देहरादून: कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप की वजह से लॉकडाउन जारी है. परिवहन के साधनों का संचालन बंद होने के कारण लोग विभिन्न राज्यों में फंसे हुए हैं. हालांकि केंद्र सरकार ने लॉकडाउन में फंसे लोगों को घर वापसी की इजाजत दे दी है. इसी कड़ी में उत्तराखंड सरकार ने विभिन्न राज्यों में फंसे प्रवासी नागरिकों को वापस लाने की कवायद तेज कर दी है.
विभिन्न जनपदों में टिहरी के 49, पौड़ी के 46, उत्तरकाशी के 14, चमोली के 13, रुद्रप्रयाग के 7, हरिद्वार के 18 और कुमाऊं मंडल के 12 लोगों की वापसी हुई. उन्हें उनके घर के लिए रवाना किया गया. इसी क्रम में बाहरी राज्य उत्तर प्रदेश के 143, बिहार राज्य के पांच और जम्मू -कश्मीर के 24 लोगों को उनके गृह राज्य छोड़ने के लिए देहरादून से रवाना किया गया. कुल मिलाकर आज 159 लोगों को उत्तराखंड के विभिन्न जनपदों और 172 लोगों को बाहरी राज्यों में भिजवाया गया.
पढ़े: मुंबई में फंसे युवक ने CM त्रिवेंद्र से लगाई मदद की गुहार, कहा- नहीं मिल रहा खाना
अभी तक 11903 लोगों को देहरादून से उत्तराखंड के विभिन्न जनपदों को भेजा जा चुका है. साथ ही देहरादून से 966 लोगों को बाहरी राज्यों के लिए रवाना किया जा चुका है.