ETV Bharat / state

देहरादून SSP ने 17 थाना-चौकी प्रभारियों को किया इधर से उधर, शराबकांड में निलंबित शहर कोतवाल बहाल

दीपावली से पहले देहरादून जिले में थाना-चौकी प्रभारियों को इधर से उधर किया गया है. इसके अलावा पथरिया पीर शराबकांड में निलंबित शहर कोतवाल और चौकी प्रभारी को बहाल किया गया है.

SSP ने 17 थाना-चौकी प्रभारियों को किया इधर से उधर
author img

By

Published : Oct 23, 2019, 9:40 PM IST

देहरादून: दीपावली से पहले कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने की दृष्टिगत देहरादून जिले के थाना-चौकी प्रभारियों के तबादले किए गए हैं. वहीं पथरिया पीर शराब कांड मामले में निलंबित शहर कोतवाल शिशुपाल नेगी को क्लीन चिट देकर दोबारा से शहर कोतवाल बनाया गया है. इतना ही नहीं शराब कांड से संबंधित धारा चौकी इंचार्ज कुलवंत सिंह को भी क्लीन चिट देकर फिर धारा चौकी का चार्ज दे दिया है. ऐसा पहली बार देखने में आया है जब किसी बड़े मामले में निलंबित कोतवाल और चौकी प्रभारी को क्लीन चिट देकर दोबारा से उसी स्थान पर चार्ज देकर प्रभारी बनाया गया हो.


इसके अलावा देहरादून एसएसपी द्वारा 17 थाना-चौकी प्रभारियों को ट्रांसफर कर इधर से उधर किया गया है. निरीक्षक शीशपाल नेगी को पुलिस लाइन देहरादून से शहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है. उप निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह रौतेला को एसएसपी पीआरओ से थानाध्यक्ष प्रेम नगर बनाया गया. उप निरीक्षक नरेंद्र गहलावत को थानाध्यक्ष प्रेम नगर को पुलिस लाइन भेज गया. उप निरीक्षक बीएल भारती को थानाध्यक्ष त्यूणी से वरिष्ठ उप निरीक्षक थाना मसूरी भेजा गया है. उप निरीक्षक अनिरुद्ध कोठियाल को थाना त्यूणी से थाना अध्यक्ष त्यूणी बनाया गया है. उप निरीक्षक कुलदीप पंत को चौकी प्रभारी जाखन से थाना राजपुर से थाना पटेल नगर तैनात किया गया है. उप निरीक्षक संदीप रावत को थाना मसूरी से चौकी प्रभारी जाखन बनाया गया. वरिष्ठ उप निरीक्षक संजय मिश्रा को थाना रायपुर से कोतवाली देहरादून नगर तैनात किया गया है.

पढ़ेंः कोटद्वार: दीपावली पर खुशियों में न पड़े खलल, प्रशासन ने उठाया ये कदम, व्यापारी हुए नाराज

वहीं, उप निरीक्षक मनोहर सिंह रावत को थाना रायपुर से वरिष्ठ उप निरीक्षक थाना रायपुर बनाया गया है. उप निरीक्षक कोमल सिंह रावत को चौकी प्रभारी करनपुर से थाना प्रेमनगर में तैनात किया गया है. उप निरीक्षक दीपक रावत को थाना डालनवाला से चौकी प्रभारी करनपुर बनाया गया. उप निरीक्षक शमशेर अली को चौकी प्रभारी नालापानी से थाना डालनवाला में तैनात किया गया. उप निरीक्षक प्रदीप रावत को चौकी प्रभारी हाथीबड़कला से थाना डालनवाला से चौकी प्रभारी नालापानी बनाया गया. उप निरीक्षक ओमवीर सिंह को चौकी प्रभारी झाझरा से थाना प्रेमनगर से चौकी प्रभारी हाथीबड़कला तैनात किया गया. उप निरीक्षक डीपी काला को थाना पटेल नगर से चौकी प्रभारी झाझरा बनाया गया. शराब कांड में निलंबित हुए उप निरीक्षक कुलवंत सिंह को पुलिस लाइन से चौकी धारा चौकी वापस भेजकर इंचार्ज बनाया गया और उप निरीक्षक संदीप सिंह पंवार को शहर कोतवाली से थाना त्यूणी में तैनात किया गया है.

