देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना की रफ्तार में काफी कमी आई है. रविवार 8 अगस्त को प्रदेश में कोरोना के 18 नए मरीज मिले हैं. वहीं, 46 मरीजों ने कोरोना को मात दी है. रविवार को भी प्रदेश में कोरोना से किसी की मौत नहीं हुई है. प्रदेश में एक्टिव केसों (जिनका इलाज चल रहा है) की संख्या भी घटकर 463 पर पहुंच गई है.
प्रदेश में अभीतक 3,42,392 कोरोना के मरीज मिले हैं. इसमें से 3,28,522 लोग स्वस्थ हुए हैं. वहीं, प्रदेश में अबतक 7,367 मरीजों ने कोरोना से दम तोड़ा है. प्रदेश में कोरोना रिकवरी रेट 95.95% है. वहीं सैंपल पॉजिटिविटी दर 0.11% है. हालांकि डेथ रेट 2.15% है.
कोरोना का आंकड़ा: प्रदेश में रविवार को देहरादून में 6, उधमसिंह नगर में 1, उत्तरकाशी में 1, पौड़ी में 1, हरिद्वार में 2, नैनीताल में 2, रुद्रप्रयाग में 2, अल्मोड़ा, चंपावत और टिहरी में एक-एक कोरोना के नए मरीज मिले हैं. वहीं, बागेश्वर, चमोली, और पिथौरागढ़ में आज कोई भी नया मरीज नहीं मिला है.
ये भी पढ़ेंः हरिद्वार कुंभ में फर्जी टेस्टिंग की जांच डेढ़ महीने बाद भी जारी, कार्रवाई कब?
जिलों में एक्टिव मरीजः सबसे ज्यादा देहरादून में 191 मरीज एक्टिव हैं. इसके अलावा उधमसिंह में 31, पिथौरागढ़ में 58, चमोली में 52, रुद्रप्रयाग में 32, नैनीताल में 6, चंपावत में 26, हरिद्वार में 10, पौड़ी गढ़वाल में 15, उत्तरकाशी में 18, अल्मोड़ा में 6, बागेश्वर में 13 और टिहरी में सबसे कम 5 मरीज एक्टिव हैं.
वैक्सीनेशन: प्रदेश में बीते 24 घंटे के अंदर 32,995 लोगों को वैक्सीन लगी है. वहीं अभीतक 45+ में 22,09,571 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज लग चुकी है. वहीं, 12,57,046 लोगों को दोनों डोज लग चुकी है. प्रदेश में 18+ के 1,09,440 लोगों को दोनों वैक्सीन लग चुकी है.