ETV Bharat / state

उत्तराखंड में शुक्रवार को मिले 13 कोरोना पॉजिटिव, 26 मरीज हुए ठीक - उत्तराखंड में कोविड के मरीजों की संख्या

उत्तराखंड में शुक्रवार को (26 नवंबर) को कोरोना के 13 नए संक्रमित मिले हैं. वहीं, 26 मरीजों ने कोरोना को मात दी है. साथ ही 24 घंटे में किसी की मौत नहीं हुई है.

उत्तराखंड में कोरोना केस
uttarakhand corona update
author img

By

Published : Nov 26, 2021, 6:50 PM IST

Updated : Nov 26, 2021, 7:13 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में शुक्रवार (26 नवंबर) को कोरोना के 13 नए मरीज (new corona patients) मिले हैं. जबकि, 26 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे गए हैं. वहीं, बीते 24 घंटे में कोरोना से किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई है. प्रदेश में इस समय एक्टिव (जिनका इलाज चल रहा) केसों की संख्या 144 है.

प्रदेश में अभी तक कोरोना के कुल 3,44,169 मामले सामने आ चुके हैं. इनमें से 3,30,458 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. रिकवरी रेट 96.02% है. प्रदेश में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 7,407 पहुंच गया है. ऐसे में डेथ रेट 2.15% है.

आज का आंकड़ा: शुक्रवार को देहरादून में कोरोना के सबसे ज्यादा 6 मरीज मिले हैं. जबकि, हरिद्वार, पिथौरागढ़ और उधम सिंह नगर में 2-2 कोरोना के नए मरीज मिले हैं. वहीं, उत्तरकाशी में एक मरीज मिला है. बाकी अन्य जिलों में पिछले 24 घंटों में कोरोना का एक भी नया मरीज नहीं मिला है.

बता दें कि 10 अक्टूबर को देहरादून के वन अनुसंधान संस्थान (Forest Research Institute) में 11 आईएफएस अधिकारी (Indian Forest Service Officer) कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. जिससे स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया था. इन अधिकारियों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद प्रशासन ने एफआरआई को माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है.

ये भी पढ़ेंः CORONA: देहरादून में दो इलाके कंटेनमेंट जोन घोषित, ये रहेंगी पाबंदियां

3 जिलों में एक्टिव केस जीरोः उत्तराखंड में बागेश्वर, चंपावत और रुद्रप्रयाग जिला कोरोना फ्री हो गया है. यहां एक भी एक्टिव केस नहीं है. इसके साथ ही राजधानी देहरादून में सबसे ज्यादा कोरोना एक्टिव केस 94 है. वहीं, देहरादून में दो माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं. जिसमें पहला कंटेनमेंट जोन इंदिरा गांधी नेशनल एकेडमी ओल्ड हॉस्टल एफआरआई में बनाया गया है. जबकि, दूसरा कंटेनमेंट जोन जी-2 बी-19 तिब्बतन कॉलोनी सहस्त्रधारा रोड, कुल्हान को घोषित किया गया है.

वैक्सीनेशन: प्रदेश में शुक्रवार को 52,334 लोगों का वैक्सीनेशन (vaccination) हुआ है. वहीं, 45+ वालों की बात करें तो उत्तराखंड में अभी तक कुल 20,79,755 लोग फुल वैक्सीनेट हो चुके हैं. इसके अलावा 18+ वालों में भी 25,18,636 लोगों को वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी हैं.

देहरादून: उत्तराखंड में शुक्रवार (26 नवंबर) को कोरोना के 13 नए मरीज (new corona patients) मिले हैं. जबकि, 26 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे गए हैं. वहीं, बीते 24 घंटे में कोरोना से किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई है. प्रदेश में इस समय एक्टिव (जिनका इलाज चल रहा) केसों की संख्या 144 है.

प्रदेश में अभी तक कोरोना के कुल 3,44,169 मामले सामने आ चुके हैं. इनमें से 3,30,458 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. रिकवरी रेट 96.02% है. प्रदेश में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 7,407 पहुंच गया है. ऐसे में डेथ रेट 2.15% है.

आज का आंकड़ा: शुक्रवार को देहरादून में कोरोना के सबसे ज्यादा 6 मरीज मिले हैं. जबकि, हरिद्वार, पिथौरागढ़ और उधम सिंह नगर में 2-2 कोरोना के नए मरीज मिले हैं. वहीं, उत्तरकाशी में एक मरीज मिला है. बाकी अन्य जिलों में पिछले 24 घंटों में कोरोना का एक भी नया मरीज नहीं मिला है.

बता दें कि 10 अक्टूबर को देहरादून के वन अनुसंधान संस्थान (Forest Research Institute) में 11 आईएफएस अधिकारी (Indian Forest Service Officer) कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. जिससे स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया था. इन अधिकारियों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद प्रशासन ने एफआरआई को माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है.

ये भी पढ़ेंः CORONA: देहरादून में दो इलाके कंटेनमेंट जोन घोषित, ये रहेंगी पाबंदियां

3 जिलों में एक्टिव केस जीरोः उत्तराखंड में बागेश्वर, चंपावत और रुद्रप्रयाग जिला कोरोना फ्री हो गया है. यहां एक भी एक्टिव केस नहीं है. इसके साथ ही राजधानी देहरादून में सबसे ज्यादा कोरोना एक्टिव केस 94 है. वहीं, देहरादून में दो माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं. जिसमें पहला कंटेनमेंट जोन इंदिरा गांधी नेशनल एकेडमी ओल्ड हॉस्टल एफआरआई में बनाया गया है. जबकि, दूसरा कंटेनमेंट जोन जी-2 बी-19 तिब्बतन कॉलोनी सहस्त्रधारा रोड, कुल्हान को घोषित किया गया है.

वैक्सीनेशन: प्रदेश में शुक्रवार को 52,334 लोगों का वैक्सीनेशन (vaccination) हुआ है. वहीं, 45+ वालों की बात करें तो उत्तराखंड में अभी तक कुल 20,79,755 लोग फुल वैक्सीनेट हो चुके हैं. इसके अलावा 18+ वालों में भी 25,18,636 लोगों को वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी हैं.

Last Updated : Nov 26, 2021, 7:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.