देहरादून: दीपावली से पहले कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने की दृष्टिगत देहरादून जिले के थाना-चौकी प्रभारियों के तबादले किए गए हैं. वहीं पथरिया पीर शराब कांड मामले में निलंबित शहर कोतवाल शिशुपाल नेगी को क्लीन चिट देकर दोबारा से शहर कोतवाल बनाया गया है. इतना ही नहीं शराब कांड से संबंधित धारा चौकी इंचार्ज कुलवंत सिंह को भी क्लीन चिट देकर फिर धारा चौकी का चार्ज दे दिया है. ऐसा पहली बार देखने में आया है जब किसी बड़े मामले में निलंबित कोतवाल और चौकी प्रभारी को क्लीन चिट देकर दोबारा से उसी स्थान पर चार्ज देकर प्रभारी बनाया गया हो.


इसके अलावा देहरादून एसएसपी द्वारा 17 थाना-चौकी प्रभारियों को ट्रांसफर कर इधर से उधर किया गया है. निरीक्षक शीशपाल नेगी को पुलिस लाइन देहरादून से शहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है. उप निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह रौतेला को एसएसपी पीआरओ से थानाध्यक्ष प्रेम नगर बनाया गया. उप निरीक्षक नरेंद्र गहलावत को थानाध्यक्ष प्रेम नगर को पुलिस लाइन भेज गया. उप निरीक्षक बीएल भारती को थानाध्यक्ष त्यूणी से वरिष्ठ उप निरीक्षक थाना मसूरी भेजा गया है. उप निरीक्षक अनिरुद्ध कोठियाल को थाना त्यूणी से थाना अध्यक्ष त्यूणी बनाया गया है. उप निरीक्षक कुलदीप पंत को चौकी प्रभारी जाखन से थाना राजपुर से थाना पटेल नगर तैनात किया गया है. उप निरीक्षक संदीप रावत को थाना मसूरी से चौकी प्रभारी जाखन बनाया गया. वरिष्ठ उप निरीक्षक संजय मिश्रा को थाना रायपुर से कोतवाली देहरादून नगर तैनात किया गया है.

पढ़ेंः कोटद्वार: दीपावली पर खुशियों में न पड़े खलल, प्रशासन ने उठाया ये कदम, व्यापारी हुए नाराज

वहीं, उप निरीक्षक मनोहर सिंह रावत को थाना रायपुर से वरिष्ठ उप निरीक्षक थाना रायपुर बनाया गया है. उप निरीक्षक कोमल सिंह रावत को चौकी प्रभारी करनपुर से थाना प्रेमनगर में तैनात किया गया है. उप निरीक्षक दीपक रावत को थाना डालनवाला से चौकी प्रभारी करनपुर बनाया गया. उप निरीक्षक शमशेर अली को चौकी प्रभारी नालापानी से थाना डालनवाला में तैनात किया गया. उप निरीक्षक प्रदीप रावत को चौकी प्रभारी हाथीबड़कला से थाना डालनवाला से चौकी प्रभारी नालापानी बनाया गया. उप निरीक्षक ओमवीर सिंह को चौकी प्रभारी झाझरा से थाना प्रेमनगर से चौकी प्रभारी हाथीबड़कला तैनात किया गया. उप निरीक्षक डीपी काला को थाना पटेल नगर से चौकी प्रभारी झाझरा बनाया गया. शराब कांड में निलंबित हुए उप निरीक्षक कुलवंत सिंह को पुलिस लाइन से चौकी धारा चौकी वापस भेजकर इंचार्ज बनाया गया और उप निरीक्षक संदीप सिंह पंवार को शहर कोतवाली से थाना त्यूणी में तैनात किया गया है.

