम दत्त नैथानी ने जानकारी दी कि आंचल से बात हुई जो की कुशलपूर्वक हैं. आंचल ने बताया कि कई छात्रों ने मिलकर बस हायर की है. जल्द ही बस में सवार होने जा रहे हैं, जिन्हें पश्चिमी यूक्रेन की दिशा में होकर चलने को कहा गया है.
पढ़ें- यूक्रेन से 240 छात्रों को पहुंचाया गया रोमानिया, पौड़ी की आकांक्षा ने बताया आंखों देखा हाल

कोटद्वार निवासी पायल पंवार भी यूक्रेन के युवानो में MBBS की पंचम वर्ष की छात्रा हैं. पिता किशन पंवार ने बताई की बिटिया पायल व बेटा अनुराग यूक्रेन के गारंटीड में बीटेक की पढ़ाई कर रहे हैं. दोनों बच्चों से फोन पर बात हो रही जो कि कुशलपूर्वक हैं और घर आने को कह रहे हैं. सचिदानंद कुकरेती ने बताया कि उनका बेटा आयुश कुकरेती यूक्रेन के युवानो में MBBS का तृतीय वर्ष का छात्र है.

russia ukraine war
यूक्रेन में फंसे उत्तराखंड निवासी.

काशीपुर के 4 छात्र समेत 5 लोग यूक्रेन में फंसे हैं. काशीपुर की 4 छात्राएं यूक्रेन में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही हैं. वहीं, यूक्रेन में काम करने के लिए काशीपुर से गए एक अन्य युवक की जानकारी ईटीवी भारत को मिली है. इस युवक का नाम अनवर अली पुत्र अकबर अली है, जोकि काशीपुर के खालिक कॉलोनी मंझरा लक्ष्मीपुर पट्टी का रहने वाला है. अनवर की बहन फिरदौस ने बताया कि दो दिन पहले बात हुई थी. उसके बाद से किसी भी तरह की कोई बात नहीं हो पाई है जिसकी वजह से सब लोग परेशान हैं.

ऋषिकेश/कोटद्वार/काशीपुर/: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जानकारी दी है कि यूक्रेन में उत्तराखंड के 188 छात्र फंसे हैं. मुख्यमंत्री का दावा है कि लगातार अपने राज्य के छात्रों को सकुशल वापस वतन लाने के लिए भारत सरकार ही नहीं बल्कि विदेश मंत्रालय के साथ भी सामंजस्य बनाया हुआ है. सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से भी लगातार संपर्क कर छात्रों को सुरक्षित वापस लाने की दिशा में सरकार प्रयासरत है.

मुख्यमंत्री के अनुसार उत्तराखंड में नोडल और सहायक नोडल अधिकारियों की नियुक्ति भी कर दी गई है, जो उत्तराखंड के सभी जनपदों से यूक्रेन में फंसे छात्रों और नागरिकों का डाटा एकत्रित कर रहे हैं. फिलहाल, 188 छात्रों के यूक्रेन में फंसे होने की लिस्ट बन चुकी है. इसी बीच जानकारी मिल रही है कि कोटद्वार के कई छात्र और छात्राएं भी यूक्रेन के युवाना शहर में फंसे हैं. अभिभावकों से बात करने पर पता चला है कि सभी छात्र कुशलपूर्वक हॉस्टलों में हैं.

यूक्रेन में फंसे उत्तराखंड के स्टूडेंट.

कोटद्वार निवासी जयवीर सिंह की पुत्री शिवानी नेगी MBBS प्रथम वर्ष की छात्रा हैं, जो कि दिसंबर माह में ही यूक्रेन गई थीं. यूक्रेन के युवाना शहर के फ्रैंक कुस्क जगह पर सुरक्षित हैं. जयवीर सिंह ने बताया कि उनकी लगातार शिवानी से बात हो रही है. जल्द ही कुशलपूर्वक घर कोटद्वार आना चाहिए है. इसके साथ ही कोटद्वार के लालपानी के निवासी सुरेश असवाल के बेटे रजत असवाल भी यूक्रेन में फंसे हैं. पिता सुरेश असवाल ने बताया कि रजत यूक्रेन के मुलाना में MBBS का पंचम वर्ष का छात्र है.

russia ukraine war
यूक्रेन में फंसे उत्तराखंड निवासी.

कोटद्वार कलालघाटी निवासी आंचल नैथानी भी यूक्रेन में MBBS की छात्रा हैं. उनके पिता शोम दत्त नैथानी ने जानकारी दी कि आंचल से बात हुई जो की कुशलपूर्वक हैं. आंचल ने बताया कि कई छात्रों ने मिलकर बस हायर की है. जल्द ही बस में सवार होने जा रहे हैं, जिन्हें पश्चिमी यूक्रेन की दिशा में होकर चलने को कहा गया है.
पढ़ें- यूक्रेन से 240 छात्रों को पहुंचाया गया रोमानिया, पौड़ी की आकांक्षा ने बताया आंखों देखा हाल

कोटद्वार निवासी पायल पंवार भी यूक्रेन के युवानो में MBBS की पंचम वर्ष की छात्रा हैं. पिता किशन पंवार ने बताई की बिटिया पायल व बेटा अनुराग यूक्रेन के गारंटीड में बीटेक की पढ़ाई कर रहे हैं. दोनों बच्चों से फोन पर बात हो रही जो कि कुशलपूर्वक हैं और घर आने को कह रहे हैं. सचिदानंद कुकरेती ने बताया कि उनका बेटा आयुश कुकरेती यूक्रेन के युवानो में MBBS का तृतीय वर्ष का छात्र है.

russia ukraine war
यूक्रेन में फंसे उत्तराखंड निवासी.

काशीपुर के 4 छात्र समेत 5 लोग यूक्रेन में फंसे हैं. काशीपुर की 4 छात्राएं यूक्रेन में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही हैं. वहीं, यूक्रेन में काम करने के लिए काशीपुर से गए एक अन्य युवक की जानकारी ईटीवी भारत को मिली है. इस युवक का नाम अनवर अली पुत्र अकबर अली है, जोकि काशीपुर के खालिक कॉलोनी मंझरा लक्ष्मीपुर पट्टी का रहने वाला है. अनवर की बहन फिरदौस ने बताया कि दो दिन पहले बात हुई थी. उसके बाद से किसी भी तरह की कोई बात नहीं हो पाई है जिसकी वजह से सब लोग परेशान हैं.

Last Updated : Feb 26, 2022, 5:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.