Intro:summary-दिपावली से थाना-चौकी के तबादले,शराबकांड में निलंबित कोतवाल और चौकी प्रभारी बहाल होकर पहले की तरह चार्ज में. ऐतिहासिक फैसला किसी बड़े मामलें निलंबित प्रभारियों को क्लीन चिट देकर दुबारा वापस पहले वाले चार्ज में भेजा गया।


दीपावली से पहले कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने की दृष्टिगत देहरादून जिले के थाना-चौकी प्रभारियों की तबादले कर दिए गए हैं। वहीं पथरिया पीर शराब कांड मामले में निलंबित हुए शहर कोतवाल शिशुपाल नेगी को क्लीन चिट देकर दोबारा से शहर कोतवाल बनाया गया है। इतना ही नहीं शराब कांड के संबंधित धारा चौकी इंचार्ज कुलवंत सिंह को भी क्लीन चिट देकर धारा चौकी का फिर से इंचार्ज बनाया गया हैं । ऐसा पहली बार देखने को आया है जब किसी बड़े मामले में निलंबित कोतवाल और चौकी प्रभारी को क्लीन चिट देकर दोबारा से उसी स्थान पर चार्ज देखे प्रभारी बनाया गया हो।

देहरादून एसएसपी द्वारा 17 थाना चौकी प्रभारियों को ट्रांसफर कर इधर से उधर किया गया है।


Body:ट्रांसफर लिस्ट

निरीक्षक शीशपाल नेगी को पुलिस लाइन देहरादून से शहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बनाया गया।

उप निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह रौतेला PRO एसएसपी से थानाध्यक्ष प्रेम नगर बनाया गया।

उप निरीक्षक नरेंद्र गहलावत थानाध्यक्ष प्रेम नगर को पुलिस लाइन भेज गया।

उप निरीक्षक बीएल भारती थानाध्यक्ष थानाध्यक्ष त्यूणी से वरिष्ठ उप निरीक्षक थाना मसूरी भेजा गया।

उप निरीक्षक अनिरुद्ध कोठियाल थाना त्यूणी से थाना अध्यक्ष त्यूणी बनाया गया।

उप निरीक्षक कुलदीप पंत चौकी प्रभारी जाखन से थाना राजपुर से थाना पटेल नगर तैनात किए गए।

उप निरीक्षक संदीप रावत को थाना मसूरी से चौकी प्रभारी जाखंन बनाया गया।

वरिष्ठ उप निरीक्षक संजय मिश्रा को थाना रायपुर से कोतवाली देहरादून नगर तैनात किया गया

उप निरीक्षक मनोहर सिंह रावत को थाना रायपुर से वरिष्ठ उप निरीक्षक थाना रायपुर बनाया गया

उप निरीक्षक कोमल सिंह रावत को चौकी प्रभारी करनपुर से थाना प्रेमनगर में तैनात किया

उप निरीक्षक दीपक रावत को थाना डालनवाला से चौकी प्रभारी करनपुर बनाया गया।

उप निरीक्षक शमशेर अली को चौकी प्रभारी नालापानी से थाना डालनवाला में तैनात किया गया

उप निरीक्षक प्रदीप रावत को चौकी प्रभारी हाथीबड़कला से थाना डालनवाला से चौकी प्रभारी नालापानी बनाया गया।

उप निरीक्षक ओमवीर सिंह को चौकी प्रभारी झागरा से थाना प्रेमनगर से चौकी प्रभारी हाथीबड़कला तैनात किया गया।

उप निरीक्षक डीपी काला को थाना पटेल नगर से चौकी प्रभारी झाझरा बनाए गया।

शराब कांड में निलंबित हुए उप निरीक्षक कुलवंत सिंह को पुलिस लाइन से चौकी धारा चौकी वापस भेज इंचार्ज बनाया गया।

उप निरक्षक संदीप सिंह पंवार को सम्बन्ध कोतवाली नगर से थाना त्यूणी तैनात किया गया।








Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.